Posts

Showing posts with the label राष्ट्रीय

:ब्रेकिंग:--👉👉यूपी से अब सीधे मिलेगी कुल्‍लू, मनाली व मंडी जाने के लिए बसें हिमाचल के लिए प्रतिदिन चलाई जाएंगी 48 बसें:::==पढें विस्तार से खबर

Image
  दोनों राज्‍यों के बीच हुआ 20 साल के लिए समझौता, हर बड़े शहर से मिलेगी हिमाचल की हसीन वादियों की सैर के लिए यूपीएसआरटीसी की बस लखनऊ 1 अप्रैल2021 हिमाचल की हसीन वादियों की सैर करने वाले यूपी के पर्यटकों को प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। यूपी के पर्यटक अब तकरीबन हर शहर से परिवहन विभाग की बस से सीधे हिमाचल जा सकेंगे। इसे लेकर उत्‍तर प्रदेश व हिमाचल प्रदेश के बीच 20 सालों के लिए पारस्‍परिक परिवहन समझौता हुआ है। अभी तक दोनों प्रदेशों के बीच जो समझौता था, उसमें बहुत कम संख्‍या में बसों का संचालन होता था, जो अब बढ़ा दिए गए हैं। अब यूपी परिवहन विभाग की 48 बसें प्रतिदिन हिमाचल के 19 मार्गों पर संचालित की जाएंगी। गर्मियों में हिमाचल की हसीन वादियों की सैर अब सस्‍ती और आसान होगी। यूपी के पर्यटकों को चंडीगडढ़ व दिल्‍ली से हिमाचल की बसों को पकड़ना नहीं पड़ेगा। यूपी से हिमाचल के 19 मार्गों पर प्रतिदिन 67 बसों का संचालन किया जाएगा। जो हिमाचल राज्‍य में 3594 किलोमीटर का सफर प्रतिदिन तय करेंगी। वहीं, हिमाचल से यूपी के 27 मार्गों पर प्रतिदिन 70 बसों का संचालन किया जाएगा। जो यूपी के अंदर 32

::--👉👉मुख्यमंत्री ने गोरखपुर हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन के विस्तार कार्य का शिलान्यास तथा गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर खण्ड में नई फ्लाइट का शुभारम्भ किया::==पढें विस्तार से खबर

Image
  टर्मिनल भवन का निर्माण पूर्ण होते ही 200 और यात्रियों के ठहराव की अतिरिक्त क्षमता बढ़ जाएगीआज गोरखपुर-लखनऊ उड़ान सेवा के साथ ही प्रयागराज से भोपाल व भुवनेश्वर, आगरा से भोपाल व बेंगलुरु सहित 05 शहरों में उड़ान सेवा शुरू की गयी: मुख्यमंत्री 29 मार्च, 2021 को आगरा से मुम्बई और अहमदाबाद के लिए भी उड़ान सेवा प्रारम्भ होगी,  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से पूर्वांचल वासियो की सुविधा के लिये  टर्मिनल भवन विस्तार कार्य का शिलान्यास तथा हवाई सेवा का शुभारम्भ हुआ,  अयोध्या में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्मित किया जा रहा, एशिया का सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट जेवर में तैयार हो रहा है कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से शीघ्र ही वायु सेवाएं प्रारम्भ हांेगीप्रदेश के 17 मण्डल/जनपद मुख्यालय जैसे झांसी, अलीगढ़, आजमगढ़, मेरठ, सोनभद्र, ललितपुर आदि में एयरपोर्ट बन रहे, हवाई सेवा केवल समय की बचत ही नहीं करता है, बल्कि विकास को तीव्र गति प्रदान करता हैभारत सरकार के सहयोग से प्रदेश विकास के पथपर निरन्तर अग्रसरकानपुर एवं आगरा में मेट्रो का कार्य तेजी से चल रहाउ0प्र0 पहला राज्य है जिसने सिव

