Posts

ब्रेकिंग::--👉👉प्राचीन धार्मिक मंदिर अचलेश्वर धाम की दीवार गिरने से जनता में रोष, नगर निगम की लापरवाही से गिरी दीवार ::--पढ़ें यूरी खबर

Image
अचलेश्वर धाम की दीवार गिरने से जनता में रोष, प्राचीन धार्मिक धरोहर को खोकर नही चाहिए स्मार्ट सिटी अलीगढ़ - भुवनेश आधुनिक अलीगढ़ 20 मई 2021  अचल सरोवर और अचलेश्वर धाम का अलीगढ़ शहर में बहुत ही धार्मिक व पौराणिक महत्व है । स्मार्ट सिटी अलीगढ़ के नाम पर नगर निगम  अधिकारी भक्तों की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं । अचल सरोवर के सौंदर्यीकरण के नाम पर इस पौराणिक अचल सरोवर की दुर्गति हो रही है । रात्रि की वारिश के कारण प्रसिद्ध अचलेश्वर महादेव मंदिर की दीवार गिरने के कारण सभी धर्मप्रेमी जनता नगर निगम के अधिकारियों से बेहद नाराज है ।  अचलेश्वर महादेव मंदिर की दीवार गिरने पर रोष व्यक्त करते हुए संस्कार भारती के जिला संयोजक भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने कहा है कि नगरनिगम अधिकारी धर्मप्रेमी जनता की भावनाओं से खेल रहे हैं । अचल ताल के चारों ओर के धर्म स्थलों को बिना संरक्षित किये लगातार मिट्टी निकाली जा रही है । कछुआगति  से सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है । जनता को यह भी नही मालूम कि अधिकारियों की क्या कार्ययोजना है । सौंदर्यीकरण के नाम पर पिछले डेढ़ वर्षों से लोहे की दीवार लगाकर सम्पूर्ण अलीगढ़ को जाम की परिस्थ

::--👉👉कोविड-19 महामारी के बीच अनाथ अथवा निराश्रित हुए बच्चे राज्य की संपत्ति, सभी जनपदों में उपलब्ध सभी वेंटिलेटर्स व आक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर क्रियाशील अवस्था में रहने चाहिए::===योगी आदित्यनाथ

Image
*कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-09 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश* - सतत प्रयासों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीव्रता, मंद हो रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर अब 91.4 प्रतिशत हो गई है। विगत 24 घंटो में राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 7,336 मामले आए  हैं। यह संख्या 24 अप्रैल को आए 38055 मामलों से लगभग 30 हजार कम है। पिछले 24 घंटों में 19,669 संक्रमित व्यक्ति उपचार के बाद डिस्चार्ज हुए हैं। वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 1,23,579 है, जो 30 अप्रैल, 2021 की अधिकतम एक्टिव मामलों की संख्या 3,10,783 से 1.87 लाख कम है। इस प्रकार 30 अप्रैल के सापेक्ष वर्तमान में अधिकतम एक्टिव मामलों की संख्या में 69 फीसदी की कमी आई है। - प्रदेशवासियों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश में ओवरऑल कोविड पॉजिटिविटी रेट 3.6 फीसदी है। जबकि बीते 24 घंटों में यह दर 2.45 फीसदी रही है। प्रदेश की विशाल जनसंख्या और महामारी की स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश की यह स्थिति संतोषप्रद है। - एग्रेसिव टे

:माँ को समर्पित:--👉👉*सन्तानों को आत्म निर्भर बनाने में सिर्फ मां की ही तपस्या फलीभूत होती है *::==डॉ. जितेंद्र सिंह आर्य

