Posts

Showing posts with the label अंतरराष्ट्रीय

ब्रेकिंग :👉👉*गो-आश्रय स्थल को आय का स्रोत बनाए जाने की कार्य योजना तैयार की जाए*:::==मुख्यमंत्री

Image
मुख्यमंत्री ने हाई रिस्क ग्रुप को लक्षित करते हुए ज्यादा से ज्यादा कोविड-19 के टेस्ट कराने के निर्देश दिएहाई रिस्क ग्रुप का आर0टी0पी0सी0आर0 टेस्ट किया जाएसभी जनपदों में इंटीगे्रटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को पूरी सक्रियता से संचालित किए जाएं डोर-टू-डोर सर्वे में लोगों के आॅक्सीजन स्तर की जांच की जाए, कम आॅक्सीजन स्तर वाले व्यक्तियों को अस्पताल भेजकर उनकी विस्तृत जांच एवं आवश्यकतानुसार उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए नाॅन-कोविड चिकित्सालयों में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल के अनुरूप ओ0पी0डी0 सेवा संचालित कराने के निर्देश   सभी सावधानियां बरतते हुए सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी ओ0पी0डी0 सुविधा प्रारम्भ की जाए मुख्यमंत्री आरोग्य मेला को शुरू करने के सम्बन्ध में विचार किया जाए निवेश प्रस्तावों की नियमित माॅनिटरिंग करते हुए निवेशकों तथा उद्यमियों की समस्याओं को समयबद्ध ढंग से दूर किया जाए मुख्यमंत्री उ0प्र0 इन्वेस्टर्स समिट-2018 के अवसर पर किए गए एम0ओ0यू0 के क्रियान्वयन की समीक्षा के साथ-साथ सम्बन्धित निवेशकों के साथ बैठक करेंगे लखनऊ: 23 सितम्बर, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख

*अंतर्राष्ट्रीय गेंडा़ दिवस पर जीव प्रेमी दंत स्वास्थ्य विज्ञानी ने लिखी सुन्दर कविता*::== एक बार जरूर पढे

Image
 🌹 🌹 अंतर्राष्ट्रीय गेंडा़ दिवस 🌹 🌹 🌷🌷🌷🌷🌷🌷 🌷🌷🌷🌷🌷 मन  भावन था उसका रूप सींग बहुत निराला था  दुधवा नेशनल पार्क में दूर असम से आया था....,ll 🌹 🌹🌹 🌹🌹 🌹🌹 🌹 सोलह हाथी नेपाल गए चार गैंडे आए थे ..... आकर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन मन भाए थे.......ll 🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷 एक सींग का गैंडा होता जंगल में बहुत निराला दुधवा नेशनल के रक्षक ने बच्चो जैसा पाला ......ll 🐀🦔🐿️🐇🦨 चार से चालीस हो गए काजीरंगा पहचान था अब कोशिश से वन विभाग की दुधवा में भी नाम था ......ll 🌹 🌹🌹 🌹🌹 🌹🌹 🌹 लोग देखने बाघ को आते दुधवा नेशनल पार्क में गैंडे को सम्मान मिला जो बने पार्क की जान थे......ll 🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷 कितना सुंदर शरीर  कितनी मोटी खाल प्रकृति ने इसे बनाया जंगल का राजकुमार..... ii 🌹 🌹🌹 🌹🌹 🌹🌹 🌹 शाकाहारी होकर भी देखो कितना ताकतवर कभी नहीं बिन उसकाए  होता नहीं हमलावर.........ll 🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷 सभी बचा लो मिल कर इसको भावी पीढ़ी देखेगी.......l वरना सिर्फ डिस्कवरी में तस्वीरें ही रह जाएंगी......ll. 🌷🌷🌷🌷🌷🌷 दूर रखना हमें होगा इन को क्रूर शिकारी से तभी

ब्रेकिंग ==अंतरराष्ट्रीय गैंडा दिवस पर आयोजित हुई विशेष कार्यशाला 👉👉*गैंडों ने बढ़ाई दुधवा की रौनक* :::==डॉ. जितेंद्र शुक्ला

