Posts

Showing posts with the label राष्ट्रीय

::--👉👉आज के दिन ही देश ने खोया अपने नायाब प्रधानमंत्री को::==पढ़े विस्तार से

Image
नवाबजादा सैय्यद मासूम रजा, एडवोकेट ने पूर्व प्रधान मंत्री एवं भारत रत्न अवॉर्डी राजीव गांधी जी को आज उनकी 30 वीं पुण्य तिथि पर याद कर खिराजे अकीदत पेश किया लखनऊ :  नवाबजादा सैय्यद मासूम रजा, एडवोकेट ने पूर्व प्रधान मंत्री ओर भारत रत्न अवॉर्डी राजीव गांधी जी को आज उनकी 30 वीं पुण्य तिथि पर याद कर खिराजे अकीदत पेश किया ! इस पुण्य तिथि को आज सेवा और सद्भावना के तौर पर मनाया जा रहा है।  सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, सीटी स्टेशन, लखनऊ के नवाबजादा सय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने कहा की राजीव गांधी की हत्या 21 मई 1991 की रात में तमिल नायडू के चुनावी सभा के दौरान एक महिला आत्म धाती हमला वर ने हत्या कर दी थी।  नवाबजादा सैय्यद मासूम रजा ने आगे कहा की उनकी मौत से जो खिला पैदा हो गया है उसकी भरपाई न मुमकिन है। प्रधान मंत्री के रूप में राजीव गांधी जी ने देश को आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।   इसमें कोई संदेह नहीं की अपनी दूर देशी से देश के सशक्तिकरण के लिए जरूरी कदम उठाएं ।    राजीव गांधी पर डाक टिकट और फर्स्ट डे कवर भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी किया गया था, वो डाक टिकट और फर्स्ट डे कवर इंजिनियर हया फ

::--👉👉कोविड-19 महामारी के बीच अनाथ अथवा निराश्रित हुए बच्चे राज्य की संपत्ति, सभी जनपदों में उपलब्ध सभी वेंटिलेटर्स व आक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर क्रियाशील अवस्था में रहने चाहिए::===योगी आदित्यनाथ

Image
*कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-09 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश* - सतत प्रयासों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीव्रता, मंद हो रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर अब 91.4 प्रतिशत हो गई है। विगत 24 घंटो में राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 7,336 मामले आए  हैं। यह संख्या 24 अप्रैल को आए 38055 मामलों से लगभग 30 हजार कम है। पिछले 24 घंटों में 19,669 संक्रमित व्यक्ति उपचार के बाद डिस्चार्ज हुए हैं। वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 1,23,579 है, जो 30 अप्रैल, 2021 की अधिकतम एक्टिव मामलों की संख्या 3,10,783 से 1.87 लाख कम है। इस प्रकार 30 अप्रैल के सापेक्ष वर्तमान में अधिकतम एक्टिव मामलों की संख्या में 69 फीसदी की कमी आई है। - प्रदेशवासियों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश में ओवरऑल कोविड पॉजिटिविटी रेट 3.6 फीसदी है। जबकि बीते 24 घंटों में यह दर 2.45 फीसदी रही है। प्रदेश की विशाल जनसंख्या और महामारी की स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश की यह स्थिति संतोषप्रद है। - एग्रेसिव टे

:माँ को समर्पित:--👉👉*सन्तानों को आत्म निर्भर बनाने में सिर्फ मां की ही तपस्या फलीभूत होती है *::==डॉ. जितेंद्र सिंह आर्य