Image
माँ को समर्पित डॉ0 जितेन्द्र सिंह आर्य (शिक्षाविद) वर्मा नगर,आगरा रोड एटा(उ0प्र0) आत्मकथा  👉👉 मेरा 45 वर्षों का अनुभव है कि जिनके पिता कितने भी ईश्वरीय साधक या तपस्वी रहे हों,उनकी तपस्या से सिर्फ़ उनको ही व्यक्तिगत लाभ हुआ है या आनन्द की प्राप्ति हुई है किन्तु इसके विपरीत यदि माँ में यदि ईश्वरीय साधना एवं तपस्या का गुण है तो इसका लाभ उसकी सन्तानों के सुखी जीवन को देखकर आप निष्कर्ष तक पहुंच सकते हो।सर्वप्रथम मैं अपनी ननिहाल हिम्मतपुर काकामई (बादामपुर) एटा से अपने अनुभव प्रारम्भ कर रहा हूँ। वहाँ मेरी नानी जवानी में विधवा हो गईं, उसके बाद थोड़ी सी अचल संपत्ति से मेहनत करके नित्य ईश्वरीय साधना करते हुए 6 बच्चों की परिवरिश की।उनके दोनों बेटे सरकारी नौकरी में पहुँचकर पुलिस अधिकारी बनकर सेवानिवृत्त हुए। तपस्विनी मां में छल-कपट नहीं होता है जबकि बाप के तपस्वी होने पर भी छल-कपट विद्यमान रहते हैं।इसलिए उस तपस्या का फल उसे सिर्फ व्यक्तिगत भोग व सुख के लिए मिल पाता है किन्तु पूरा परिवार  दुःखी का दुःखी रहता है।उसके बाद मेरी बड़ी बहन मुन्नी( सत्यप्रभा) नगला महारी(हाथरस) में उनकी पूज्य स्व0 सासुजी तप

:ब्रेकिंग:--👉👉मुख्यमंत्री ने पत्रकार बंधुओं को लगाई जा रही वैक्सीन की जानकारी ली, हाईकोर्ट के वैक्सीनेशन सेंटर का भी किया निरीक्षण, कोविड प्रबंधन टीम को दिशा-निर्देश दिये::==पढें विस्तार से खबर -

Image
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी अचानक पहुंचे सूचना निदेशालय लखनऊ, पत्रकार बंधुओं को लगाए जा रहे टीकाकरण की जानकारी ली, व्यवस्था का जायजा लिया... साथ में अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, निदेशक शिशिर, डीएम लखनऊ समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे   योगी ने हाईकोर्ट के वैक्सीनेशन सेंटर का भी किया निरीक्षण-हाईकोर्ट को मिलेगा कोविड हॉस्पिटल-CM ने हाईकोर्ट में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर का सीनियर जस्टिस ऋतुराज अवस्थी,AAG विनोद शाही,ACS सूचना नवनीत सहगल,CP DK ठाकुर , DM अभिषेक प्रकाश के साथ किया निरीक्षण !! CM योगी को AAG विनोद शाही ने खाली पड़ी हाईकोर्ट डिस्पेंसरी को कोविड हॉस्पिटल बनाने का सुझाव दिया ,CM योगी ने सहमति जताते हुये शासन को प्रस्ताव भेजने को कहा,जस्टिस ऋतुराज अवस्थी ने आज ही प्रस्ताव भेजने हेतु मातहतों को आदेशित किया !! - सतत प्रयासों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीव्रता, मंद हो रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर अब 90.6 प्रतिशत हो गई है। विगत 24 घंटो में राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 8,727 मामले आए  हैं। यह संख्या 24 अप्रैल को आए 38055 मामलों से लगभग 29 हजार कम है। पिछले 24 घं

:ब्रेकिंग:--👉👉देश पहले ही कोरोना महामारी से जूझ रहा है अब ब्लैक फंगस नामक बीमारी भी इंसानों को अपने आगोश में लेने लगी है जल्द इस पर काबू पाना जरूरी::==रॉयल फैमिली

