::--👉👉आज के दिन ही देश ने खोया अपने नायाब प्रधानमंत्री को::==पढ़े विस्तार से
नवाबजादा सैय्यद मासूम रजा, एडवोकेट ने पूर्व प्रधान मंत्री एवं भारत रत्न अवॉर्डी राजीव गांधी जी को आज उनकी 30 वीं पुण्य तिथि पर याद कर खिराजे अकीदत पेश किया लखनऊ : नवाबजादा सैय्यद मासूम रजा, एडवोकेट ने पूर्व प्रधान मंत्री ओर भारत रत्न अवॉर्डी राजीव गांधी जी को आज उनकी 30 वीं पुण्य तिथि पर याद कर खिराजे अकीदत पेश किया ! इस पुण्य तिथि को आज सेवा और सद्भावना के तौर पर मनाया जा रहा है। सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, सीटी स्टेशन, लखनऊ के नवाबजादा सय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने कहा की राजीव गांधी की हत्या 21 मई 1991 की रात में तमिल नायडू के चुनावी सभा के दौरान एक महिला आत्म धाती हमला वर ने हत्या कर दी थी। नवाबजादा सैय्यद मासूम रजा ने आगे कहा की उनकी मौत से जो खिला पैदा हो गया है उसकी भरपाई न मुमकिन है। प्रधान मंत्री के रूप में राजीव गांधी जी ने देश को आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसमें कोई संदेह नहीं की अपनी दूर देशी से देश के सशक्तिकरण के लिए जरूरी कदम उठाएं । राजीव गांधी पर डाक टिकट और फर्स्ट डे कवर भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी किया गया था, वो डाक टिकट और...