Posts

*ब्रेकिंग बाराबंकी::--👉👉👉*यूपी के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा**डबल डेकर बस में ट्रेलर ने टक्कर मारी, एक महिला समेत 18 यात्रियों की मौत, सभी यात्री हरियाणा से बिहार जा रहे थे*::===पढें विस्तार से

Image
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया,यहां लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी डबल डेकर बस को तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी, हादसे में बस में सवार और उसके नीचे सो रहे एक महिला समेत 18 यात्रियों की मौत हो गई और 23 से ज्यादा लोग घायल हैं, 10 की हालत नाजुक है जिन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है,बस हरियाणा से बिहार जा रही थी, आशंका है कि मृतकों की संख्या और बढ़ भी सकती है। *ओवरलोड होने से बस का एक्सल टूटा* हादसा बाराबंकी के रामसनेही घाट थाना क्षेत्र में हुआ, बस में 150 यात्री सवार थे,बताया जा रहा है कि रास्ते में खराब हुई एक दूसरी बस के यात्री भी इसी में सवार हो गए थे, ओवरलोड होने की वजह से बस का एक्सल टूट गया, जिसे ठीक करने के लिए ड्राइवर ने बस को हाईवे पर कल्याणी नदी के पुल पर खड़ा कर दिया था, यात्रियों को नींद आ रही थी इसलिए वे बस के नीचे और उसके आसपास लेट गए, रात 11:30 बजे लखनऊ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस को टक्कर मारी जिससे ये भीषण हादसा हुआ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री ने भी बाराबंकी हादसे पर जताया दुःख, हादसे में अनेक लोगों की

खास खबर::--👉👉👉महिला काव्य मंच उत्तर प्रदेश(मध्य) की लखनऊ इकाई द्वारा मासिक काव्य गोष्ठी का आनलाइन माध्यम से आयोजन:::==पढे विस्तर से

Image
महिला काव्य मंच(रजि.)उत्तर प्रदेश(मध्य) की लखनऊ इकाई द्वारा मासिक काव्य गोष्ठी का आनलाइन माध्यम से डा०रीना श्रीवास्तव जी की अध्यक्षता एवं संयोजकत्व में आयोजित हुआ    दिनांक 25 जुलाई 2021   डा०रीना श्रीवास्तव  की अध्यक्षता एवं संयोजकत्व में महिला काव्य मंच उत्तर प्रदेश(मध्य) की लखनऊ इकाई द्वारा मासिक काव्य गोष्ठी का आनलाइन माध्यम से आयोजन किया गया तथा सह-संचालक के रूप में डा०अर्चना सिंह ने अपनी भूमिका निभाई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहीं डा०राजेश कुमारी (अध्यक्ष म.का.म उ०प्र० इकाई मध्य )।गोष्ठी का आगाज हुआ सरस्वती वंदना के साथ जिसे स्वरबद्ध किया स्वयं डॉ रीना श्रीवास्तव  ने। प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ राजेश कुमारी  ने कवयित्रियों को प्रोत्साहित किया और सावन मास की शुभकामनाएं दीं। डॉ राजेश कुमारी ने अपनी रचना 'ये पेड़ बहुत दे जाते हैं' के माध्यम से बहुत ही गंभीर संदेश दिया तथा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों का नमन किया। काव्य संध्या को आगे बढाते हुए डा०ज्योत्स्ना सिंह ने'विश्वगुरु अपने भारत की कथा बताती हूँ'गाकर देशप्रेम की अलख जगाई।इसी क्रम में आगे डा०कीर्ति श्रीवास्तव ने

ब्रेकिंग::--👉👉 पैदलयात्री साइडिंग एसोसिएशन ने आज कोरोना की तीसरी लहर को रोकने एवं जागरू करने की मुहिम लोहिया पार्क से सुरु की::== पढ़े विस्तार से

Image
*हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा, काल के कपाल पर लिखता-मिटाता हूं, गीत नया गाता हूं*  पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की इस कविता के साथ ही कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम फाउंडर व पैदलयात्री साइडिंग एसोसिएशन ने लोहिया पार्क में आयोजित हुआ l *कोरोना पर विजय हमारे लिए जरूरी भी है और मजबूरी भी*   फाउंडर व पैदलयात्री साइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आदरणीय श्री राजेश वर्मा ने सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद*  एसोसिएशन उपाध्यक्ष श्री वैभव रस्तोगी जी का ऊर्जा से ओतप्रोत  कोषाध्यक्ष श्री अरुण मौर्या जी का महिला सम्मान व नारी सशक्तिकरण का प्रतीक  श्रीमती पुष्पा वर्मा जी का एवं साथ में आए हुए सभी पैदलयात्री के सम्मानित सदस्य वह आमंत्रित सदस्यो की सहभागिता मुख्य रूप से रही l कार्यक्रम में👉👉 हिमांशु पांडे, कवल दीप सिंह, संदीप जोशी, राजेन्द्र कालरा, आर. जे. शर्मा, नीतू सिंह, सुदीप्तो दत्ता, परमिंदर सिंह, मनोज शर्मा, अंश पाण्डेय जो कि विशेष आमंत्रण पर उस मुहिम में जुड़ने के लिए आए थे सब का हृदय की गहराइयों से स्वागत व धन्यवाद विशेष धन्यवाद

खास खबर::--👉👉सांसद बाराबंकी ने किया 500 एलपीएम ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन::===पढें विस्तार से

