Posts

Showing posts with the label प्रादेशिक

ब्रेकिंग::--👉👉उत्तर प्रदेश में 2 अप्रेल 2021 सायं 8.00 बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार कुल 3,02,510 व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण किया गया:::==पढे विस्तार से खबर

Image
लखनऊ 02 अप्रैल, 2021    उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं /फ्रंट लाइन वर्करों/45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग  के व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। आज  4 हजार से अधिक टीकाकरण सत्रों पर कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन वैक्सीन का उपयोग किया गया।   सायं 8.00 बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार कुल 3,02,510 व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण किया गया। इस संख्या में आगे भी वृद्धि की संभावना हैं।   कोरोना महामारी की द्वितीय लहर के दृष्टिगत स्वच्छता, सामाजिक दूरी, मास्क पहनने के अतिरिक्त कोविड टीकाकरण समस्त को कोरोना बीमारी से बचने के लिये एक महत्वपूर्ण अस्त्र है।    इसीलिए स्वास्थय विभाग ने सोमवार से शनिवार तक सप्ताह के छःदिन कोविड टीकाकरण की  व्यवस्था प्रदेश के सभी राजकीय शहरी तथा ग्रामीण अस्पतालों तक की है। 45 वर्ष सेअधिक आयु के सभी नागरिक, चिकित्सालयों में निशुल्क टीकाकरण करा सकते हैं।  अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार सभी टिकाकरण लाभार्थी सुरक्षित एवं स्वस्थ्य हैं।  टीकाकरण सम्बन्धी किसी भी समस्या के लिए राज्य हेल्पलाइन नम्बर 104 और राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 1075 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

:ब्रेकिंग:--👉👉सेतु एवं सड़क निर्माण कार्य में समयबद्धता एवं गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा::==केशव प्रसाद मौर्य

Image
सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित कराए जाने हेतु अभियंताओं की स्पेशल टीम बनेगी, वाराणसी शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुगम किए जाने हेतु गंगा एवं वरुणा नदी पर जरूरत के अनुसार सेतु बनाए जाने की कार्य योजना बनायी जाएl बाबतपुर-वाराणसी मार्ग की तरह कैंट-लहरतारा- चांदपुर मार्ग का होगा विकास, 434 करोड़ की बनी योजना::---केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ: दिनांक 02 अप्रैल, 2021       उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सेतु एवं सड़क निर्माण कार्य में समयबद्धता एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने पर जोर देते हुए कहा कि इससे किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा।   वाराणसी शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुगम किए जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने वाराणसी में गंगा एवं वरुणा नदी पर जरूरत के अनुसार सेतुओं के निर्माण हेतु स्थलीय निरीक्षण कर कार्ययोजना बनाए जाने का निर्देश दिये। कोनिया पुल के पास पहुंच मार्ग बनाए जाने में आ रही परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने जिला प्रशासन से अधिग्रहण किए जाने वाले जमीन पर कब्जा प्राप्त कर पहुंच मार्ग का निर्माण शीघ्र कराए जाने क

:ब्रेकिंग:--👉👉रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल की छात्राओं ने बाजी मारी :::==पढें विस्तार से खबर

Image
  लखनऊ 30 मार्च 2021  शहर के प्रतिष्ठित रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर की स्लोगन प्रतियोगिता में पूरे देश में द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाकर एक बार फिर से अपने शहर लखनऊ का नाम रौशन किया ।  परमाणु ऊर्जा विभाग भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन आंफ इंडिया लिमिटेड, मुम्बई द्वारा "विधुत उत्पादन के लिए परमाणु ऊर्जा एक स्वच्छ,हरित और सुरक्षित विकल्प है" विषय पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में देशभर आई सैकड़ों प्रविष्टियों में से रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल की छात्राओं भाग्यश्री, श्रेया सिंह, कृतिका परमार ने द्वितीय एवं कौस्तुभ त्रिपाठी और सोम्या यादव ने तृतीय स्थान हासिल किया, साथ ही इसी विधालय के अन्य बच्चों ने सराहना पुरस्कार भी जीता है। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रुप में भारत सरकार के अंतर्गत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंदर कार्यरत विज्ञान प्रसार नाम की संस्था के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री निमिष कपूर एवं लखनऊ के प्रसिद्ध युवा व्यंग्यकार श्री पंकज प्रसून ने विजेताओं का चुनाव किया।  इस प्रतियोगिता का आय