Image
ब्लैक फंगस जैसी खतरनाक बीमारी से कैसे बचा जाए ? आजकल हर तरफ ब्लैक फंगस नामक बीमारी की चर्चा तेज़ी से चल रही है : नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट लखनऊ : ब्लैक फंगस जिसे कि म्यूकर माइकोसिस कहा जाता है, इस बीमारी के लक्षणों में नाक जाम होना, आंखों और गालों पर सूजन या पूरा चेहरा फूल जाना भी शामिल हैं ।   म्यूकर माइकोसिस के रोगियों की संख्या धीरे धीरे बढ़ रही है। सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के रहने वाले नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने कहा की कोरोना काल में यह बीमारी न जाने कहां से आ गईं है और अपने पांव तेज़ी से फैला रही है।  समय रहते इसपर काबू न पाया गया तो यह एक विस्फोटक रूप ले सकती  है। भारत सरकार और प्रदेश की सरकार से निवेदन है कि वो इस खतरनाक बीमारी से जनता को निजात दिलाने के लिए जल्द से जल्द उचित कदम उठाए !

:ब्रेकिंग:--👉👉माह जून, 2021 से पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क तीन माह तक खाद्यान्न वितरण का निर्णय लिया गया, इस सम्बन्ध में समय से सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं::==मुख्यमंत्री

Image
ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ के लक्ष्य के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों के आशाजनक नतीजे मिल रहे हैं: मुख्यमंत्री कोविड से बचाव व उपचार की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश30 अप्रैल के सापेक्ष वर्तमान में अधिकतम एक्टिव मामलों की संख्या में 52 प्रतिशत की कमी आयी अब तक प्रदेश में लगभग 4.5 करोड़ कोरोना टेस्ट किये गये होम आइसोलेशन के मरीजों को प्रत्येक दशा में 24 घण्टे के अन्दर मेडिकल किट उपलब्ध करायी जाए प्रत्येक जनपद में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाया जासामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवश्यक मैनपावर की तैनाती कर ली जाए, इन स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार आयुष के डाॅक्टरों को भी तैनात किया जाएग्रामीण इलाकों में सी0एच0सी0 चिन्हित करते हुए प्रत्येक में 10 से 15 बेड पर ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर की व्यवस्था की जाए जिला चिकित्सालय तथा जिला महिला चिकित्सालयों के बाद घनी आबादी वाले क्षेत्रों के सी0एच0सी0 में ऑक्सीजन प्लाण्ट लगाये जाएंप्रदेश के सभी जनपदों में ब्लैक फंगस

ब्रेकिंग::-👉👉करोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी को रोकने के लिए गांव में भी पल्स पोलियों की तरह जागरूकता अभियान की जरूरत::==एडवोकेट मासूम रज़ा

Image
करोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी को रोकने के लिए गांव में भी जागरूकता अभियान पल्स पोलियों की तरह चलाया जाना अति आव्यशक है : नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट  ::लखनऊ :👉👉ब्रेकिंग :: करोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी को रोकने के लिए गांव में भी जागरूकता अभियान पल्स पोलियों की तरह चलाया जाना अति आव्यशक है। यह बातें सल्तनत मंज़िल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने कही।   उन्होंने आगे कहा की देखा गया हैं कि शहर ही नहीं बल्कि गांव में भी लोग करोना के लक्षण बुखार, सर्दी जुकाम बदन  व सर में दर्द से बेहद परेशान हैं और चूंकी गांव में सुविधा न होने के कारण इस बीमारी की पहचान नही हो पा रही है ।   हमें यह बात अच्छी तरह जान लेनी चाहिए की इंसानों की जान कितनी कीमती है। इसलिए स्वास्थ विभाग डॉक्टरों की टीम के साथ पल्स पोलियो आभियान की तरह घर घर जाकर लोगों के घरों पर दस्तक दे, और लोगों के करोना की जांच करें l उन्हें जरूरी दवाएं दें, साथ ही साथ उन्हें सरकारी दिशा निर्देशों, जैसे मास्क पहनना, शारीरिक दूरी बनाए रखना, और हाथों की सफ़ाई का खयाल रखना, भीड़ भाड़ वाली जग