Posts

खास खबर 👉👉दिल्ली के प्रसिद्ध सूफी संत हजरत निजामुद्दीन औलिया के शिष्य अमीर खुसरो का उर्स पटियाली कासगंज मे सुरु::==देखे विस्तार से

Image
  मध्य एशिया की लाचन जाति के तुर्क सैफुद्दीन के पुत्र अमीर खुसरो का जन्म सन् 1253 ईस्वी (६५२ हि.) में एटा उत्तर प्रदेश के पटियाली नामक कस्बे में हुआ था। . .. सात वर्ष की अवस्था में खुसरो के पिता का देहान्त हो गया। किशोरावस्था में उन्होंने कविता लिखना प्रारम्भ किया और २० वर्ष के होते होते वे कवि के रूप में प्रसिद्ध हो गए।आज उनका उर्स है :  लखनऊ : अमीर खुसरो जिनका पूरा नाम अबुल हसन  यमीनुद्दीन अमीर खुसरो था l  खुसरो तेहरवी व चौदहवी सदी के प्रमुख शायर, लेखक, गायक, संगीतकार, सूफी संत हिंदी खड़ी बोली के पहले  कवि के रूप में देश व दुनिया में जाने जाते हैं।   सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के रॉयल फेमिली के नवाबजादा सय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने कहा की एटा, कासगंज और पटियाली को  पहचान देश वा दुनिया से अमीर खुसरो ने कराई। खुसरो का जन्म 27 दिसंबर 1253  में पटियाली में हुआ था।   हिंदी वा फारसी में एक साथ लिखने वाले भारत के ऐसे पहले कवि के रूप में इनकी पहचान है। बहुत ही कम उमर में वो  दिल्ली के प्रसिद्ध  सूफी संत  हजरत निजामुद्दीन  औलिया के शिष्य बने थें और वो 16 व 17 साल की उम्र

खास खबर::--👉👉मुख्यमंत्री ने निःशुल्क कोविड टीकाकरण महाअभियान का शुभारम्भ किय::==पढें विस्तार से खबर

Image
महाअभियान के अन्तर्गत आज से प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का कोविड वैक्सीनेशन प्रारम्भ हो गया प्रत्येक जनपद में 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों  के टीकाकरण के लिए अभिभावक स्पेशल बूथ स्थापित किये गये45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का भी टीकाकरण किया जा रहा प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में देश के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा कवर देने के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम  विगत 16 जनवरी से युद्ध स्तर पर चल रहा: मुख्यमंत्रीप्रदेश मंे जून माह में 90 लाख से 01 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य18 से 44 वर्ष की उम्र के सभी युवाओं को वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए पूरे प्रदेश मेें 2,100 से अधिक बूथ स्थापित किये गये, 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए 3,000 से अधिक बूथ पूरे प्रदेश में संचालित हो रहे प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 200 से अधिक अभिभावक स्पेशल बूथ’ स्थापित किये गये आगामी 15 जून के बाद स्ट्रीट वेण्डर, दूध-सब्जी बेचने वाले या जिनका आम जनमानस से सीधा सम्बन्ध और संवाद होता है, उन सभी लोगों को भी स्पेशल बूथ के माध्यम से वैक्सीनेट करने की तैयारी की जा र

योगी जी की केबिनेट के महत्त्व निर्णय 👉👉ब्रेकिंग ::--निर्वाचन कर्मियों की कोविड-19 की वजह से होने वाले संक्रमण व इसके फलस्वरूप होने वाली मृत्यु उपरांत सरकार से मिलने वालीअनुग्रह धनराशि को दोगुना किया गया::==पढ़े विस्तार से