:ब्रेकिंग:--👉👉प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में वर्ष 2022 तक उ0प्र0 में हर गरीब के पास अपना आवास होगा:::== मुख्यमंत्री

Image
  मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने गोरखपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के 20 लाभार्थियों को उनके आवास की चाभी व प्रमाण पत्र वितरित किए, मुख्यमंत्री ने सभी लाभार्थियों से आत्मिक संवाद किया प्रधानमंत्री आवास योजना एक सफलतम योजना, प्रदेश में गत 04 साल में जनता की मांग के अनुरूप पर्याप्त संख्या में आवास उपलब्ध कराए जा रहे शहरी क्षेत्र में 18 लाख तथा ग्रामीण क्षेत्र में 22 लाख आवास दिए गए, प्रधानमंत्री आवास योजना से लाखों लोगों के जीवन में सुखद परिवर्तन लाने में मदद मिली, प्रधानमंत्री आवास योजना में पूरे देश में उ0प्र0 के आंकड़े सर्वश्रेष्ठ: श्री हरदीप सिंह पुरी प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2022 तक हर भारतीय के पास अपना आवास होने का लक्ष्य रखा मुख्यमंत्री जी ने केन्द्रीय मंत्री के साथ गोरखपुर में महादेव झारखंडी आवास विकास चौराहे पर अमृत योजना के तहत पड़ रही सीवर पाइप लाइन का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली, परियोजना प्रबंधक को इस कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश लखनऊ: 28 मार्च, 2021 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज मानबेला, गोरखपुर में

👉👉उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने होली के पावन अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं::=पढें विस्तार से

Image
  2- गज की दूरी- बहुत जरूरी।इंसान से इंसान का हो भाईचारा -यही पैगाम हमारा::---केशव प्रसाद मौर्य  लखनऊः 27 मार्च 2021  उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने होली के पावन पर्व पर देश व प्रदेशवासियों को अपनी मंगलमय हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी है । उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि रंगों के इस त्यौहार को सभी लोग आपसी प्रेम, सद्भाव और भाईचारे की भावना के साथ मनाएं ।कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे किसी की पवित्र भावना  को कोई ठेस पहुंचे।  श्री मौर्य ने कहा है कि त्योहार हम अपनी गौरवशाली संस्कृति और परंपराओं के अनुसार मनाएं तथा समाज में आपसी सौहार्द और पारस्परिक प्रेम का वातावरण बनाए रखें ।   त्योहार के माध्यम से मानवता, इंसानियत व भाईचारे के पैगाम को  जन-जन तक पहुंचाएं । श्री मौर्य ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के   के दृष्टिगत निर्धारित  प्रोटोकॉल का सभी लोग अनिवार्य रूप से पालन करें । मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और सैनिटाइजर का प्रयोग करें और कोरोना के संबंध में  समाज को जागरूक करने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें।

:ब्रेकिंग:--👉👉उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बस स्टेशन परिसर के एक किमी दायरे के अंदर अवैध डग्गामार बसों व टैक्सियों पर लगी रोक::==पढें विस्तार से खबर