Image
लखनऊ - 22 सितम्बर-2020 अंतरराष्ट्रीय गैंडा दिवस पर आयोजित हुई ऑनलाइन कार्यशाला  अंतरराष्ट्रीय गैंडा दिवस की पूर्व संध्या पर वन्यजीवों के संरक्षण के लिए कार्य करने वाली संस्था 'ग्रीन चौपाल' द्वारा आयोजित ऑनलाइन कार्यशाला को संबोधित करते हुए वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि दुधवा नेशनल पार्क में इको टूरिज्म को बढ़ाने के लिए गैंडों को प्रमुखता दी जानी चाहिए। यह इसलिए कि जो पर्यटक दुधवा पर्यटन का अर्थ सिर्फ बाघ से लगाते हैं। पर्यटन के समय बाघ न दिखने पर वे दुधवा पार्क के प्रति नकारात्मक अभिव्यक्ति करते हैं। पर्यटकों की यह नकारात्मक अभिव्यक्ति दुधवा नेशनल पार्क विशिष्टता के अच्छी नहीं है।          एल.डी.ए.कानपुर रोड स्थित एजेएस एकेडेमी में आयोजित ऑनलाइन कार्यशाला में डॉ. शुक्ला ने कहा कि जब पर्यटक गैंडो को ही दुधवा में देखने के लिए आएंगे और दुधवा में गैंडा पुनर्वास परिक्षेत्र में गैंडों के आसानी से दिख जाने से वह पर्यटक निराश नहीं होंगे। वे निश्चय ही दुधवा में आने के लिए अन्य पर्यटकों को भी प्रोत्साहित करेंगे, जिससे दुधवा में इको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। डॉ. शुक्ला ने

:ब्रेकिंग 👉मलिहाबाद से विधायक जय देवी ने पानी के लिए 15 दिनों से आनशन कर रहे किसानों की समस्या को सुना और इसका निराकरण कराने का दिया आश्वासन ::==पढे विस्तार से खबर

Image
लखनऊ 21 सितंबर 2020  भदेसर मऊ, ब्लॉक मलिहाबाद, लखनऊ के हजारों किसानों के खेतों में सिंचाई हेतु नहर का पानी न पहुंचने से सूख रही धान की फसलों से दुःखी व आक्रोशित ग्रामीणों के 15 दिन से आनशन पर बैठें हैं l आज  विधायक मलिहाबाद जय देवी ने किसानों  के बीच पहुँच कर उनकी की समस्या को सुना और जल्द ही निराकरण कराने के लिए हर स्तर से प्रयास करने का आश्वासन दिया l सहयोग दिया और जारी रखने की प्रतिवद्धता जाहिर की जय देवी  के पहुंचने से हरकत में आये सिचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी आनन फानन में मौके पर पहुंचे जिन्होंने किसानो की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया l    

👉जन्म दिन पर विशेष कविता चाचा की तरफ से भतीजे को बधाई संदेश::==एक बार जरूर पढे

Image
🌷🎂 *जन्मदिन की बधाई कृषांश प्रताप सिंह परिहार (कान्हा)  🎂🌷   हुआ जन्मदिन सूना अब खुशी की इसमें धार नहीं l छोटा बच्चा पूछ रहा........ बाबा का अब क्यों प्यार नहीं ll खुशी आज है उसको इसकी l उसका जन्मदिन आया है..... पर अब तक उदास मन है ll बिन बाबा के आया है...... 🌷🌷🌷🌷 पहला जन्मदिन बिन बाबा के l बीतेगा उसका कैसे........ खूब खुश था जुलाई में ll चाचा रहना साथ में........ 🍅🍅🍅🍅🍅🍅 जब भी करता फोन मै उसको l आने को वो कहता था....... चाचा सबको ले कर आना ll कहता था वो फोन पर....... 🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂 मैं भी कहता था कि कान्हा l दिल्ली से मै आऊंगा ...... आकर खूब जलेबी कुल्फी ll सब कुछ तुम्हे खिलाऊंगा.... 🎂🎂🍏🍏🍎🍎🍌🍈 पर कान्हा मै देता तुमको  प्यारा सा खूब आशीर्वाद....l पढ़ो लिखो और आगे देखो सबको होगा हर्ष अपार......ll शीघ्र ही आकर तुमसे मिलूंगा केक खिलाऊंगा दो चार......lll जिद मत करना मम्मी पापा से लिखना पढ़ना खूब अपार.....llll 🌷🌷🎂🎂🌷🌷   तुम्हारा चाचा .........  भगत सिंह

