Posts

ब्रेकिंग::--👉👉राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने गुरु पूर्णिमा पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दीं::===पढें विस्तार से खबर

Image
राज्यपाल ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत  गुरु पूर्णिमा का पर्व कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए  मनाये जाने की अपील कीयह पर्व हमें सत्मार्ग पर ले जाने वाले महापुरुषों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता अर्पित करने की प्रेरणा देता है शास्त्रों के अनुसार गुरु पूर्णिमा पर महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था, इसलिए गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जनता से गुरु पूर्णिमा का पर्व कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करते हुए ही मनाये जाने की अपील की लखनऊ: 23 जुलाई, 2021     उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने गुरु पूर्णिमा पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।     आज यहां जारी एक शुभकामना सन्देश में राज्यपाल जी ने कहा कि सनातन संस्कृति में गुरु पूर्णिमा  व गुरु-पूजन का पर्व  विशेष महत्व है।  ज्ञान प्राप्ति के लिए गुरु-शिष्य की  परम्परा अति प्राचीन है।  गुरु के आशीर्वाद से ही ज्ञान के साथ साथ सभी सिद्धियां प्राप्त की जा सकती हैं।        राज्यपाल जी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु का सर्वोच्च स्थान  है। वह साक्षात महेश्वर है।

:ब्रेकिंग:--👉👉राज्यपाल से मिले जैव चिकित्सा अनुसंधान के निदेशक, ईद-उल-अजहा पर राज्यपाल की बधाई::==पढें विस्तार से

Image
लखनऊ: 20 जुलाई, 2021 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से आज राजभवन में जैव चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र, लखनऊ के निदेशक डॉ0 आलोक धावन ने शिष्टाचार भेंट की और संस्थान द्वारा किये जा रहे नवीनतम शोध कार्यों से संबंधित एक विवरणिका दी।  राज्यपाल जी ने अनुसंधान केन्द्र द्वारा टी0बी0, लिवर तथा हड्डियों की जांच के साथ ही कोविड-19 से उत्पन्न अनेक बीमारियों पर किये जा रहे शोध कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जैव चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र द्वारा चिकित्सा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में जो अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है, उसका लाभ गम्भीर रोग से ग्रस्त गरीब लोगों को मिल ने लगेगा l उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ दी है। श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि ईद-उल-अजहा का पर्व त्याग और बलिदान के प्रति आदर व्यक्त करने वाला पर्व है। उन्होंने कहा कि ऐसे पर्वों के माध्यम से सभी को खुशियाँ बांटने की प्रेरणा लेनी चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व सभी लोग कोरोना महामारी को दृ

खास खबर ::--👉👉सावन मास पर शिव स्तुतियों पर विशेष ऑनलाइन कार्यक्रम::==पढें विस्तार से

Image
वर्तमान परिस्थितियों में लोगों के लिए सावन माह प्रारंभ होने के पूर्व शिव भक्ति के एक विशेष ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन सी.टी.सी.एस. लखनऊ, यूथ हॉस्टल्स तुलसीपुर इकाई एवं अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन लखनऊ का संयुक्त प्रयास "सावन के रंग - शिवशम्भू के संग" कार्यक्रम ज़ूम वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर लखनऊ/बलरामपुर:👉👉 वर्तमान परिस्थितियों में लोगों को अपने घर पर ही शिव भक्ति का आनन्द प्राप्त करने के लिए एक विशेष शिव आराधना कार्यक्रम का आयोजन अपराह्न 3.00 बजे से ज़ूम वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर किया गया, साथ ही फेसबुक के सी.टी.सी.एस. के पेज, यूथ हॉस्टल्स की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा के पेज एवं अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन के फेसबुक पेज सहित अन्य ग्रुप्स में भी उसका लाईव प्रसारण हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ लखनऊ की 10 वर्षीया खनक पाल के द्वारा नमो नमो जी शंकरा के सुमधुर गायन के साथ हुआ। इसके बाद कार्यक्रम की दूसरी प्रस्तुति लखनऊ की ही 7 वर्षीया आराध्या श्री के द्वारा मैं भोला पर्वत का गाने पर सुंदर नृत्य करते हुए दी गई। अगली प्रस्तुति लखनऊ की ही 4 वर्षीया अविका श्रीवास्तव की बम भोले गाने पर नृत्य की रही जो अत्यंत मनो