Image
  अपर परिवहन आयुक्त ने दिया निर्देशः अवैध डग्गामार बसों व टैक्सियों पर लगेगी लगाम  लखनऊ 23 मार्च 2021    यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र पर कार्यवाही करते हुए अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) वीके सोनकिया ने प्रदेश के समस्त सम्भागीय परिवहन अधिकारी, समस्त सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं समस्त यात्री कर अधिकारी को बस स्टेशन परिसर के एक किमी के दायरे में खड़ी होने वाली अवैध डग्गामार बसों व टैक्सियों के संचालन पर प्रभावी अंकुश लगाने का निर्देश दिया है। क्षेत्रीय अध्यक्ष यूपीरोडवेज इम्प्लाइज यूनियन रूपेश कुमार ने अपने पत्र में लिखा है कि पूरे प्रदेश में बस अड्डों से एक किमी के दायरे में अत्यधिक संख्या में अनाधिकृत निजी वाहन अवैध तरीके से संचालित हो रहे हैं।   इनमें से अधिकांश वाहन कांट्रैक्ट कैरिज का परमिट लेकर स्टेट कैरिज के रूप में राजकीय बस अड्डों के समीप अवैध टैक्सी स्टैंड एवं बस अड्डों से प्रदेश के विभिन्न राष्ट्रीय कृत मार्गों पर संचालित होकर राजस्व की क्षति पहुंचा रहे हैं।    क्षेत्रीय अध्यक्ष यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन

ब्रेकिंग:--👉👉माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में राज्य सरकार ने जारी किए निर्देश, सार्वजनिक सड़कों,गलियों,फुटपाथों, सड़कों के किनारों, लेन आदि पर धार्मिक प्रकृति की किसी भी संरचना के निर्माण पर रोक::==पढें विस्तार से खबर

Image
1 जनवरी 2011 अथवा उसके बाद के ऐसे निर्माण तत्काल हटाए जाने के निर्देश 1 जनवरी 2011 के पहले के ऐसे निर्माण योजनाबद्ध तरीके से संबंधित धार्मिक संरचना के अनुयायियों द्वारा निजी भूमि पर स्थानांतरित किए जाएंगे लखनऊः 11 मार्च, 2021 शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि सार्वजनिक सड़कों( राजमार्गों सहित)गलियों, फुटपाथों, सड़क के किनारों, लेन आदि पर धार्मिक प्रकृति की कोई संरचना/ निर्माण की अनुमति कदापि न दी जाए यदि इस प्रकार की कोई संरचना/निर्माण दिनांक 1 जनवरी 2011 अथवा उसके बाद किया गया हो तो उसे तत्काल हटा दिया जाए। शासन द्वारा यह निर्देश भी दिए गए हैं कि इसकी अनुपालन आख्या संबंधित जिलों के जिला अधिकारियों द्वारा संबंधित प्रमुख सचिव/ सचिव को प्रस्तुत की जाएगी तथा वह एक विस्तृत आख्या अगले 2 माह मे मुख्य सचिव को प्रस्तुत करेंगे ।                शासन द्वारा यह निर्देश मा0 उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में जारी किए गए हैं। प्रदेश के सभी मंडलायुक्त, पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर व लखनऊ, समस्त परीक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/उपमहानिरीक्षक, समस्त जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक को जारी

ब्रेकिंग::--👉👉प्रधानमंत्री कल 12 मार्च को आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का शुभारम्भ करेंगे::==पढें विस्तार से खबर क्या - क्या प्रोग्राम होंगे

Image
उ0प्र0 के काकोरी (लखनऊ), शहीद स्मारक (मेरठ), शहीद स्मारक (बलिया) तथा झांसी का किला/पं0 दीनदयाल सभागार (झांसी) में आजादी के स्मरणोत्सव के रूप में ‘अमृत महोत्सव’ का विशेष आयोजन किया जायेगा मुख्यमंत्री लखनऊ के काकोरी स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित होने वाले ‘अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम में स्वयं प्रतिभाग करेंगे राज्य सरकार द्वारा ‘अमृत महोत्सव’ का आयोजन प्रदेश के सभी जनपदों में किया जायेगा मुख्यमंत्री ने खनन विभाग के कार्यों की समीक्षा की, खनन से प्राप्त होने वाली पूरी रॉयल्टी शासन को मिले और खनन निर्धारित शर्तों के अनुसार ही हो, मुख्यमंत्री ने खनन तथा गृह विभाग को जनपद बांदा में अपनी-अपनी टीमें भेजकर खनन की कार्यवाही की जांच करने के निर्देश दिये ज नपद हमीरपुर, महोबा एवं चित्रकूट में जिला मिनरल  फण्ड से 200 बेड के अस्पताल स्थापित करने के निर्देश,  ऊर्जा विभाग को स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की  दिशा में तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश  लखनऊ: 11 मार्च, 2021  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा ‘आजाद