*भाजपा राज में कानून व्यवस्था सुधरने के बजाय,हालात और खराब!* ::==आशा किशोर

Image
  रायबरेली 20 सितम्बर 2020 सलोन विधानसभा के केशवापुर गांव स्थित पूर्व विधायक *आशा किशोर* के फार्म हाउस पर *पूर्व राज्य मंत्री(दर्जा प्राप्त) अनुराग भदौरिया का सपा कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत और अभिवादन किया गया।*    पूर्व  राज्य मंत्री(दर्जा प्राप्त) अनुराग भदौरिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में किसान और नौजवान लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं सरकार युवाओं को न तो नौकरी दे पा रही है। देश की हालत बद से बदतर हो गई है वहीं दूसरी तरफ किसानों की  छुट्टा जानवरों ने कमर तोड़ डाली।   श्री भदौरिया ने कहा कि योगी सरकार की पुलिस बेकाबू हो गई है जिसको पाती है उसके ऊपर मनमाने तरीके से मुकदमा लिख देती है। अपने तरीके से पुलिस काम कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि सपा का एक प्रतिनिधिमंडल प्रतापगढ़ जा रहा था तभी लखनऊ बॉर्डर पर रोक दिया गया। आखिर हम सरकार से यह जानना चाहते हैं कि आजादी से जीने का हम लोगों का अधिकार है या नहीं मनमाने रवैए के चलते सरकार अपनी नाकामी को छुपाने में मशगूल है। *वहीं पूर्व विधायक आशा किशोर ने कहा कि योगी सरकार बचकानी हरकत करके क्या साबित

ब्रेकिंग ::-👉कोविड चिकित्सालयों में आॅक्सीजन तथा आवश्यक दवाओं की सुचारु उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग की कार्यवाही पर विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक:::==मुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश)

Image
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 के 01 लाख 55 हजार से अधिक टेस्ट की क्षमता अर्जित किए जाने पर संतोष व्यक्त किया जनपद लखनऊ व कानपुर नगर में कोविड-19 के सफलतापूर्वक उपचारित रोगियों की उपचार विधि का गहन अध्ययन करते हुए कोविड-19 पर नियंत्रण स्थापित करने के निर्देश  अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, जिला चिकित्सालयों में तथा अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा मेडिकल काॅलेजों व चिकित्सा संस्थानों में सफलतापूर्वक उपचारित रोगियों के इलाज के बारे में चिकित्सकों से विचार-विमर्श करते हुए स्वस्थ्य हुए रोगियों की दर में वृद्धि सुनिश्चित कराए कोविड-19 से बचाव तथा यातायात सुरक्षा के सम्बन्ध में लोगों को निरन्तर जागरूक किए जाने पर बल जी0एस0टी0 के अन्तर्गत अधिक से अधिक पंजीयन के लिए कार्य योजना बनाएंआगामी समय में सम्पन्न होने वाले पर्वों के दृष्टिगत पूरी सतर्कता और सावधानी बरती जाएकोविड-19 को देखते हुए पर्वों के दौरान सार्वजनिक आयोजन न किया जाए, त्यौहारों को मनाने में सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाए दैवीय आपदा के प्रभावितों को राज्य सरकार द्वारा अनुमन्य राहत राशि का समय से

ब्रेकिंग 👉*दक्षिण कोरिया में डॉ जगदीश गांधी के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए आयोजित हुई प्रार्थना सभा*:::==पढे विस्तार से खबर