Image
माँ को समर्पित डॉ0 जितेन्द्र सिंह आर्य (शिक्षाविद) वर्मा नगर,आगरा रोड एटा(उ0प्र0) आत्मकथा  👉👉 मेरा 45 वर्षों का अनुभव है कि जिनके पिता कितने भी ईश्वरीय साधक या तपस्वी रहे हों,उनकी तपस्या से सिर्फ़ उनको ही व्यक्तिगत लाभ हुआ है या आनन्द की प्राप्ति हुई है किन्तु इसके विपरीत यदि माँ में यदि ईश्वरीय साधना एवं तपस्या का गुण है तो इसका लाभ उसकी सन्तानों के सुखी जीवन को देखकर आप निष्कर्ष तक पहुंच सकते हो।सर्वप्रथम मैं अपनी ननिहाल हिम्मतपुर काकामई (बादामपुर) एटा से अपने अनुभव प्रारम्भ कर रहा हूँ। वहाँ मेरी नानी जवानी में विधवा हो गईं, उसके बाद थोड़ी सी अचल संपत्ति से मेहनत करके नित्य ईश्वरीय साधना करते हुए 6 बच्चों की परिवरिश की।उनके दोनों बेटे सरकारी नौकरी में पहुँचकर पुलिस अधिकारी बनकर सेवानिवृत्त हुए। तपस्विनी मां में छल-कपट नहीं होता है जबकि बाप के तपस्वी होने पर भी छल-कपट विद्यमान रहते हैं।इसलिए उस तपस्या का फल उसे सिर्फ व्यक्तिगत भोग व सुख के लिए मिल पाता है किन्तु पूरा परिवार  दुःखी का दुःखी रहता है।उसके बाद मेरी बड़ी बहन मुन्नी( सत्यप्रभा) नगला महारी(हाथरस) में उनकी पूज्य स्व0 सासुजी तप

:ब्रेकिंग:--👉👉देश पहले ही कोरोना महामारी से जूझ रहा है अब ब्लैक फंगस नामक बीमारी भी इंसानों को अपने आगोश में लेने लगी है जल्द इस पर काबू पाना जरूरी::==रॉयल फैमिली

Image
ब्लैक फंगस जैसी खतरनाक बीमारी से कैसे बचा जाए ? आजकल हर तरफ ब्लैक फंगस नामक बीमारी की चर्चा तेज़ी से चल रही है : नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट लखनऊ : ब्लैक फंगस जिसे कि म्यूकर माइकोसिस कहा जाता है, इस बीमारी के लक्षणों में नाक जाम होना, आंखों और गालों पर सूजन या पूरा चेहरा फूल जाना भी शामिल हैं ।   म्यूकर माइकोसिस के रोगियों की संख्या धीरे धीरे बढ़ रही है। सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के रहने वाले नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने कहा की कोरोना काल में यह बीमारी न जाने कहां से आ गईं है और अपने पांव तेज़ी से फैला रही है।  समय रहते इसपर काबू न पाया गया तो यह एक विस्फोटक रूप ले सकती  है। भारत सरकार और प्रदेश की सरकार से निवेदन है कि वो इस खतरनाक बीमारी से जनता को निजात दिलाने के लिए जल्द से जल्द उचित कदम उठाए !

::--👉👉सादगी से और करोना की समप्ति के लिए दुआ, देश में अमनो अमान एवम आपस में मेल जोल के साथ ईद मानने की अपील::==एडवोकेट रज़ा,

Image
  ईद सादगी से और करोना की समप्ति के लिए दुआ, देश में अमनो अमान एवम आपस में मेल जोल के साथ मानने की नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने अपील की । लखनऊ : सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, नियर सिटी स्टेशन, लखनऊ के रहने वाले रॉयल फैमिली के नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने कहा की ईद सादगी से और करोना की समप्ति के लिए दुआ, देश में अमनो अमान एवम आपस में मेल जोल के साथ मानने की अपील की ।  नवाबजादा रज़ा ने ईद की इस खुशी के मौके पर तमाम लोगों को अपनी दिली मोबारकबाद दी , खुशी का इजहार की और लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने और मास्क पहेन ने की अपील की और घर पर ही रहकर नमाज़ पढ़ने की दरखास्त की।  हमें सरकारी गाइड लाइन का पालन करना चाहिए ताकि सभी महफूज रह सकें।