:ब्रेकिंग:--👉👉*लखनऊ मंडल में फैसिलिटेशन काउंसिल का गठन::--रीता मित्तल सदस्य नामित *

Image
  लखनऊ 26 मार्च 2021  उत्तर प्रदेश में कार्यरत सूक्ष्म लघु एवं  मध्यम  उद्यम इकाइयों के भुगतान संबंधी समस्याओं तथा उन्हें भुगतान में धन राशियां अटकी रहने के कारण कार्यशील पूंजी में आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु प्रत्येक मंडल में एक फैसिलिटेशन काउंसिल की स्थापना का निर्णय लिया गया है ! इस हेतु उत्तर प्रदेश सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम अधिनियम 2020 की धारा 12 में किए गए प्रावधान अनुसार लखनऊ मंडल हेतु मंडलायुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ की अध्यक्षता में फैसिलिटेशन काउंसिल का गठन किया गया है! जिसमें लघु उद्योग भारती की ओर से *श्रीमती रीता मित्तल को सदस्य के रूप में नामित **किया गया है इसके अतिरिक्त श्री मनीष गोयल नामित सदस्य आई आई ए... अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया लखनऊ सदस्य..संयुक्त आयुक्त उद्योग लखनऊ मंडल लखनऊ.. सदस्य सचिव रहेंगे! फैसिलिटेशन काउंसिल द्वारा लखनऊ मंडल के अंतर्गत *लखनऊ जिला सीतापुर; हरदोई ;उन्नाव :रायबरेली तथा  लखीमपुर खीरी  **के अंतर्गत जनपदों में प्राप्त होने वाले इकाइयों के प्रकरणों का निस्तारण गठित  फैसिलिटेशन काउंसिल द्वारा  किया जाएगा!
Image
*राज्य सेतु निगम ने निविदा एवं समझौता ज्ञापन के माध्यम से रू0 2766.618 करोड़ के अर्जित किये कार्य* *उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में हुयी सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर जताया शोक* लखनऊ 23 मार्च, 2021 उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल निर्देशन में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने निविदा एवं एम0ओ0यू0 (समझौता ज्ञापन) के माध्यम से रू0 2766.618 करोड़ की धनराशि के 08 कार्य अर्जित किये हैं, इन सभी कार्यों पर तेजी से काम चल रहा है। उ0प्र0 राज्य सेतु निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री अरविन्द श्रीवास्तव ने बताया कि इन 08 कार्यों में रू0 349.90 करोड़ की लागत से उत्तराखण्ड राज्य के जनपद हरिद्वार-देहरादून में एन0एच0-58 पर 14.948 किमी0 में सड़क एवं 10 सेतुओं का निर्माण कार्य, रू0 89.99 करोड़ की लागत से जे0एन0पी0टी0 मुम्बई के अन्तर्गत आर0ओ0बी0 का निर्माण, रू0 51.08 करोड़ की लागत से डी0एफ0सी0सी0  चन्दौली के अन्तर्गत आर0ओ0बी0 का निर्माण कार्य, रू0 468.318 करोड़ की लागत से नोएडा में डी0एस0सी0 रोड पर बंघेल में एलीवेटेड रोड का निर्माण कार्य, रू0 605.31 कर

:ब्रेकिंग:--👉👉प्रधानमंत्री की मौजूदगी में उ0प्र0 और म0प्र0 राज्यों को केन-बेतवा नदियों से जोड़ने के लिए करार पत्र पर किये हस्ताक्षर::==पढें विस्तार से खबर