Image
 लखनऊ : 14 अगस्त 2020 👉🎂:* सीएमएस संस्थापक, डॉ जगदीश गांधी के शीघ्रातिशीघ्र ठीक होने के लिए देश-विदेश में उनके शुभचिंतक प्रार्थना सभाएं आयोजित कर रहें हैं। हाल ही में दक्षिण कोरिया के एचडब्लूपीएल (HWPL) मेंबर्स ने डॉ गाँधी के स्वास्थ्य में सुधार के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया।* एचडब्लूपीएल (HWPL) मेंबर्स ने कहा कि *"पिछले 61 वर्षों से डॉ जगदीश गांधी विश्व एकता एवं विश्व शांति के लिए निरंतर प्रयासरत रहें हैं और डॉ गांधी द्वारा वर्ल्ड पार्लियामेंट के निर्माण के प्रयासों में वह सभी उनके साथ हैं।"*  सीएमएस के हेड, इंटरनेशनल रिलेशंस, श्री शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि " *डॉ जगदीश गांधी* की सकुशलता जानने के लिए देश-विदेश से उनके शुभचिंतकों के फोन लगातार आ रहे हैं और वह सभी अपनी सद्भावना व्यक्त कर रहें हैं। कल बातचीत के दौरान डॉ जगदीश गांधी से मुझे बताया कि अब उन्हें पहले से काफी आराम है और उनकी तबियत में काफी सुधार है।" श्री श्रीवास्तव ने आगे बताया कि इस सप्ताह *डॉ जगदीश गांधी* के अच्छे स्वास्थ्य के लिए अलग-अलग देशों जैसे *अमेरिका, ब्राज़ील, रुस, जापान और ताईवान* के

 ब्रेकिंग दक्षिण कोरिया में COVID-19 के मरीजों के लिए अच्छी खबर *4,000 COVID-19 से ठीक हुए चर्च के सदस्यों को दक्षिण कोरिया में*$83 बिलियन वर्थ प्लाज्मा क्योर के लिए दान की घोषणा* ==पढें विस्तार महत्वपूर्ण खबर

Image
*"शिनचेनजी के सदस्यों ने यीशु का रक्त प्राप्त किया है"*"उपचार प्रदान करने के लिए सरकार का बहुत आभारी"* *दक्षिण कोरिया, 07 जुलाई 2020* 👉 : शिनचेनजी चर्च ऑफ जीसस के मंदिर के अध्यक्ष ली मान-हे, टेम्बर्नेशन ऑफ द टेरीमनी (शिनचोनजी) के मंदिर ने डेगू में शिनचोनजी के सदस्यों को धन्यवाद देने के लिए एक संदेश भेजा, जिसमें उन्होंने कहा कि COVID -19 के वैक्सीन को विकसित करने में आवश्यक अपने प्लाज्मा को दान करने का निर्णय लिया गया। संयुक्त राज्य अमेरिका में मौजूदा लेनदेन के अनुसार, यदि 4,000 रोगियों को व्यक्तिगत रूप से 500 मिलीलीटर दान किया जाता है, तो रक्त प्लाज्मा की मात्रा लगभग 83 बिलियन डॉलर होगी। “केवल 200 बरामद मरीजों के साथ COVID -19 के लिए एक दवा विकसित करने में तेजी लाना मुश्किल है जिन्होंने रक्त दान करने की इच्छा व्यक्त की। दक्षिण कोरिया की एक बायोफार्मास्युटिकल कंपनी ग्रीन क्रॉस फार्मा के एक अधिकारी ने कहा, शिनचोनजी चर्च में बरामद मरीजों से किए गए दान से शोध के लिए खून की कमी की समस्या दूर हो जाएगी। शिनचोनजी ने कहा कि सभापति ली ने सदस्यों को धन्यवाद देने के लिए एक पेज

ब्रेकिंग सूर्य_ग्रहण आज ---सबसे लंबा सूर्यग्रहण आज जाने लाभ और हानि के बारे में.आइए जानें इस दौरान क्या करें, क्या न करें ::--स्वामी कृष्णनन्द हरिद्वार के अनुसार

Image
#सूर्य_ग्रहण 21 जून 2020 सुबह 09:16 शुरू होगा सूर्य ग्रहण है।   हिन्दू पंचांग के अनुसार ग्रहण कृष्ण पक्ष में आषाढ़ अमावस्या तिथि पर मिथुन राशि (मृगशिरा नक्षत्र) में 21 जून 2020 को सूर्य ग्रहण लग रहा है। यदि सूर्यग्रहण रविवार को पड़ता है तो उसे 'चूड़ामणि ग्रहण' कहते हैं। रविवार को सुबह 9 बजकर 16 मिनट पर ग्रहण शुरू होगा। जबकि दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर सूर्य ग्रहण का मध्यकाल होगा। दोपहर बाद 15 बजकर 04 मिनट पर ग्रहण की समाप्त हो जाएगा। लेकिन इस सूर्यग्रहण का आरंभ और समापन का समय भारत में अलग-अलग रहेगा, दिल्ली में सूर्यग्रहण सुबह 10 बजकर 20 पर ग्रहण शुरू होगा।   दिल्ली में दोपहर 12 बजकर 01 मिनट पर सूर्य ग्रहण का मध्यकाल होगा। दिल्ली में दोपहर बाद 13 बजकर 48 मिनट पर ग्रहण समाप्त हो जाएगा। इसके बाद साल 2020 के अंत में एक और सूर्य ग्रहण लगेगा। इस बार सूर्य ग्रहण अपने देश भारत में भी देखा जा सकेगा। लेकिन इसे नंगी आंखों से देखने का प्रयास कतई न करें।      ये सूर्य ग्रहण कुंडलाकार है। कुंडलाकार ग्रहण ‘रिंग ऑफ़ फायर’ बनाता है। इसे कंकणाकार ग्रहण भी कहते हैं। यह सूर्य ग्रहण देश के कुछ भागों मे