*बिहार--गया -*ब्रेकिंग::--👉👉*पप्पू यादव को गिरफ्तार किया, ट्वीट कर दी जानकारी ::==पढे विस्तार से खबर

Image
   पप्पू यादव कोरोना को लेकर उठा रहे थे सवाल बिहार सरकार पर सवाल उठा रहे थे पप्पू यादव i पप्पू यादव ने ट्वीट कर दी जानकारी मुझे गिरफ्तार किया गया-पप्पू पटना के गांधी मैदान थाना लाया गया-पप्पू  पप्पू यादव को पहले नजरबंद किया और अब पटना पुलिस ने हिरासत में लिया i बताते चलें कि पप्पू यादव बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के आवास पर 40 एम्बुलेंस कवर से ढक कर खड़ी थी जिसे प्रमुखता से मीडिया को दिखाया था i इस पर रूडी की सफाई आई कि लोकडाउन मे ड्राईवर छुट्टी गए हैं इस पर अगले दिन ही पप्पू यादव ने चालीस ड्राईवर पेश कर बहुत ही वाह वाही बटोरी थी ये सब बिहार सरकार को हजम नहीं हुआ और आज पप्पू यादव को कोरोना गाईड लाईन का दोषी करार दे ड़ाला i  👉👉 इस वक्त की बड़ी खबर बिहार से आ रही है जहां JAP सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सबसे पहले मंगलवार की सुबह पटना में बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने पप्पू यादव को घर पर ही नजरबंद कर दिया।  इसके बाद वहीं यानि पटना के मंदिरी स्थित आवास से पप्पू यादव को हिरासत में ले लिया गया है और उन्हें गांधी मैदान थाने ले जाया गया ह

:ब्रेकिंग:--👉👉उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव ग्रह अवनीश कुमार अवस्थी जी के पिताजी का निधन अवस्थी परिवार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि ::==पढें पूरी खबर

Image
  हमारे पूज्य पिताजी श्री आदित्य कुमार अवस्थी आज ब्रह्ममुहूर्त में गोलोकधाम सिधार गए। जीवन भर सबके लिए सोचने वाले, करने वाले अत्यंत सरल सौम्य मृदुभाषी हमारे पिता को परमपिता ने अपने समीप बुला लिया। आई टी बी एच यू बनारस से मेटलर्जी के इंजीनियर और जर्मनी में प्रशिक्षित हमारे पिताजी उस पीढ़ी के नायक थे जिस पीढ़ी ने स्वाधीन भारत की दृढ़ आधारशिला रखी। स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) की सेवा में  उन्होंने अपना जीवन अर्पित कर दिया। राउरकेला बोकारो भिलाई के संयंत्र में लोहे की ढलाई यानी कास्टिंग में पिताजी की दक्षता अद्वितीय थी।  वे रेल इंजन और बोगी की ढलाई के लिए दूर दूर से परामर्श के लिए बुलाये जाते थे। अंतिम समय तक अपना काम स्वयं करने वाले कर्मठ पिताजी कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन के आधार पर आजीवन चले। परिवार के वटवृक्ष थे, शांत गंभीर संयत! आज उनकी शीतल छाया सदा के लिए ब्रह्माण्ड में विलीन हो गई। संलग्न छवि में पिताजी हमारे सहायक रवि के पुत्र आकाश को पढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं, यह उनके जीवन के एक एक पल की सार्थकता का प्रमाण है।  पूज्य पिताजी सदगति प्राप्त करें, यही महादेव से प्रार्थना है।

:ब्रेकिंग:--👉👉थाईलैंड काल गर्ल मामले में नया मोड़ 👉👉सपा प्रवक्ता ने ट्वीट के ज़रिए लगाया राज्यसभा सांसद सेठ पर गंभीर आरोप::=देखे विस्तार से खबर