:ब्रेकिंग:--👉👉हरदोई में भाग्योदय ग्राम बनाने की रणनीति पर हुई जूम मीटिंग, ग्रामीण विकास मर्मज्ञ आईएएस अफसर डॉ. हीरालाल ने किया प्रधानों का मार्गदर्शन::==पढें विस्तार से

Image
भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य राजीव रंजन मिश्र ने की अध्यक्षता, भाग्योदय फाउंडेशन की सार्थक पहल हरदोई। 'चलो गांव की ओर' के सामूहिक उद्घोष के साथ हरदोई में भाग्योदय ग्राम बनाने हेतु महत्वपूर्ण वेविनार आज सन्ध्याकाल सम्पन्न हुई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अपर प्रबन्ध निदेशक डॉ. हीरालाल ने जिले के ग्राम प्रधानों एवं ग्रामीण लोकसेवियों का सम्यक मार्गदर्शन किया। मॉडल गांव योजना के अध्यक्ष मुनीश कुमार ने जूम बैठक से जुड़े सभी ग्रामीण प्रतिनिधियों को योजना के सभी पक्षों की जानकारी दी। वरिष्ठ लोकसेवी व भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य राजीव रंजन मिश्र की अध्यक्षता वाली आभासी सभा का आयोजन भाग्योदय फाउंडेशन, लखनऊ-नयी दिल्ली द्वारा किया गया था। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ. हीरालाल ने प्रतिभागियों को ग्रामीण विकास की अवधारणा, विकास के क्षेत्र, जनसहयोग की मानसिकता का निर्माण तथा हर ग्रामवासी को विलेज मेनिफेस्टो से जुड़कर अपने गांव को आदर्शोन्मुख विकसित गांव बनाने की प्रेरणा दी और ग्रामीण युवाओं से कहा कि वे करने चुके व्यक्तियों एवं गांवों से सीखें और उन्हें अपनी ग्राम पंचायत में अ

खास खबर::--👉👉👉बेलगाम, अत्याचारी, क्रूर होती उत्तर प्रदेश पुलिस का एक और घिनौना चेहरा::==पढें विस्तार

Image
कानपुर देहात ब्रेकिंग👉👉👉फिर शर्मसार हुयी खाकी  कानपुर देहात -वही कानपुर देहात मे दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है जहां खाकी ने महिलाओ की मर्यादा की सारी सीमाये तार तार कर दी है अभी लखीमपुर की घटना को चन्द रोज भी नही हुए कि योगी की पुलिस ने फिर अपना आपा खो दिया है l मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर थाने के गांव दुर्गदास पुर का है जहां सम्बन्धित चौकी इंचार्ज उनि. महेन्द पटेल ने और चार सिपाहियों ने एक परिवार पर कहर ढहा दिया बिना महिला का. के पीडित के घर दविस देने पहुचे चौकी इंचार्ज ने पूरे परिवार की महिलाओ  को चौकी इंचार्ज नेे शिवम की मां श्यामा देवी पत्नी इंदजीत को गिरा गिरा कर मारा l  पीडिता के सीने पर चढ़ा गये जव अपनी सास को बचाने आयी बहू आरती को भी चौकी इंचार्ज ने नही छोड़ा और उसको गिरा कर सीने पर चढ गये  शिवम को भी गिरा गिरा कर पूरे गांव के सामने मारते हुये दारोगा जी थाने ले गये जबकि पीडित पछ के विरूद्ध कोई एनसीआर तक नहीं है l  सम्बन्धित मामले को लेकर पीडित परिवार बिल्हौर से विधायक श्री भगवती प्रसाद सागर जी से दिनांक 16/07/21 को मिला और परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना होने का अंदेश