:ब्रेकिंग:--👉👉मुख्यमंत्री ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘मिशन शक्ति’ के अन्तर्गत अग्रणी महिलाओं के संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित किया::==पढें विस्तार से खबर

Image
मुख्यमंत्री ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘मिशन शक्ति’ के अन्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं के शुभारम्भ/शिलान्यास एवं अलग-अलग क्षेत्रों की अग्रणी महिलाओं के संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित किया केन्द्र व राज्य सरकार नारी की गरिमा, सम्मान व सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध, इसके लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही: मुख्यमंत्रीनारी की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के लिए सरकार, समाज व परिवार को सम्मिलित रूप से सक्रिय और सचेत प्रयास करना होगा समाज को व्यापक जागरूकता तथा सरकार को त्वरित निर्णय लेकर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना होगा मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन की शुरुआत संस्कृत श्लोक राष्ट्रस्य श्र्वः नारी अस्ति।’ अर्थात नारी राष्ट्र का भविष्य (कल) है, से कई नारी की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन से स्वतः ही उनका सशक्तीकरण होगाआज से ‘मिशन शक्ति’ के द्वितीय चरण का शुभारम्भ हो रहा मुख्यमंत्री ने 22 करोड़ 13 लाख 25 हजार रु0 की लागत से निर्मित 13 बालिका छात्रावासों तथा 15 करोड़ 10 लाख 79 हजार रु0 की लागत से निर्मित 04 राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज का लोकार्पण किया मुख्यमंत्री ने 11 महिलाओं को ‘मिशन शक्ति पुरस्कार

:ब्रेकिंग:--👉👉अभियोजन विभाग के मिशन शक्ति अभियान की अवधि में 7 अपराधियों को मिली फाँसी की सजा, महिला एवं बाल अपराध के 435 अपराधियों को मिला आजीवन कारावास::==पढें विस्तार से खबर

Image
अपर मुख्य सचिव, गृह व प्रमुख सचिव, न्याय एवं विधि परामर्शी द्वारा संयुक्त रूप से की गयी अभियोजकों के कार्यों की वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा अभियोजन विभाग ने मिशन शक्ति अभियान के दौरान महिला एवं बाल अपराधों में प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को दिलायी अधिकतम सजा 394 अपराधियों को 10 वर्ष से अधिक कठोर कारावास तथा 1108 अपराधियों को 10 वर्ष से कम कारावास की मिली सजा शोहदे और गुण्डे किस्म के 1503 अपराधियों को जिला बदर कराया गया, अभियान के दौरान अब तक लगभग 10 हजार अपराधियों की जमानतें भी खारिज कराई गई, भियान के दौरान आजीवन कारावास की सजा कराने में बलिया अव्वल रहा, जबकि आगरा ने दूसरा व फतेहपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया लखनऊः 06 मार्च, 2021 माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में चलाये गये मिशन शक्ति अभियान के दौरान महिला एवं बाल अपराधों में प्रभावी अभियोजन के माध्यम से इन अपराधों में लिप्त अपराधियों को अधिकतम सजा दिलाने की दिशा में उल्लेखनीय प्रयास किये गये। इन्हीं प्रयासों का नतीजा है कि अभियान अवधि में जनपद हापुड़, हाथरस, रायबरेली, बाँदा, गाजियाबाद, हरदोई में विभिन्न अभिय

ब्रेकिंग::--👉👉विकास का कोई विकल्प नहीं होता:विकास अपने साथ रोजगार एवं ढेर सारी सम्भावनाओं को लेकर आता::==मुख्यमंत्री