Image
  लखनऊ 9 मई 2021  कोरोना काल में भाजपा के राज्यसभा सांसद संजय सेठ के बेटे की अय्याशी में नहीं आई कोई कमी। राज्यसभा सांसद संजय सेठ के बेटे ने सात लाख रुपर देकर थाईलैंड से बुलाई काल गर्ल। थाईलैंड से बुलाई गई कॉल गर्ल की कोरोना संक्रमण से हुई थी मौत। लखनऊ कमीशनरेट पुलिस अब खंगाल रही है तार की आख़िर कैसे चल रहा विदेशी काल गर्ल का नेटवर्क। पुलिस राजस्थान के ट्रैवेल ऐजेंट की तलाश में, लेकिन राजधानी मे अपनी अय्याशी के लिए बुलाने वाले राज्यसभा सांसद संजय सेठ का बेटा अभी भी पुलिस की जद से बाहर। 10 दिन तक काल गर्ल थी लखनऊ मे मौजूद, सम्पर्क मे आने वाली का पुलिस लगा रही पता। काल गर्ल को लखनऊ बुलाने वाले भाजपा के राज्यसभा सांसद संजय सेठ के बेटे से अभी तक नहीं हुई कोई पूछताछ। https://www.sunindiatv.page/2021/05/7.html

उत्तर प्रदेश से आज की बड़ी खबर ::--👉👉*इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश :👉 उत्तर प्रदेश में तीन-चार माह में पूरा हो जाए वैक्सीनेशन*::-रॉयल फैमिली ने किया स्वागत::==देखे पूरी खबर

Image
लखनऊ 8 मई 2021  #इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोराना संक्रमण पर जल्दी काबू पाने के लिए राज्य सरकार से कहा कि सरकार टेंडर की लंबी प्रक्रिया अपनाने की बजाय सीधे इसकी खरीद का प्रयास करे क्योंकि जिस प्रकार से संक्रमण फैल रहा है और तीसरी लहर आने की आशंका बनी है वायरस का म्यूटेशन इतना तेज होगा यह वैक्सीन के प्रभाव को निष्प्रभावी कर देगा। # ऐसे में अब तक किए गए सभी प्रयासों का वांछित परिणाम नहीं मिल सकेगा। कोर्ट ने सरकार को वैक्सीन शीघ्र हासिल करने का रास्ता खोजने के लिए कहा है।  # कोर्ट ने कहा कि प्रदेशभर में टीकाकरण का कार्य तीन-चार माह में पूरा कर लिया जाए ‌तभी इसका लाभ मिलेगा। कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा कि संक्रमण में भले ही कमी आ रही है लेकिन यह आराम से बैठने का समय नहीं है। तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर स्वास्थ्य सुविधाओं का ढांचा और मजबूत करने की जरूरत है। # कोर्ट ने प्रदेश के सभी न्यायिक मजिस्ट्रेट को जमाखोरों से जब्त किए गए रेमडे्सिवर इंजेक्शन व अन्य जीवनरक्षक दवाएं जल्द रिलीज करने के लिए म्बंधित मामलों का तीन दिन में निस्तारण करने का आदेश दिया है।  कोर्ट ने डीजीपी से कहा कि सकुर्लर जारी क

:ब्रेकिंग:--👉👉*प्रधानमंत्री को जमीन पर आकर भी हालात को देखना चाहिए ::==- सुनील सिंह*

