ब्रेकिंग::--👉👉राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने गुरु पूर्णिमा पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दीं::===पढें विस्तार से खबर
राज्यपाल ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत गुरु पूर्णिमा का पर्व कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाये जाने की अपील कीयह पर्व हमें सत्मार्ग पर ले जाने वाले महापुरुषों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता अर्पित करने की प्रेरणा देता है शास्त्रों के अनुसार गुरु पूर्णिमा पर महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था, इसलिए गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जनता से गुरु पूर्णिमा का पर्व कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करते हुए ही मनाये जाने की अपील की लखनऊ: 23 जुलाई, 2021 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने गुरु पूर्णिमा पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। आज यहां जारी एक शुभकामना सन्देश में राज्यपाल जी ने कहा कि सनातन संस्कृति में गुरु पूर्णिमा व गुरु-पूजन का पर्व विशेष महत्व है। ज्ञान प्राप्ति के लिए गुरु-शिष्य की परम्परा अति प्राचीन है। गुरु के आशीर्वाद से ही ज्ञान के साथ साथ सभी सिद्धियां प्राप्त की जा सकती हैं। राज्यपाल जी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु का सर्वोच्च स्थान है। वह साक्षात महेश्वर है।