Image
  प्रधानमंत्री की मौजूदगी में उ0प्र0, म0प्र0 के मुख्यमंत्रियों तथा केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री ने उ0प्र0 और म0प्र0 राज्यों को केन-बेतवा नदियों से जोड़ने के लिए करार पत्र पर हस्ताक्षर किये यह एक क्रान्तिकारी कदम है, जिससे इस क्षेत्र की जनता लम्बे समय तक लाभान्वित होगी: एक ऐतिहासिक करार है, जो पूरे बुन्देलखण्ड केसुनहरे भविष्य की भाग्य रेखा साबित होगा: प्रधानमंत्री इस परियोजना से जहां बेहतर जल प्रबन्धन सम्भव हो सकेगा, वहीं दूसरी तरफ बुन्देलखण्ड के लोगों को जल की उपलब्धता भी सुनिश्चित हो सकेगी, जनपद हमीरपुर में स्थित मौदहा बांध को बेतवा लिंक नहर से जोड़कर बांध को भरने की सुनिश्चित व्यवस्था की जायेगी जनपद झांसी, महोबा, ललितपुर एवं हमीरपुर में पेयजल हेतु 21 लाख जनसंख्या को 67 मिलियन क्यूबिक मीटर जल उपलब्ध कराया जाएगा इस समझौते से उत्तर प्रदेश में बुन्देलखण्ड क्षेत्र के जनपद बांदा, झांसी,महोबा, ललितपुर एवं हमीरपुर में कुल 2.51 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था उपलब्ध एवं सुदृढ़ की जाएगी, केन-बेतवा लिंक परियोजना बुन्देलखण्ड के सर्वांगीण विकास में स्वर्णिम अध्याय साबित होगी लखनऊ: 22 मार्च, 20

ब्रेकिंग::--👉👉मुख स्वास्थ्य के उपर नई दिल्ली में हुआ कार्यक्रम का आयोजन::==पढें विस्तार से खबर

Image
  नई दिल्ली 20 मार्च 2021    विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली दंत स्वास्थ्य विज्ञानी संघ के तत्वाधान में आचार्य श्री भिक्षु सरकारी अस्पताल मोती नगर के सभागार में  मुख स्वास्थ्य के उपर कार्यक्रम का आयोजन  किया गया । जिसमे अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मेहता ने दंत स्वास्थ्य चिकित्सा में दंत चिकित्सक  तथा दंत स्वास्थ्य विज्ञानी के महत्व पर प्रकाश डाला । चिकित्सा अधीक्षक ( एम सी एच) डॉक्टर बी बी प्रसाद में कहा की दंत रोगों को दूर करने के लिए बच्चो को दंत स्वास्थ्य शिक्षा देनी चाहिए । डेंटल इंचार्ज डॉक्टर शालिनी बंसल ने बताया कि आज के समय दांतो के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है और डेंटल डिपार्टमेंट में टीम को मजबूत बना कर मुख तथा दंत रोगों पर विजय प्राप्त की जा सकती है । डॉक्टर रेणुका ने अपने विचार व्यक्त किया और कहा की आज के दिन हमे हर वर्ष मानना चाहिए । डेंटल हाइजिनिस्ट फेडरेशन आफ इंडिया के महासचिव दंत स्वास्थ्य विज्ञानी सुरेंद्र कुमार शुक्ल ने कहा की ओरल हाइजीन मुख तथा दंत रोगों से बचाव का एक प्रमुख माध्यम है । मंच का संचालन दंत स्वास्थ्य विज्ञानी बी एम एम सिंह

👉👉 दांत और मुंह की लापरवाही कैंसर को न्यौता::==बीएमएम सिंह(दन्त स्वास्थ विज्ञानी)