Image
*प्रधानमंत्री सिर्फ वर्चुअल कॉन्फ्रेंस ही करते रहते हैं। उन्हें जमीन पर आकर भी हालात को देखना चाहिए - सुनील सिंह* *विदेशों से आई मदद दिल्ली में ही पड़ी हुई है। कई दिनों तक इसे वितरित किए जाने का किसका इंतजार किया जा रहा है - सुनील सिंह* लखनऊ 7 मई 2021 लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा है कि भारत ऑक्सीजन को बनाने में विश्व में प्रथम स्थान रखता है ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी जी के महामारी के दौर में ऑक्सीजन निर्यात करने के वजह से भारत को अपने ही देश में ऑक्सीजन की कमी झेलनी पड़ रही है। ऑक्सीजन की कमी से लोग तड़प तड़प कर मर रहे हैं। श्री सिंह ने आगे कहा है कि भारत को विश्व गुरु बनाने के सपने दिखाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज दुनिया के छोटे-छोटे देशों से स्वास्थ्य संबंधी सामान मंगवाना के लिए हाथ फैलाना पड़ रहा हैं। 2014 के बाद मोदी सरकार ने बुरे फैसले ही लिए हैं। लेकिन कोरोना महामारी में सरकार के प्रबंधन और अव्यवस्थाओं पर कई बड़े देशों ने सवाल उठाए हैं। कोविड कुप्रबंधन की वजह से देश में मौतों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं  *इतनी बड़ी संख्या में इंसानों के मरने का असर प्रधानम

ब्रेकिंग::--👉👉गुरुग्राम के एक अस्पताल में आज प्रातः 8.30 बजे पूर्व मंत्री चौधरी अजित सिंह का हुआ निधन, राष्ट्रीय लोक दल में शोक की लहर::==पढें पूरी खबर

Image
  लखनऊ। 6 मई 2021  राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह का गुरुग्राम के एक अस्पताल में आज प्रातः 8.30 बजे निधन हो गया। वह 20 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित हो गए थे। तब से उनका निरंतर उपचार चल रहा था।  चौधरी साहब के निधन का समाचार मिलते ही राष्ट्रीय लोक दल में शोक की लहर दौड़ गई। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उनके पुत्र जयंत चौधरी ने भावपूर्ण संदेश में कहा कि जीवन पथ पर चलते हुए चौधरी साहब को बहुत से लोगों का साथ मिला और यह रिश्ते उन्हें बहुत प्रिय थे।  उन्होंने सदैव सभी से अनुराग रखा व सभी की चिंता की, वह अपनी अंतिम सांस तक समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन के उत्थान के लिए संघर्षरत रहे। जयंत चौधरी ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि महामारी के दौर में सभी लोग सावधानी बरतें और अपने अपने परिवार का एवं स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।  यही सही मायनों में चौधरी साहब को श्रद्धांजलि होगी। कोरोना महामारी से जूझ रहे परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि वह उनके दुखों व संघर्षों को महसूस कर सकते हैं। देश ने आज एक कद्दावर किसान नेता ,प्रखर वक्ता ,

आज की बड़ी खबर::--👉👉 कोविड-19 के इलाज के लिए भटक रहे लोगों को बड़ी राहत, सीएम योगी पहुँचे कैंसर अस्पताल, कैंसर अस्पताल में आज से कोविड मरीज़ों को मिल सकेगा एडमिशन 100 बेड के कोविड अस्पताल की शुरुआत।::==पढें पूरी खबर

Image
  सीएम योगी अस्पताल का निरीक्षण कर अधिकारियों से व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया । सीएम योगी ने किया कैंसर अस्पताल में बने 100 बेड के कोविड अस्पताल की शुरुआत ।     सीएम योगी के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खना, राज्य मंत्री संदीप सिंह, मुख्य सचिव आर के तिवारी समेत अन्य आला अधिकारी मोजुद । राजधानी में इलाज के लिए भटक रहे लोगों को बड़ी राहत  * कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-09 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश* - पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में नए केस में गिरावट आ रही है जबकि डिस्चार्ज होने वालों की संख्या बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 25,858 नए कोविड केस की पुष्टि हुई है, जबकि इसी अवधि में 38,683 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में अब तक 10,43,134 लोगों ने कोविड को हराकर आरोग्यता प्राप्त की है। यह स्थिति संतोषप्रद है। प्रदेश में नए कोविड केस कम हो रहे हैं, जबकि रिकवरी दर बेहतर हो रही है। - उत्तर प्रदेश सर्वाधिक टेस्टिंग करने वाला राज्य है। बीते 24 घंटों में 2,08,558 सैम्पल टेस्ट हुए, जिसमें 1,18,000 टेस्ट केवल आरटीपीसीआर माध्यम से हुए। अब तक प्रदेश में 4.18