Image
मंत्रिपरिषद द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में चुनाव ड्यूटी में तैनात किए जाने वाले कर्मियों को अनुग्रह धनराशि (Ex-gratia) का भुगतान किए जाने के सम्बन्ध में निर्णय राज्य निर्वाचन आयोग की संस्तुति के आधार पर शासन द्वाराकोविड-19 से मृत्यु की दशा में अनु ग्रह धनराशि को 15 लाख रु0 सेबढ़ाकर 30 लाख रु0 किए जाने सम्बन्धी प्रस्ताव मंजूर निर्वाचन ड्यूटी की तिथि से 30 दिन के अन्दर कोविड-19 से मृत्यु की दशा में अनुग्रह धनराशि का भुगतान किया जाएगा लखनऊ: 31 मई, 2021 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में आज मंत्रिपरिषद द्वारा पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में चुनाव ड्यूटी में तैनात किए जाने वाले कर्मियों को अनुग्रह धनराशि (Ex-gratia) का भुगतान किए जाने के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया है। सामान्य पंचायत निर्वाचन-2021 में लगे कार्मिकों को निर्वाचन ड्यूटी पर मृत्यु व घायल होने की स्थिति में अनुग्रह धनराशि शासन के आदेश संख्या-785/33-3-2021-587/2021 दिनांक 06 अप्रैल, 2021 द्वारा निर्गत की गई है। शासन के आदेश संख्या-867/33-3-2021-587/2021 दिनांक 04 मई, 2021 द्वारा कोव

खास खबर ::--👉👉आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस हे स्मोकिंग की लत को छोड़े हर कश में हे मौत, प्लीज...नो स्मोकिंग :==इंजिनियर हया फातिमा,

Image
आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस विशेष👉👉 धूम्रपान न करने वाले लोग यह सोचकर संतोष कर सकते हैं कि वह भारत में तंबाकू का सेवन करने वाले करोड़ों लोगों में शामिल नहीं हैं, उन्हें यह बात भी तसल्ली दे सकती हैं कि वह धूम्रपान करने वालों के आसपास नहीं बैठते इसलिए परोक्ष रूप से धुएं के संपर्क में आकर हर साल जान गंवाने वाले लाखों पैसिव स्मोकर्स में भी शुमार नहीं हैं, लेकिन उन्हें यह बात परेशान कर सकती है कि वह थर्ड हैंड स्मोकिंग के खतरे में हो सकते हैं क्योंकि सिगरेट पीने के घंटों बाद भी वातावरण और सिगरेट के अवशेषों में 250 से ज्यादा घातक रसायन होते हैं. आम तौर पर सिगरेट पीने वाले और धुएं के सीधे संपर्क में आने वाले लोगों को धूम्रपान के दुष्प्रभाव का सामना करने वालों की श्रेणी में रखा जाता है, लेकिन अब नुकसान का यह दायरा बढ़ गया है. इसमें एक तीसरी कड़ी जुड़ गई है और यह तीसरी श्रेणी है, थर्ड हैंड स्मोकर्स’ की. थर्ड हैंड स्मोकिंग दरअसल सिगरेट के अवशेष हैं, जैसे बची राख, सिगरेट बट, और जिस जगह तंबाकू सेवन किया गया है, वहां के वातावरण में उपस्थित धुंए के रसायन. बंद कार, घर, आफिस का कमरा और वहां मौजूद फर्न

ब्रेकिंग कोविड-19 मरीज़ों के लिए राहत भरी खबर :--👉👉*मोनोक्लोनल एंटीबाडी ट्रीटमेंट देने वाला मेदांता लखनऊ उत्तर प्रदेश का पहला हॉस्पिटल बना।*::==एक बार जरूर पढ़ें