Image
क्या आप दांत और मुंह पे ध्यान नहीं देते हैं और इनसे जुड़ी छोटी-मोटी समस्याओं को हलके में लेते हैं तो जान लीजिये आपकी ये अनदेखी कैंसर जैसी बड़ी बीमारियों का कारण भी बन सकती हैं विशेषज्ञों की मानें तो गंभीर बीमारियों के साथ साथ व्यक्ति को जान से हाथ तक धोना पड़ सकता है। ध्यान देने वाली बात ये है की मुहं-दांत से जुड़ी बीमारियों से लड़ने में काफी लम्बा खर्च आता है जो की अक्सर विभिन्न बीमा कंपनियों की बीमा योजना में शामिल नहीं होता। नई दिल्ली 17 मार्च 2021   देश की राजधानी दिल्ली के मोतीनगर स्थित आचार्य श्री भिक्षुक सरकारी अस्पताल 20 मार्च को मनाये जाने वाले 'वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे' पर दन्त विभाग के स्वास्थ विज्ञानी बीएमएम सिंह ने बताया  कैंसर के आलावा ऐसी अनदेखी बीमारियाँ जैसे  दांतों में पायरिया, सूजन, बदबूदार सांस तथा मसूड़े में मवाद तक बना सकती है। बीएमएम सिंह ने लोगों से समय रहते अपने मुंह और दांतों से जुड़ी समस्याओं पर ध्यान देने का आग्रह किया है। विशेषज्ञ ने अपने सालों का अनुभव साझा करते हुए बताया की बीमारी गंभीर होने से कभी कभी व्यक्ति को अपनी जान तक खोनी पड़ती है और इन बीमारियों का ख

:ब्रेकिंग:--👉👉एक्सप्रेस-वे के किनारे जल्द ही स्थापित होंगे ट्रामा सेंटर::==-अवनीश कुमार अवस्थी

Image
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन आॅवर के अन्दरचिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायें-::==अपर मुख्य सचिव मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में  परिवहन विभाग लगातार प्रगति कर रहा -आर.के. सिंह पूरे प्रदेश में खुलेंगे मशीन बेस्ड वाहन फिटनेस सेंटर::- प्रमुख सचिव वर्ष 2019 की अपेक्षा 2020 में सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्युदर में आई कमी::--श्री धीरज साहू एम-वाहन एप को जल्द ही समस्त जनपदों में लागू किया जायेगा-परिवहन आयुक्त लखनऊ, दिनांकः 20 फरवरी, 2021       अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि सड़क दुर्घटना होने पर घायल व्यक्ति को अपनी गाड़ी में बैठाकर गोल्डन आॅवर के अन्दर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि सीटबेल्ट हमारे लिए रामबाण है। वाहन में आगे व पीछे बैठे सभी व्यक्तियों को सीटबेल्ट अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने गुड सेमेरिटन का विशेष स्वागत करते हुए कहा कि अगर हर व्यक्ति में आपके गुण आ सकें तो हम मृत्यु दर में भारी कमी ला सकते हैं। उन्होंने आमलोगों से आह्वाहन करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें।      श्री

:ब्रेकिंग:--मुख्यमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी तथा उ0प्र0 के पूर्व राज्यपाल श्री मोतीलाल वोरा के निधन पर शोक व्यक्त किया::==पढें विस्तार से खबर

Image
मुख्यमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी तथा उ0प्र0 के  पूर्व राज्यपाल श्री मोतीलाल वोरा के निधन पर शोक व्यक्त  करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं श्री प्रणब मुखर्जी का राजनीतिक जीवन एवं व्यक्तित्व सबके  लिए प्रेरणादायी, श्री मोतीलाल वोरा एक सरल और मृदुभाषी नेता थे पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी के  निधन से राष्ट्र की अपूरणीय क्षति हुई हैभारतीय राजनीति में श्री प्रणब मुखर्जी का दीर्घ अनुभव और योगदान रहा, वे एक वरिष्ठ और सर्वमान्य राजनेता थे पत्रकारिता और समाजसेवा करते हुए श्री मोतीलाल वोरा ने  राजनीति में प्रवेश किया और अपनी अलग पहचान बनायी मुख्यमंत्री ने पूर्व विधान सभा सदस्यों के निधन पर शोक  व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की मुख्यमंत्री ने कोरोना काल के दौरान इस महामारी से जंग में दिवंगत कोरोना वॉरियर्स, स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति शोक व्यक्त कियामुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड में ग्लेशियर फटने की  घटना में जनहानि पर भी गहरा शोक व्यक्त किया लखनऊ: 19 फरवरी, 2021 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पूर्व राष