::--👉रॉयल फैमिली ऑफ़ अवध के नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा एडवोकेट ने मशहूर टीवी जर्नलिस्ट और एंकर रोहित सरदाना की मौत पर दुःख प्रकट कर श्रद्धांजलि दी ::==देखे पूरी खबर

Image
  लखनऊ 1 मई 2021 टीवी जर्नलिस्ट और फेमस  एंकर रोहित सरदाना  जो की "आज तक" में  कार्यरत थें । उनकी मौत कोविड 19  और अचानक ह्रदय गति रुक जाने की वजह कर हो गई।  रॉयल फैमिली के  नवाबजादा सैयद मासूम रजा, एडवोकेट  ने  रोहित सरदाना के परिवार  को अपनी कंडोलेंसेज  पेश की !    रोहित सरदाना का फेमस  शो प्रोग्राम "ताल ठोक के" बेहद मकबूल था। रोहित सरदाना जब लखनऊ  एक इवेंट में आएं थें तो नवादजादा सैयद मासूम रजा की मुलाकात  रोहित सरदाना जी से हुई थी उनके साथ की यादगार तस्वीर देखी जा सकती है।  

ब्रेकिंग:--👉👉मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के संक्रमण में आ रही कमी और रिकवरी दर के बेहतर होने पर संतोष व्यक्त करते हुए उपचार की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए::==पढें विस्तार से खबर

Image
मुख्यमंत्री ने टेस्ट, ट्रेस, ट्रीट की नीति को प्रभावी ढंग से लागू रखने पर बल दिया, कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में टेस्टिंग अत्यंत महत्वपूर्ण: मुख्यमंत्री प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी रैपिड एंटीजन टेस्ट कराए जाएं, होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को मेडिकल किट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, मेडिकल किट में न्यूनतम 07 दिन के लिए सभी निर्धारित दवाएं होनी चाहिए संक्रमित या लक्षणयुक्त श्रमिकों/कामगारों को आवश्यकतानुसार अस्पताल, क्वारंटीन सेन्टर अथवा होम आइसोलेशन में रखा जाए, कोविड के खिलाफ जंग में टीकाकरण अत्यंत महत्वपूर्ण देश में सर्वाधिक टीकाकरण उत्तर प्रदेश में हुआ 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के निःशुल्क टीकाकरण की घोषणा करने वाला उ0प्र0, देश का पहला राज्य लखनऊ सहित सभी जनपदों में कोविड बेड की संख्या में वृद्धि के लिए प्रभावी कार्यवाही जारी रखी जाए मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा प्रत्येक जनपद से वहां उपलब्ध और क्रियाशील वेंटीलेटर के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्राप्त की जाए मरीज के परिजनों के साथ संवेदनशील व्यवहार किया जाएयदि कोई व्यक्ति किसी मरीज के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर की रीफिलि

:ब्रेकिंग:--👉👉कोविड की अब तक लड़ाई में हमारी टीम-11 ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, बदलती परिस्थितियों के दृष्टिगत एक नई टीम-09 का गठन किया गया::==(मुख्यमंत्री) पढें पूरी खबर