*वीटो पावर सिस्टम समाप्त करने की अपील*::==डॉ. गांधी

Image
20 जून 2020 लखनऊ  *यूएन चार्टर डे (UN Charter Day) पर भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से अपील करेंगे डॉ जगदीश गाँधी कि वह विश्व संसद की स्थापना करें* *पी एम मोदी से अपील है कि वह ‘भारतीय संविधान’ के ‘अनुच्छेद 51’ के अनुसार ऑनलाइन मीटिंग बुलाकर विश्व संसद की स्थापना करें* * • कोरोना काल में सभी देशों को एकजुट करने की अपील* आज से 75 वर्ष पूर्व 26 जून 1945 को *यूएन चार्टर* लागू हुआ था और इसी उपलक्ष में प्रतिवर्ष 26 जून को *‘युएन चार्टर डे’* मनाया जाता है। सीएमएस संस्थापक एवं विश्व विख्यात शिक्षाविद्, *डॉ जगदीश गाँधी* ने *यूएन चार्टर डे (UN Charter Day)* 26 जून पर भारतीय प्रधानमंत्री *श्री नरेंद्र मोदी* से अपील करेंगे कि वह *‘भारतीय संविधान’* के *‘अनुच्छेद 51’* के अनुसार विश्व के समस्त राष्ट्राध्यक्षों की ऑनलाइन मीटिंग बुलाकर *विश्व संसद* की स्थापना शीघ्र-अतिशीघ्र करें। डॉ गाँधी इस बात का समर्थन करेंगे कि दुनिया को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव तथा *‘विश्व एकता’* एवं *‘विश्व शांति’* की स्थापना के लिए *विश्व संसद* का निर्माण अत्यंत आवश्यक है और साथ ही साथ वीटो पावर सिस्टम समाप्त

आगरा ब्रेकिंग न्यूज़:: अमेरका के राष्ट्रपति ने परिवार के साथ किया ताज महल का दीदार ::--

Image
आगरा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प परिवार के साथ सोमवार शाम को अहमदाबाद से आगरा पहुंचे। सभी ने यहां ताजमहल का दीदार किया। ट्रम्प ने पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल के कैंपस में करीब डेढ़ किमी तक चले और फोटो सेशन कराया। विजिटर बुक में ट्रम्प ने लिखा- इमारत भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रतीक है। टूरिस्ट गाइड ने ट्रम्प और फर्स्ट लेडी को ताजमहल से जुड़े किस्से बताए। उनकी बेटी इवांका ने सहयोगी को अपना मोबाइल दिया और उससे फोटो क्लिक करवाया। इससे पहले आगरा पहुंचने पर एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी ने ट्रम्प को रिसीव किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर  स्वागत किया।

ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ :पी.एम. नरेंद्र मोदी तथा अमेरिका के प्रेसीडेंट ट्रम्प से यह अपील की है कि वे एक *ग्लोबल मीटिंग* बुलाकर एक *विश्व संसद* का करे निर्माण ::--डॉ. जगदीश गांधी