Image
मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर में लगभग 131 करोड़ रु0 की 25 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया. केन्द्र और प्रदेश सरकार के बजट विकास एवं रोजगार को ध्यान में रखकर तैयार किये गये मुख्यमंत्री ने 09 पटरी व्यवसायियों को वेन्डिंग जोन का लाभार्थी होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया. आधारशिला रखी गयी परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश प्रदेश का कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता नहीं, प्रत्येक जनपद, लोक सभा क्षेत्र, विधान सभा क्षेत्र, विकास खण्ड और गांव में विकास का कोई न कोई कार्य अथवा बड़ी परियोजना संचालित हो रही. फर्टिलाइजर कारखाना के प्रारम्भ होने से नये भारत का गोरखपुर दिखेगा वर्ष 1990 से बन्द खाद कारखाना जुलाई, 2021 तक बनकर तैयार हो जायेगा. शीघ्र ही एम्स पूर्ण रूप से तैयार हो जायेगा, गोरखपुर बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं के केन्द्र के रूप में विकसित हो रहा, गोरखपुर से प्रमुख महानगरों को हवाई सेवा से जोड़ने का कार्य हुआगोरखपुर एवं कुशीनगर से कहीं भी हवाई यात्रा की जा सकेगी गोरखपुर में प्लास्टिक पार्क बनेगा, जिससे युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा, आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण किया जाएगा

:ब्रेकिंग:--👉👉*आत्मनिर्भरता का आधार व एमएसएमई की जान है ओडीओपी :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ*::==पढें विस्तार से खबर

Image
  *सीएम योगी ने किया बड़ौदा यूपी बैंक के वृहद ऋण वितरण शिविर का शुभारंभ**चार साल में उत्तर प्रदेश में 50 लाख एमएसएमई इकाइयों को दिया गया लोन**यूपी को बनाएंगे 1 ट्रिलियन यूएस डॉलर की अर्थव्यवस्था:सीएम योगी* गोरखपुर, 4 मार्च 2021 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) की जान तथा आत्मनिर्भरता का आधार है। कोरोना काल मे कृषि क्षेत्र के बाद प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सर्वाधिक योगदान ओडीओपी से जुड़े परम्परागत उद्यमों ने दिया है। सरकार ग्रामीण क्षेत्र में वित्तीय समावेशन के साथ गांव के गरीब, किसान, महिला, नौजवान को जोड़ने का कार्य कर उन्हें आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने में जुटी है। पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को 2024 तक 5 ट्रिलियन यूएसडॉलर का करने का लक्ष्य तय किया है, इसी कड़ी में हमे यूपी को 1 ट्रिलियन यूएस डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार शाम तारामंडल स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क (नुमाइश ग्राउंड) में आयोजित बड़ौदा यूपी बैंक के वृहद ऋण वितरण शिविर में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे

:ब्रेकिंग:--👉👉उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय का 15वां दीक्षान्त सम्पन्न::==पढे विस्तार से खबर

Image
विद्यार्थी देश और समाज की सेवा का संकल्प लें--वर्तमान युग दूरस्थ शिक्षा का है. कोविड काल में दूरस्थ शिक्षा की प्रासंगिकता और भी बढ़ गई- राज्यपाल ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज के नवनिर्मित विजयनगरम् हाल का उद्घाटन किया प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ीकेन्द्र का निरीक्षण राज्यपाल ने गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित किया--काॅलेजों एवं इंस्टीट्यूट आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लें    लखनऊः 4 मार्च, 2021 आज उपाधि प्राप्त विद्यार्थियों के जीवन का एक चरण पूरा हो गया है, परन्तु व्यवहारिक जीवन की चुनौतियां को दृष्टिगत रखते हुए वे जातिगत, सम्प्रदायगत, भाषाई और अन्य प्रकार के भेदभावों से ऊपर उठकर एक आदर्श भारतीय नागरिक के रूप में देश और समाज की सेवा का संकल्प लें और देश की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा की गौरव-गरिमा के पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांरतण में सुयोग्य भूमिका का निर्वहन करें। यह विचार उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के 15वें दीक्षान्त समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्र तथा सम

:ब्रेकिंग:--👉👉उत्तर प्रदेश पुलिस के 75 निरीक्षकों को मिली पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नति::==पढें विस्तार से खबर