Image
*कोविड-19 प्रबंधन हेतु नवगठित टीम-09 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश* - कोविड की अब तक लड़ाई में हमारी टीम-11 ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। टीम वर्क का ही परिणाम है कि कोविड की पिछली लहर में उत्तर प्रदेश सुरक्षित रहा। बदलती परिस्थितियों के दृष्टिगत एक नई टीम-09 का गठन किया गया है।09 वरिष्ठ अधिकारियों की यह टीम राज्य स्तर पर कोविड प्रबंधन से जुड़े कार्यों को देखेगी। नीतिगत निर्णय लेगी और उसे लागू करा सकेगी। टीम-11 की तरह ही यह टीम-09 सीधे मुख्यमंत्री को रिपोर्ट करेगी। आपदा की इस घड़ी में हम सभी जनहित में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना सुनिश्चित करेंगे। - नवगठित टीम 09 में चिकित्सा शिक्षा मंत्री की टीम द्वारा कोविड बेड्स, मानव संसाधन की उपलब्धता, प्रशिक्षण और टीकाकरण से जुड़े कार्य संपादित कराए जाएंगे। इसमें अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा भी शामिल होंगे। स्वास्थ्य मंत्री की टीम मेडिकल किट, टेस्टिंग और स्वास्थ्य सुविधाओं की बढ़ोतरी से जुड़े कार्यों के प्रति जवाबदेह होगी। इसमें राज्य मंत्री स्वास्थ्य और एसीएस हेल्थ भी होंगे। टीम 09 में तीसरे सदस्य के रूप में

ब्रेकिंग::--👉👉 पंजाब सरकार का अनोखा प्रयोग मरीज़ की जैसे ही कॅरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आती है तो उसके घर पर तुरन्त कॅरोना किट पहुंचाई जा रहीं हैं ::==देखे पूरी खबर

Image
हमारे एक दर्शक की भांजी जो चंडीगढ़ में रहती है और उसके पति कॅरोना  पॉजिटिव हो गए रिपोर्ट आने के अगले दिन सुबह किसी ने उनके घर की घंटी बजाई जब उसने दरवाजा खोला तो दरवाजे पर एक लिफाफा रखा हुआ था l   लिफाफे में ऑक्सिमिटर, थर्मामीटर,भाप लेने वाले उपकरण, दवाई आदि सब कुछ था उस लिफाफे में जो भी सामान था उसकी लिस्ट भी उसी लिफाफे के साथ भेजी गई थी जिस मे किस उपकरण को कैसे स्तेमाल करना है लिखा था l लिफाफे के अंदर जो भी दवाये उसे कैसे स्तेमाल करना है सभी साफ-साफ लिखा था l जो ये पंजाब सरकार कर रही है ये एक अच्छा प्रयोग  प्राथमिक उपचार के तोर पर मरीज़ को राहत देने वाला प्रयोग हे उत्तर प्रदेश सरकार को भी इस तरह के प्रयोग करने चाहिए जिससे कॅरोना महामारी पर काफी हद काबू पाया जा सकता है l

::--👉👉*निगरानी समितियों के साथ संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उद्बोधन*::==पढें विस्तार

Image
- कोरोना महामारी की इस लड़ाई को मजबूती से आगे बढ़ाने में निगरानी समितियों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। विगत एक साल से ईमानदारी तत्परता के साथ लगन भाव से निगरानी समितियां काम कर रही हैं।निगरानी समितियों ने जिस प्रकार की प्रभावी भूमिका निभाई थी, उसी का परिणाम है कि हमारे गांव सुरक्षित रहे। - आज पूरा देश, पूरी दुनिया इस कोरोना से लड़ाई लड़ रही है। यह कोई सामान्य बीमारी नहीं, महामारी है। हमारे शास्त्रों ने कहा है आपदाकाल में धैर्य सबसे बड़ा सहारा होता है। हमें धैर्य और संयम के साथ इस महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़नी है। - 40 लाख प्रवासी श्रमिकों के टेस्ट और ट्रैक करने की बात हो, उन्हें क्वारन्टीन सेंटर में व्यवस्थित करना हो, खाद्यान्न वितरण कराना हो, होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को मेडिकल किट उपलब्ध कराने हो, सभी क्षेत्रों में आपकी भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है।  - इस बार संक्रमण बहुत तेज है।गांवों-मोहल्लों को बचाने में आपकी सबसे बड़ी भूमिका है। सरकार पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। आप हर रोज लोगों को बताएं मास्क लगाने के लिए। बीमार लोग घर से बाहर न निकलें। लोगों से कम मिलें-जुले।