Image
*सी.एम.एस. संस्थापक, डॉ जगदीश गाँधी ने पी.एम. मोदी तथा प्रेसीडेंट ट्रम्प से वल्र्ड पार्लियामेंट बनाने की अपील की* *सिटी मांटेसरी स्कूल,* लखनऊ के संस्थापक एवं प्रख्यात शिक्षाविद् *डॉ जगदीश गाँधी* ने *प्रधानमंत्री मोदी* तथा *राष्ट्रपति ट्रम्प* के साथ मिलकर *वल्र्ड पार्लियामेंट* बनाने की अपील की है। *डॉ गाँधी* ने कहा कि *प्रधानमंत्री मोदी एवं *राष्ट्रपति ट्रम्प* 24 और 25 फरवरी 2020 को भारत में मुलाकात करेंगे। और हमें आशा है कि वे दोनों विश्व के 7.5 अरब लोगों (जिसमे 2.5 अरब बच्चे भी शामिल हैं) और आगे आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए *विश्व संसद* के गठन पर एक-दूसरे के साथ परामर्श करेंगे। मानवजाति का भविष्य *दूसरे विश्व युद्ध* के बाद से पिछले सात दशकों के दौरान *अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, हथियारों के जखीरों* के बढ़ने, सामूहिक विनाश, एक *तीसरे विश्व युद्ध* और एक *परमाणु प्रलय* के डर के कारण और भी अधिक असुरक्षित हो गया है। लखनऊ, 20 फरवरी2020ः सी.एम.एस. के संस्थापक *डॉ जगदीश गाँधी* ने लखनऊ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जैसे कि *विश्व संसद* को *यूरोपीय संसद

ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ विश्व एकता एवं विश्व शान्ति हेतु ‘विश्व संसद’ के गठन की अपील पर सी.एम.एस.में प्रेस वार्ता कल::--

Image
*विषय: विश्व के दो सबसे बड़े लोकतन्त्र के राष्ट्र प्रमुखों से ‘विश्व संसद’ के गठन हेतु सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी की अपील के संदर्भ में आयोजित प्रेस कान्फ्रेन्स कल:::--*शिशिर श्रीवास्तव*   हेड,इंटरनेशनल रिलेशन्स सिटी मोंटेसरी स्कूल (CMS) दिनांक: 20 फरवरी 2020 दिन: वृहस्पतिवार समय: अपरान्हः 1.15 बजे स्थान:  सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम सिटी मोन्टेसरी स्कूल का मानना है कि विश्व एकता एवं विश्व शान्ति हेतु ‘विश्व संसद’ का गठन एक अनिवार्य आवश्यकता है। इसी कड़ी में सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् *डा. जगदीश गाँधी* ने विश्व के दो सबसे बड़े लोकतान्त्रिक देशों के राष्ट्रप्रमुखों - भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं अमेरिकी राष्ट्रपति श्री डोनाल्ड ट्रंप के बीच आगामी 24 व 25 फरवरी को होने वाली मुलाकात के संदर्भ में एक अपील जारी कर विश्व के शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाकर ‘विश्व संसद’ के गठन का आह्वान किया है। इसी संदर्भ में डा. जगदीश गाँधी अपने विचारों से जनमानस को अवगत कराना चाहते हैं। इस हेतु एक प्रेस कान्फ्रेन्स का आयोजन कल दिनाँक *20 फरवरी 2020, वृह

 लखनऊ ब्रेकिंग न्यूज़ 14 फरवरी*'वैलेंटाइन डे' को 'फैमिली यूनिटी डे' के रुप मैं मनाने के लिए सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ के छात्र-छात्राओं ने किया पैदल मार्च*

Image
लखनऊ, 14 फरवरी 2020: *सिटी मोंटेसरी स्कूल,* लखनऊ के छात्रों द्वारा *'वेलेंटाइन डे'* को *'फैमिली यूनिटी डे'* के रुप में मनाने के लिए जन-जागरण हेतु एक मार्च निकाला। यह *'फैमिली यूनिटी मार्च'* सी.एम.एस. हेड ऑफिस 12, स्टेशन रोड से चल कर, नगर निगम कार्यालय, लखनऊ के पास समाप्त हुआ। मार्च की अगुवाई सी.एम.एस. संस्थापक *डॉ जगदीश गाँधी* व *डॉ भारती गाँधी जी* ने की।  सी.एम.एस. संस्थापक *डॉ जगदीश गाँधी* व *डॉ भारती गाँधी जी* ने प्रेस व मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज *'वेलेंटाइन डे'* को वर्तमान समय में जिस प्रकार से युवा पीढ़ी इसे मना रही है, उससे समाज दिग्भ्रमित  हो रही है। *डॉ  जगदीश गाँधी* ने कहा कि " *'वेलेंटाइन डे'* के पर्व को *'वैवाहिक जीवन कि सुदृढ़ता'* एवं *'पारिवारिक एकता दिवस'* के रूप में मानाने का सन्देश दिया हैं। सी.एम.एस. में पढ़ने वाले 56,000 से भी अधिक बच्चों के जरिये इस समाज से यह अपील की हम *'वैलेंटाइन डे'* को *'वैवाहिक जीवन कि सुदृढ़ता'* एवं *'पारिवारिक एकता दिवस'* के रूप मानाने का तथा *संत वै