खास खबर::--👉👉समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज पद्मश्री, यश भारती सम्मानित कृषि पण्डित हाजी कलीमुल्ला खां से आम उत्पादक किसानों और बागवानों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली::==पढे विस्तार से

Image
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव आज पद्मश्री, यश भारती सम्मानित कृषि पण्डित हाजी कलीमुल्ला खां के आमंत्रण पर लखनऊ, के मलिहाबाद गए जहां आम उत्पादक किसानों और बागवानों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली। श्री अखिलेश यादव के साथ उनके पुत्र अर्जुन एवं बेटी टीना भी थे।  पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव न कहा कि भाजपा राज में महंगाई की मार  से हर नागरिक दुःखी और परेशान है। किसानों को आय दुगनी करने के नाम पर धोखा मिला है। उन्हें फसल की लाभप्रद लागत भी नहीं मिली। खेती-किसानी का हर सामान भाजपा सरकार में महंगा हो गया है। चारों ओर भ्रष्टाचार और अराजकता का बोलबाला है।         उन्होंने बताया कि आम किसानों को कोई सरकारी मदद नहीं मिली। वे बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं। कोविड के दिनों में आम उत्पादकों को आर्थिक हानि उठानी पड़ी है। श्री कलीमुल्ला खां ने आम का वह पेड़ भी दिखाया, जिस पर 300 वैरायटी के आम लगते है। अखिलेश जी को उन्होंने 2 किलो का आम भेंट किया जिसका नाम ‘राजावाला‘ रखा गया है। श्री कलीमुल्ला खां ने बताया कि यह आम अफगानी नस्ल का है।        श्री अखिलेश यादव

खास खबर ::--👉👉नवाबों के शहर लखनऊ में नायका ने खोला दूसरा ऑन ट्रेंड स्टोर::==पढ़ें विस्तार से

Image
जुलाई 2021 :👉👉   नायका, भारत का अग्रणी ब्यूटी और फैशन स्थान है। इस ब्रांड ने अपना दूसरा ऑन ट्रेंड स्टोर नवाबों के शहर लखनऊ की सबसे चर्चित जगह फोनिक्स पलाजियो मॉल में शुरू किया है। इसके साथ ही शहर के सौंदर्य प्रेमी लोग इस ऑन ट्रेंड स्टोर में नायका के बड़े कलेक्शन का लाभ उठा पाएंगे।  यहां लोगों को मिलेगा लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के साथ-साथ ब्यूटी प्रोडक्ट्स, जिसकी जरूरत सुंदरता के लिए उत्साहित रहने वाले हर शख्स को रहती है। लखनऊ के फोनिक्स पलाजियो मॉल में नायका के ऑन ट्रेंड स्टोर पर ग्राहकों को मिलेंगे मेकअप, स्किनकेयर और फ्रेगरेंस से जुड़े अग्रणी नेशनल-इंटरनेशनल ब्रांड एस्टी लाउडर, क्लिनिक्यू, बॉबी ब्राउन, स्मैशबॉक्स, नायका कॉस्मेटिक्स, हूडा ब्यूटी, के ब्यूटी, ईआईएफ, द बॉम समेत आदि। ब्यूटी के लिए जुनून रखने वाले हर ग्राहक के लिए इस स्टोर पर उत्पादों की बड़ी रेंज उपलब्ध है। जिसने सुंदरता के लिए अपना सफर शुरू किया है, उसके लिए भी और जो पहले से मेकअप को लेकर जागरुक है, उसके लिए भी। यहां हर किसी के लिए कुछ न कुछ उपलब्ध है। इसलिए स्टोर पर आइए और नायका ब्यूटी असिस्टेंट को मौका दीजिए आपको बेहतरीन