ब्रेकिंग::--👉👉मनकामेश्वर घाट पर हुई होलिका दहन की स्थापना::==पढें विस्तार से खबर

Image
मनकामेश्वर घाट पर लग गया होलिका दहन का खंभ लखनऊ 16 फरवरी 2021 वसंत पर्व पर डालीगंज स्थित प्रतिष्ठित मनकामेश्वर मठ-मंदिर की ओर से आयोजित दो दिवसीय वसंतोत्सव के दूसरे दिन मनकामेश्वर घाट उपवन पर वेद मंत्रों और शंखनाद के साथ होलिका दहन का खंभ स्थापित किया गया। महंत देव्यागिरी की अगुआई में इस अवसर पर पौध-रोपण, भजन-कीर्तन, वीणा पूजन आदि अनुष्ठान भी हुए। गोबर के कंडों से तैयार की जाएगी इको फ्रेंडली होलिका महंत देव्यागिरी के सानिध्य में सबसे पहले अभिजित मुहूर्त में दोपहर में मनकामेश्वर घाट उपवन में आदि गंगा मां गोमती के जल से स्थान को पवित्र कर वहां आकर्षक रंगोली बनायी गई। उसमें फूलों रंगों आदि का प्रयोग किया गया था। उसके बाद शंखनाद और जयघोष के साथ होलिका दहन का खम्भ स्थापित किया गया। महंत देव्यागिरी ने कहा कि मनकामेश्वर का होलिकोत्सव प्राकृतिक समन्वय का संदेश देगा इसलिए गोबर के कंडों से विशाल होलिका तैयार की जाएगी। मंगलवार को इस कड़ी में औषधिक महत्व के पौधों का रोपण भी मनकामेश्वर घाट उपवन में महंत देव्यागिरी की अगुआई में किया गया।   वीणा की स्थापना कर मना वसंतोत्सव      मनकामेश्वर घाट उपवन मे

ब्रेकिंग::--👉👉राज्यपाल ने किसानों की आय बढ़ाने तथा खेती को लाभप्रद बनाने का सुझाव दिया::==पढें विस्तार से खबर

Image
  स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व किसानों से मिलीं राज्यपाल--समाज में दहेज प्रथा, बाल-विवाह के विरूद्ध महिलायें आगे बढ़कर करें कार्य ---डरो मत, थको मत और प्रगति के रास्ते पर निरन्तर आगे बढ़ते रहो -श्रीमती आनंदीबेन पटेल---राज्यपाल ने की स्वयं सहायता समूह तथा एफ0पी0ओ0 के साथ बैठक---स्वयं सहायता समूह के उत्पादों को बेचने के लिए सेंटर बनाये जाएं ---किसानों को हितकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत मिले -श्रीमती आनंदीबेन पटेल लखनऊः 15 फरवरी, 2021 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने आज जनपद प्रतापगढ़ के पुलिस लाईन के सांई काम्प्लेक्स में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी, ओ0डी0ओ0पी0 के उद्यमियों, प्रगतिशील कृषक एवं कृषक उत्पादक संगठन, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन एवं रेड क्रास सोसाइटी से सम्बन्धित अधिकारियों व स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि महिलायें समूह बनाकर स्वयं बचत करें तो आजीविका मिशन के माध्यम से सरकार द्वारा भी आर्थिक मदद दी जायेगी, जिससे वह रोजगार कर सकती है और आगे बढ़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि समाज में दहेज प्रथा,

ब्रेकिंग:--👉👉उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को किया नमन, शहीदों का पूरा देश हमेशा कृतज्ञ और ऋणी रहेगा :::==-केशव प्रसाद मौर्य