डिफेंस एक्स्पो-2020 के अन्तर्गत साइनिंग आॅफ एम0ओ0यूज़,प्रोडक्ट लाॅन्चिंग एण्ड मेजर एनाउन्समेंट प्रोग्राम ‘बन्धन कार्यक्रम में 71 एम0ओ0यू0, 13 प्रोडक्ट की लाॅन्चिंग, 18 तकनीक अन्तरण समझौते, 06 महत्वपूर्ण घोषणाओं सहित 100 से अधिक करार हुए:::--

Image
यूपीडा के द्वारा उत्तर प्रदेश डिफेंस इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर,में निवेश हेतु विभिन्न उद्यमों के साथ 23 एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित,इससे प्रदेश में 50 हजार करोड़ रु0 का निवेश होगा व ढाई से तीन लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे। प्रधानमंत्री जी की भारत को रक्षा उत्पादन, शोध और विकास के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों के क्रम में डिफेंस एक्स्पो-2020 का आयोजन,विगत ढाई वर्षाें में राज्य में ढाई लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ है, इससे 33 लाख से अधिक रोजगार के अवसर भी सृजित हुए,डिफेंस एक्स्पो-2020 के दौरान 200 से ज्यादा समझौते हुए: रक्षा मंत्री उ0प्र0 डिफेंस इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर को तकनीकी सहयोग के लिए  यूपीडा और डी0आर0डी0ओ0 के मध्य एम0ओ0यू0 सम्पन्न, डिफेंस एक्स्पो-2020 उ0प्र0 की सम्भावनाओं को  देश और दुनिया के सामने रखने का अवसर: मुख्यमंत्री सम्पन्न एम0ओ0यू0 देश के रक्षा औद्योगिक आधार को  और मजबूत करने में उपयोगी साबित होंगे,वर्ष 2024 तक देश का रक्षा निर्यात 5 बिलियन डाॅलर के लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा::--अवनीश अवस्थी लखनऊ: 07 फरवरी, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर

ब्रेकिंग न्यूज़*सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ ने वेलेंटाइन डे को" फैमिली युनिटी डे "के रुप मैं मनाने की जनता से अपील की*:::--

Image
लखनऊ: 7 फरवरी 2020, *सिटी मोन्टेसरी स्कूल,* लखनऊ के छात्रों तथा संस्थापक *डॉ जगदीश गांधी* द्वारा '14 फरवरी वेलेंटाइन डे' को *'फैमिली युनिटी'* के रुप में मनाने का किया आह्वान। *डॉ गांधी* ने समाज मे फैली कुरीतियों के विषय में बताया। *डॉ जगदीश गांधी* ने प्रेस वर्ता के दौरान यह भी बताया कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ में पढ़ने वाले 57,000 बच्चों के जरिये पूरे जगत को *वेलेंटाइन डे* को *पारिवारिक एकता दिवस* के रुप में मनाने की अपील की।    

प्रधानमंत्री ने डिफेंस एक्स्पो-2020 का उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उद्घाटन किया ::--