Image
    कोविड-19 की मोनोक्लोनल एंटीबाडी ट्रीटमेंट लखनऊ के निवासी (नाम गुप्त) को आज सुबह दिया गया। डॉ रुचिता शर्मा ने लखनऊ निवासी मरीज को पहला कोविड ड्रग कॉकटेल ट्रीटमेंट दिया। मोनोक्लोनल एंटोबोडी ट्रीटमेंट लेने के बाद मरीज स्वस्थ है।  Regeneron नामक दवाई कोविड-19 मरीजों के लिए इक तरह की राम बाण दवाई साबित हुई है ,जिसके लगने के बाद मरीज़ के सिम्पटम और वायरल लोड में अच्छी कमी देकने को मिली है। Roche कंपनी की ये दवाई castrivimab और Imdevimab का कॉम्बिनेशन है।  यह दवाई कंवलसेन्ट प्लाज्मा थेरेपी से डिफरेंट है ,शोध से पता चला है की इस दवाई के प्रयोग से ८० % लोगों को हॉस्पिटल में कम दिन रहना पड़ा और deathrate भी कम हुआ इसके आलावा सिम्पटम्स में कमी देकने को मिली है ऐसा डॉ राकेश कपूर -मेडिकल डायरेक्टर मेदांता लखनऊ ने बताया।  मेदांता लखनऊ में मोनोक्लोनल एंटीबाडी का पैकेज उपलब्ध है ,अधिक जानकारी के लिए मेदांता लखनऊ के मेडिसिन डिपार्टमेंट से संपर्क करा जा सकता है।  *मेदांता लखनऊ में अब सभी OPD और सर्जरी विभाग सुचारु रूप से कोविद प्रोटोकॉल्स को फॉलो करते हुए शुरू हो गए है।* *मेडिकल डायरेक्टर* मेदांता

ब्रेकिंग👉👉कासगंज के अमांपुर से भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह का निधन::==देखे विस्तार से

Image
      एटा 👉👉: यूपी के कासगंज की अमापुर विधानसभा से वर्तमान बीजेपी विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह लोधी का हृदय गति रुकने से निधन। एटा जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुचने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित। एटा के सीएमओ उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि विधायक देवेंद्र प्रताप लोधी को अपने घर अमापुर में ही  कुर्सी पर बैठे बैठे हार्ट अटैक हुआ। सीएमओ ने बताया कि मृत विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह का मौत के बाद कराया गया कोरोना टेस्ट निगेटिव निकला है। --- कासगंज के अमापुर विधायक श्री देवेंद्र प्रताप सिंह के अचानक हृदयगति रूकने से हुए निधन पर माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी ने गहरा दुख व्यक्त किया है।   मुख्यमंत्री जी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करपुण्यात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की है   उत्तर प्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित जी जनपद कासगंज के अमांपुर  भाजपा विधायक श्री देवेंद्र सिंह जी के हृदय गति रुकने से निधन संदेश का जानकर दु:खी हैं । विधानसभा अध्यक्ष ने कहा  है कि समाज सेवा के लिए सदैव समर्पित रहने वाले श्री सिंह

:ब्रेकिंग मध्य प्रदेश :--👉👉राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने पर मोर्चा ने जताया आभार::==पढें विस्तार से खबर

Image
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने पर मोर्चा ने जताया आभार। आयोग में दो महिला सदस्यों के  नियुक्ति का भी हो प्रावधान : कुशवाहा । भोपाल, पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्यप्रदेश द्वारा लगातार राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में एक अध्यक्ष,तीन उपाध्यक्ष एवं पांच सदस्यों के मनोनयन का विधान प्रावधानित कराने तथा आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने की मांग की जाती रही है।   शासन ने मोर्चे के मांग पर विचार करते हुए आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान करते हुए आयोग में एक अध्यक्ष एक उपाध्यक्ष तथा 5 सदस्यों के मनोनयन का आदेश जारी कर अन्य पिछड़ा वर्ग समाज को राहत दी है पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्यप्रदेश के प्रदेश महासचिव राम विश्वास कुशवाहा ने प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह जी चौहान एवं पिछड़ा वर्ग विभाग के मंत्री माननीय श्री राम खेलावन पटेल जी के प्रति आभार व्यक्त किया है।   श्री कुशवाहा ने शासन से अपील की है कि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग मे नए प्रावधानों के अनुसार  आयोग गठित  किया जाए तथा आयोग में महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व देते हुए कम से कम 2 महिला सदस्यों को आयोग