Image
लखनऊः  04 मार्च, 2021   मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जहाॅ एक ओर प्रदेश की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा अपराध नियंत्रण पर प्रभावी कार्यवाही के प्रयास किये जा रहे हैं वही पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मियों को भी समय से पदोन्नतियाॅ प्रदान की जा रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा संवर्ग में पुलिस निरीक्षक से उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्न ति कोटे के अन्तर्गत 75 निरीक्षकों को पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है।  अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रोन्नति कोटे में अवधारित रिक्तियों के सापेक्ष उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की संस्तुति पर उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में मौलिक रूप से नियुक्त एवं कार्यरत 75 निरीक्षक, नागरिक पुलिस, प्रतिसार निरीक्षक एवं दलनायक को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया गया है। यह प्रोन्नतियां साधारण वेतनमान   (15,600-39,100, ग्रेड-पे रू0 5400, पुनरीक्षित वेतनमान मैट्रिक्स पे-लेवल-10, रु0 56,100-1,77,500) में की गयी।   पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नति पाने वाले अधिकारियों के नाम क्रमशः सर्वश्री सुरेन्द्र प

:ब्रेकिंग:--👉👉*रोजगार सृजन की दिशा में किये जा रहे हैं अभिनव प्रयास*::==उप मुख्यमंत्री

Image
*आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने के लिये खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को दिया जा रहा है बढ़ावा* लखनऊ, दिनांक 03 मार्च 2021 उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल दिशा-निर्देशन में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु सरकार द्वारा ठोस व प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं। इस बहुआयामी एवं ग्रामोन्मुखी इस योजना को पूरे प्रदेश में ग्रामीण स्तर तक ले जाकर वास्तविक पात्र लोगों को लाभ दिलाने की हर सम्भव कोशिश की जा रही है । उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार के प्रयासों से भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्पदा योजनान्तर्गत 50 परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इन परियोजना प्रस्तावों के माध्यम से प्रदेश में रू0 1063.42 करोड़ का निवेश किया जा रहा है, जिनमें एक लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होगा तथा प्रदेश के खाद्य प्रसंस्करण विभाग को अधुनिकतम अवस्थापना सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी। उ0प्र0 खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति 2017 के तहत अब तक 709 आॅनलाइन आवेदन प्राप्त हुये हैं, जिनमें धनराशि रू0 3

:ब्रेकिंग:--👉👉लखनऊ नगर निगम व भारत बायोगैस एनर्जी लिमिटेड तथा जे0बी0एम0 रिन्यूबल प्राइवेट लिमिटेड के मध्य एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर::==पढें विस्तार से खबर

Image
-सी0एन0जी0 गैस से प्रदूषण रूकेगा तथा ग्लोबल वार्मिंग की समस्या दूर होगी -लखनऊः 2 मार्च, 2021 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन की प्रेरणा से आज लखनऊ के कान्हा उपवन में 150 टन क्षमता का सीबीजी प्लांट स्थापित करने के लिए लखनऊ नगर निगम व भारत बायोगैस एनर्जी लिमिटेड तथा जे0बी0एम0 रिन्यूबल प्राइवेट लिमिटेड के मध्य एम0ओ0यू0 पर प्रारंभिक तौर पर हस्ताक्षर किये गये, जिसको शासन से अनुमति मिलने के बाद अंतिम रूप दिया जायेगा, जिसमें लखनऊ नगर निगम की ओर से महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया की उपस्थिति में अपर नगर आयुक्त डा0 अर्चना द्विवेदी व डा0 अरविन्द राव ने, भारत बायोगैस एनर्जी लिमिटेड की ओर से डा0 भरत पटेल व सुबोध सहाय ने, जे0बी0एम0 रिन्यूबल प्राइवेट लिमिटेड की ओर से विनय माहेश्वरी व संजय मुरगयी ने हस्ताक्षर किये। इस संयंत्र से 15,000 क्यूबिक घन मीटर गैस का उत्सर्जन होगा, 20 से 30 हजार टन प्रतिवर्ष जैविक उर्वरक प्राप्त होगी, 1 से 1.5 लाख लीटर लिक्विड फर्टिलाइजर निकलेगा। पूर्णरूप से आटोमेटिक सीबीजी प्लांट से प्राप्त उर्वरक औद्यानिक फसलों जैसे गन्ना, धान आदि के लिए उपयोगी होगी तथा संयंत्र से