Image
प्रत्येक 02 वर्ष में होने वाली यह मिलिट्री एक्जीबिशन वैश्विक स्तर पर देश को,डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में शोकेस करने का उत्कृष्ट अवसर,डिफेंस एक्स्पो-2020 न केवल भारत का सबसे बड़ा डिफेंस एक्जीबिशन प्लेटफाॅर्म बन गया है, बल्कि विश्वस्तर पर भी इसकी गणना उच्चकोटि में हो रही है::--प्रधानमंत्री रक्षा के क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता के दृष्टिगत डिफेंस एक्स्पो-2020 का विशेष महत्व:डिफेंस एक्स्पो-2020 के दौरान 23 एम0ओ0यू0 के माध्यम से 50 हजार करोड़ रु0 का,निवेश डिफेंस इण्डस्ट्रियल काॅरीडोर में सम्भावित है, जिससे,लगभग 03 लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे ::-योगी आदित्यनाथ राज्य सरकार प्रदेश में अवस्थापना सुविधाओं का विकास तेजी से कर रही है।पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का कार्य प्रगति पर है और इसे जनता के लिए वर्ष 2020 के अन्त तक खोल दिया जाएगा एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में स्थापित किया जा रहा है।डिफेंस काॅरीडोर की प्रगति के लिए डिफेंस एक्स्पो-2020 अत्यन्त महत्वपूर्ण: डिफेंस एक्स्पो-2020 के माध्यम से ‘मेक इन इण्डिया’ को प्रमोट करने में मदद मिलेगी: केन्द्रीय रक्षा मंत्री लखनऊ: 05 फरवरी, 2020

नेपाल सीमा से सटे जनपदों में सीमा पर कोरोना वायरस के  प्रति जागरूकता का विशेष प्रचार किया जाए::----प्रमुख सचिव देवेश चतुर्वेदी

Image
कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश स्तर पर सतर्कता रखी जाए,पर्यटन स्थलों वाले सभी जनपद, एयरपोर्ट पर विशेष निगरानी की जाए,पर्यटन विभाग प्रदेश आये अस्वस्थ पर्यटक का विवरण तत्काल जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं लखनऊ, दिनांक 27 जनवरी 2020 प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण देवेश चतुर्वेदी ने आज कहाकि ‘नोवल कोरोना वायरस-2019’ के संक्रमण से बचाव, उपचार एवं रोकथाम के लिए प्रदेश में संवेदनशील देशों की सीमा से सटे जनपदों, प्रमुख पर्यटन स्थलों तथा एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां रखी जाये। ऐसे जनपदों में मरीजों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड, उपचार हेतु दवाओं, चिकित्सकों के प्रयोग में आने वाली सामग्री की पूर्ण व्यवस्था कर ली जाये। वाराणसी और लखनऊ के एयरपोर्ट पर स्थापित चिकित्सा शिविर की सूचना को प्रदर्शित रखा जाये। नेपाल, चीन, थाइलैण्ड और वियतनाम से आने वाले पर्यटकों की जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके अस्वस्थ होने पर सरकारी चिकित्सालयों में ही भर्ती कराया जाए।  प्रमुख सचिव आज यहा योजना भवन स्थित सभा कक्ष में चीन में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप की संवेदनशीलता को देखते हुए

71वें गणतंत्र दिवस पर आस्ट्रेलियाई वास्तुकार वाल्टर बर्ली ग्रिफिन को दी गई भावभीनी श्रधांजलि :::--

Image
लखनऊ। राजधानी के पेपरमिल काॅलोनी स्थित क्रिश्चियन सिमिट्री में मौजूद वास्तुकार वाल्टर बर्ली ग्रिफिन की समाधि ने लखनऊ व कैनबरा के बिच ‘‘सिस्टर सिटीज‘‘ का दर्जा प्राप्त कराने का रास्ता खोल दिया है।  71वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय एकता मिशन व सुमेर सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वधान में ग्रिफिन की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। यह कार्यक्रम संस्थान के सचिव भारत सिंह के संयोजकत्व में आयोजित किया गया। मिशन के अध्यक्ष डाॅ. हरमेश चौहान ने ग्रिफिन को ‘भारत-अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया का संगम‘ बताया। डाॅ. चौहान ने कहा कि 26 जनवरी को भारत अपना 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है वहीं इसी दिन आॅस्ट्रेलिया अपना राष्ट्र दिवस मना रहा है। डाॅ. चौहान ने कहा कि एक लिहाज से देखें तो कैनबरा और लखनऊ का करीबी नाता है, लिहाजा इन दोनों शहरों को ‘‘सिस्टर सिटीज‘‘ का दर्जा दिया जाना चाहिए। इससे इन दोनों खूबसूरत नगरों का रिश्ता और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि ग्रिफिन के स्मृति में आगे भी विभिन्न कार्यक्रम होते रहेंगे।  ग्रिफिन कब आए चर्चा में  लखनऊ। पिछले दिनों आयोजित कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एस