Image
*राज्य योजना (सामान्य) के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के 14 चालू सेतुओं के निर्माण कार्य हेतु रू0 39 करोड़ 89 लाख 57 हजार की धनराशि हुयी स्वीकृत* यू पी, पी डब्ल्यू डी स्पोर्ट्स क्लब द्वितीय चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल मैच पीडब्ल्यूडी स्ट्राइकर व वेस्टर्न सुपर किंग मुजफ्फरनगर के बीच  हुआ  सम्पन्न।  लखनऊः 14 फरवरी 2021   उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज अपने सरकारी आवास 7- कालिदास मार्ग पर पुलवामा आतंकी हमले के वीर शहीदों को नमन करते हुए उनके  चित्र पर माल्यार्पण किया व पुष्प अर्पित किए । पुलवामा आतंकी हमले में शहीद अमर सपूतों को अपनी आत्मिक व भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री मौर्य ने कहा कि प्राण -प्रण से देश की रक्षा करने वाले अमर वीर शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता  देश हमेशा उनका कृतज्ञ रहेगा, ऋणी रहेगा।  शहीद वीर जवानों के शौर्य और बलिदान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि शहीदों का त्याग ,शौर्य , साहस तथा बलिदान  अमूल्य है, अविस्मरणीय है, अद्वितीय  है।  उन वीर शहीदों का बलिदान देश को आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष करने के लिए सदैव प्रेरणा देता रहेगा।

:ब्रेकिंग:--👉👉ऑल इंडिया शिया यतीम खाने लखनऊ में श्री राम मंदिर निर्माण में सहयोग करते हुए इंद्रेश कुमार जी की अध्यक्षता में जमा हुई ₹91600 की धन राशि::==पढें विस्तार से खबर

Image
लखनऊ 13 फ़रवरी 2021   ऑल इंडिया शिया यतीम खाने लखनऊ में श्री राम मंदिर निर्माण में सहयोग करते हुए आदरणीय इंद्रेश कुमार जी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम आयोजन शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री सैयद वसीम रिजवी द्वारा किया गया।   कार्यक्रम में शिया समाज सम्मानित व्यक्तियों द्वारा बड़ी संख्या में भाग लिया गया और राम मंदिर निर्माण के लिए दान के रुप में 2000 से लेकर 10000 तक चंदे की रकम दी गई ,जो कुल रकम यतीम खाने के कार्यक्रम में जमा हुई वह ₹91600 है।   उक्त रकम क्षेत्रीय लोगों द्वारा आदरणीय इंद्रेश कुमार जी के माध्यम से राम मंदिर निर्माण के लिए भेंट की गई  उक्त कार्यक्रम की विशेषता यह थी कि चंदा देने वालों में 100 से अधिक 10 साल से कम उम्र के बच्चे शामिल थे, जिन्होंने ₹5 से लेकर ₹10 तक कार्यक्रम में रखे हुए गल्ले में डालें,आदरणीय दिनेश कुमार जी की तरफ से बच्चों को चॉकलेट भेंट की गई, कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं पूर्व चेयरमैन शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड श्री वसीम रिज़्वी द्वारा कहा गया कि श्री राम मंदिर निर्माण के लिए मुसलमानों को आगे आना चाहिए और द

:ब्रेकिंग:--👉👉उत्तराखण्ड में नंदादेवी ग्लेशियर का एक भाग टूटकर ऋषिगंगा नदी पर बने पावर प्रोजेक्ट डैम पर गिरा::==पढें विस्तार से खबर