Image
24 जुलाई,2021  बाराबंकी,   उत्तर प्रदेश माननीय सांसद श्री उपेन्द्र सिंह रावत जी ने आज बाराबंकी के जिला अस्पताल में एक ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन किया। यह संयंत्र 500 एलपीएम (लीटर प्रति मिनट) तक चिकित्सा ऑक्सीजन का उत्पादन करने की क्षमता रखता है और यह कोविड-19 से पीड़ित व्यक्तियों को ऑक्सीजन थेरेपी और सांस लेने में सहायता प्रदान करेगा। सयंत्र हवा से नाइट्रोजन को सोखकर यह ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र निरंतर 95 प्रतिशत शुद्ध चिकित्सा ऑक्सीजन का उत्पा्दन कर सकता है। यह संयंत्र अब बिना किसी बाधा के हर रोज 50 बिस्तरों को ऑक्सीनज सहायता प्रदान कर सकता है। यह संयंत्र काइज़र परमानेंट द्वारा दान किया गया था और इसे पाथ, एक नॉन गवर्नमेंट आर्गेनाइजेशन, के ज्ञान और तकनीकी समर्थन के द्वारा स्थापित किया गया था।  भारत इस साल अप्रैल में कोविड-19 महामारी की दूसरी गंभीर लहर की चपेट में आ गया था। विशेष रूप से ग्रामीण भारत के उन हिस्सों  में जो सही तरीके से जुड़े नहीं हैं वहां ऑक्सीजन की भारी मांग को पूरा करने के लिए, कई नॉन गवर्नमेंट आर्गेनाइजेशन के साथ साझेदारी में उत्तर प्रदेश सरकार, प्रभावित व्यक्तियों

ब्रेकिंग::--👉👉राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने गुरु पूर्णिमा पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दीं::===पढें विस्तार से खबर

Image
राज्यपाल ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत  गुरु पूर्णिमा का पर्व कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए  मनाये जाने की अपील कीयह पर्व हमें सत्मार्ग पर ले जाने वाले महापुरुषों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता अर्पित करने की प्रेरणा देता है शास्त्रों के अनुसार गुरु पूर्णिमा पर महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था, इसलिए गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जनता से गुरु पूर्णिमा का पर्व कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करते हुए ही मनाये जाने की अपील की लखनऊ: 23 जुलाई, 2021     उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने गुरु पूर्णिमा पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।     आज यहां जारी एक शुभकामना सन्देश में राज्यपाल जी ने कहा कि सनातन संस्कृति में गुरु पूर्णिमा  व गुरु-पूजन का पर्व  विशेष महत्व है।  ज्ञान प्राप्ति के लिए गुरु-शिष्य की  परम्परा अति प्राचीन है।  गुरु के आशीर्वाद से ही ज्ञान के साथ साथ सभी सिद्धियां प्राप्त की जा सकती हैं।        राज्यपाल जी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु का सर्वोच्च स्थान  है। वह साक्षात महेश्वर है।

:ब्रेकिंग:--👉👉राज्यपाल से मिले जैव चिकित्सा अनुसंधान के निदेशक, ईद-उल-अजहा पर राज्यपाल की बधाई::==पढें विस्तार से

Image
लखनऊ: 20 जुलाई, 2021 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से आज राजभवन में जैव चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र, लखनऊ के निदेशक डॉ0 आलोक धावन ने शिष्टाचार भेंट की और संस्थान द्वारा किये जा रहे नवीनतम शोध कार्यों से संबंधित एक विवरणिका दी।  राज्यपाल जी ने अनुसंधान केन्द्र द्वारा टी0बी0, लिवर तथा हड्डियों की जांच के साथ ही कोविड-19 से उत्पन्न अनेक बीमारियों पर किये जा रहे शोध कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जैव चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र द्वारा चिकित्सा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में जो अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है, उसका लाभ गम्भीर रोग से ग्रस्त गरीब लोगों को मिल ने लगेगा l उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ दी है। श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि ईद-उल-अजहा का पर्व त्याग और बलिदान के प्रति आदर व्यक्त करने वाला पर्व है। उन्होंने कहा कि ऐसे पर्वों के माध्यम से सभी को खुशियाँ बांटने की प्रेरणा लेनी चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व सभी लोग कोरोना महामारी को दृ

खास खबर ::--👉👉सावन मास पर शिव स्तुतियों पर विशेष ऑनलाइन कार्यक्रम::==पढें विस्तार से

Image
वर्तमान परिस्थितियों में लोगों के लिए सावन माह प्रारंभ होने के पूर्व शिव भक्ति के एक विशेष ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन सी.टी.सी.एस. लखनऊ, यूथ हॉस्टल्स तुलसीपुर इकाई एवं अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन लखनऊ का संयुक्त प्रयास "सावन के रंग - शिवशम्भू के संग" कार्यक्रम ज़ूम वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर लखनऊ/बलरामपुर:👉👉 वर्तमान परिस्थितियों में लोगों को अपने घर पर ही शिव भक्ति का आनन्द प्राप्त करने के लिए एक विशेष शिव आराधना कार्यक्रम का आयोजन अपराह्न 3.00 बजे से ज़ूम वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर किया गया, साथ ही फेसबुक के सी.टी.सी.एस. के पेज, यूथ हॉस्टल्स की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा के पेज एवं अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन के फेसबुक पेज सहित अन्य ग्रुप्स में भी उसका लाईव प्रसारण हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ लखनऊ की 10 वर्षीया खनक पाल के द्वारा नमो नमो जी शंकरा के सुमधुर गायन के साथ हुआ। इसके बाद कार्यक्रम की दूसरी प्रस्तुति लखनऊ की ही 7 वर्षीया आराध्या श्री के द्वारा मैं भोला पर्वत का गाने पर सुंदर नृत्य करते हुए दी गई। अगली प्रस्तुति लखनऊ की ही 4 वर्षीया अविका श्रीवास्तव की बम भोले गाने पर नृत्य की रही जो अत्यंत मनो