Image
डैम पर ग्लेशियर गिरने से उत्पन्न तेज जल बहाव की स्थिति के दृष्टिगत मुख्यमंत्री के निर्देश पर उ0प्र0 में गंगा नदी के किनारे स्थित जनपदों मंे हाई अलर्ट जारी प्रदेश में गंगा नदी के किनारे स्थित जनपदों के सभी जिलाधिकारियों/पुलिस अधीक्षकों को लगातार निगरानी के निर्देश, परिस्थितियों से निपटने के लिए उ0प्र0 सरकार द्वारा एस0डी0आर0एफ0 को भी अलर्ट किया गया, प्रदेश मंे गंगा नदी के किनारे स्थित जनपदों में जल स्तर की निरन्तर निगरानी की जा रही है, संकट की इस घड़ी में उ0प्र0 सरकार उत्तराखण्ड सरकार के साथ खड़ी है: मुख्यमंत्री लखनऊ: 07 फरवरी, 2021 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि आज उत्तराखण्ड में नंदादेवी ग्लेशियर के एक भाग के टूटकर ऋषिगंगा नदी पर बने पावर प्रोजेक्ट डैम पर गिरने की सूचना प्राप्त हुई है। इससे अलकनंदा नदी में जल प्रवाह अचानक बढ़ गया है। बांध टूटने से उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के किनारे स्थित जनपदों मंे हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।  मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में गंगा नदी के किनारे स्थित जनपदों के सभी जिलाधिकारियों/पुलिस अधीक्

👉👉सादगी से मनाया गया आचार्य श्री भिक्षु सरकारी अस्पताल मोती नगर नई दिल्ली में 72वा गणतंत्र दिवस::==पढें विस्तार से

Image
  आचार्य श्री भिक्षु सरकारी अस्पताल मोती नगर नई दिल्ली में बहत्तरवा गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन सादगी से किया गया नई दिल्ली 26 जनवरी 2021   72वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर बी. एल.चौधरी ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए गणतंत्र दिवस का इतिहास वा बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए गणतंत्र का असली मतलब बताया । इस अवसर पर कोरोना की महामारी में एकाग्रता और मेहनत से अपने कर्तव्यों को अंजाम देने वाले चिकित्सकों एवम् स्वास्थ्य चिकित्सा कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । समारोह का संचालन नेत्र विभागाध्यक्ष डॉक्टर ज्योति शुक्ला जी ने सफलतापूर्वक किया ।   72वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर अस्पताल के अनेक प्रतिभा संपन्न लोगो ने कविता एवं गीत के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगा  दिए । माली श्री राजेन्द्र जी ने पार्क की सुंदरता में कोई कमी नहीं छोड़ी वहीं सुरक्षा अधिकारी श्री राम किशोर जी ने अपना महत्व पूर्ण योगदान दिया । 72वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर अस्पताल के दंत विभाग के दंत स्वास्थ्य विज्ञानी बी.एएम.एएम. सिंह ने एक सुन्दर कविता पाठ किय

:ब्रेकिंग:--👉👉राष्ट्रीय राजधानी में उ0प्र0 की झांकी को प्राप्त प्रथम पुरस्कार से राज्य के सांस्कृतिक एवं धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा:::== मुख्यमंत्री

Image
मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड-2021 में उत्तर प्रदेश की ‘अयोध्या: उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर’ विषयक झांकी को प्रथम पुरस्कार मिलने पर प्रदेश की जनता को बधाई दी पुरस्कार के रूप में प्राप्त ट्राॅफी और प्रशस्ति-पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा गया यह झांकी प्रदेश के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रस्तुत की गयी, उ0प्र0 की सांस्कृतिक विरासत अत्यन्त समृद्ध: मुख्यमंत्री प्रदेश में धार्मिक पर्यटन की असीमित सम्भावनाएं,  प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में पर्यटन आधारित  गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जा रहा,  गणतंत्र दिवस-2021 की परेड में उ0प्र0 द्वारा प्रस्तुत ‘अयोध्या:  उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर’ विषयक झांकी को राज्य/केन्द्र  शासित प्रदेशों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया केन्द्रीय युवा कार्य एवं खेल राज्यमंत्री  (स्वतंत्र प्रभार) ने  नई दिल्ली में अपर मुख्य सचिव सूचना तथा सूचना निदेशक  को पुरस्कार के रूप में ट्राॅफी और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया झांकी को पहला स्थान मिलना हम सबके  लिए हर्ष और गौरव की बात:::==अपर मुख्य सचिव सूचना झांकी में प्रदेश की अत्यन्