Posts

ब्रेकिंग::-👉👉*रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे*::==पढ़ें विस्तार से खबर

Image
 लखनऊ 3 जुलाई 2021   लखनऊ के सांसद/रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एयरपोर्ट से अपने आवास दिलकुशा पहुंचे।  कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय सुभाष मिश्रा के गुलिस्ता कॉलोनी स्थित आवास पर जाएंगे राजनाथ सिंह।  5:40 पर भाजपा लखनऊ महानगर पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय प्रदीप भार्गव के आवास भी जाएंगे l रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को दिलकुशा आवास पर सामाजिक संगठनों से करेंगे भेंट, शाम 4 बजे आउटर रिंग रोड व विक्टोरिया स्ट्रीट फ्लाईओवर पर चल रहे कार्यों का करेंगे निरीक्षण।   सोमवार सुबह 10:15 पर सड़क मार्ग से कानपुर के लिए प्रस्थान करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ।

ब्रेकिंग::--👉👉नए डीजीपी मुकुल गोयल ने संभाला कार्यभार, कहा-*जनता और पुलिस के बीच की दूरी कम करने का प्रयास करूंगा - डीजीपी*::==पढें विस्तार से खबर

Image
1987 बैच के आईपीएस मुकुल गोयल आज उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) का चार्ज ले लिया है. मुकुल गोयल सेवानिवृत्त आईपीएस हितेश चंद्र अवस्थी की जगह ली है. आईपीएस मुकुल गोयल का फरवरी का रिटायरमेंट 2024 को है. लखनऊ। प्रदेश‌ के नए पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने आज डीजीपी मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वे करीब 5 साल बाद लखनऊ आए हैं।  सब का सपोर्ट और मदद चाहिए, पूरे पुलिस विभाग की मदद से कानून व्यवस्था को और बेहतर करेंगे"... जनता और पुलिस की दूरी कम करेंगे उन्होने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था और बेहतर करने का प्रयास करेंगे।             डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि मेरी ये कोशिश रहेगी कि पुलिसकर्मी और अधिकारी जनता से जुड़े, ताकि जनता और पुलिस के बीच की दूरी कम हो। कभी-कभी पुलिस छोटे अपराधों को नजरअंदाज करती है, जिससे जनता को समस्या का सामना करना पड़ता है, और यही कभी कभी बड़ी घटना का रूप ले लेती है।  आज के दौर में जो पुलिस का कार्य है उसमें जब तक टेक्नोलॉजी का प्रयोग न तो कमी रहती है, प्रयास रहेगा इसका प्रयोग किया जाए।   Lko- ब्लैक सियाज रिटर

आज की बड़ी खबर : लखनऊ से 👉👉1987 बैच केआईपीएस मुकुल गोयल बने यूपी के डीजीपी::==पढें विस्तार से

Image
1987 बैच के आईपीएस हैं मुकुल गोयल, यूपी पुलिस महानिदेशक का नाम फ़ाइनल, आईपीएस मुकुल गोयल के नाम पर सीएम योगी की मुहर वर्तमान में डीजी बीएसएफ हैं मुकुल गोयल, यूपी में एडीजी क़ानून व्यवस्था का पद भी संभाल चुके हैं मुकुल गोयल :👉👉 दिल्ली- नवनियुक्त DGP मुकुल गोयल ,HM अमित शाह से मिलने जा रहें हैं- सूत्र !!

:खास खबर में देखे:--👉👉*नमन है ऐसे एस.पी. साहब के माता व पिता को *::===पढ़ें विस्तार खबर

Image
हाथरस (उ.प्र.) के पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल सदैव सादगी से भरे दिखते हैं।   युवा आईपीएस विनीत जायसवाल ग्रेटर नोएडा, नोएडा और बिजनौर में पोस्टिंग के बाद हाथरस जिला पुलिस प्रमुख के रूप में  उनकी पोस्टिंग उन दिनों हुई थी, जिन दिनों हाथरस सुर्खियों में चल रहा था। युवा आईपीएस विनीत किसी न किसी वजह से सदा सुर्खियों में रहते हैं। वह कहते है कि सबसे बड़ी इंसानियत है, पद प्रतिष्ठा सब बाद में।  ऐसे महान अधिकारी कहीं दूसरी जगह से अच्छाई लेकर नहीं आते, बल्कि वह उन्हें उनके मां-बाप से मिलती है। इसीलिए कहा गया है कि समाज, देश या युग को बदलना है तो बच्चों में श्रेष्ठ संस्कार भर दो, ऊंचे आदर्श स्थापित कर दो। जिस वक्त कप्तान साहब के पास एक बुजुर्ग बाबाजी अपनी फरियाद लेकर आये तो वह उनके पास ही जाकर जमीन में साथ बैठकर फरियाद सुनने लगे। "इंसानियत की कहानी तब देखने को मिली, जब खाकी ने बूढ़ी आंखों में भर आया पानी अपने हाथ से पोंछा। और, उनकी फरियाद सुनकर उसका तत्काल निदान किया।  वर्दीवाला समूह को साधुवाद जिनसे यह स्टोरी हमें मिली। युवा आईपीएस विनीत जायसवाल को भाग्योदय फाउंडेशन का दिल की गहराइयों से

ब्रेकिंग::--👉👉भाग्योदय फाउंडेशन एवं भारतीय कृषक दल के संयुक्त अभियान द्वारा संजीवनी वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत::==पढें विस्तार से खबर

Image
संजीवनी वृक्षारोपण अभियान का बुद्धेश्वर मन्दिर से हुआ श्रीगणेश, विशेष वन सचिव डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने रोपा पहला हरिशंकरी पौधा कोरोना मौतों से आहत भारतीय कृषक दल ने समूचे प्रदेश में आक्सीजन प्रदाता पौधों के रोपण का लिया संकल्प लखनऊ, 28 जून 2021  राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम अंचल में स्थित बुद्धेश्वर महादेव मन्दिर से आज अपराह्नकाल संजीवनी वृक्षारोपण अभियान का विधिवत शुभारम्भ हुआ।  उत्तर प्रदेश शासन में वन एवं पर्यावरण विभाग के विशेष सचिव डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने मन्दिर प्रांगण में हरिशंकरी पौधा रोपकर अभियान का श्रीगणेश किया।  इस मौके पर भाग्योदय फाउंडेशन के अध्यक्ष राम महेश मिश्र, भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज कुमार दीक्षित, बुद्धेश्वर विकास महासभा के संस्थापक संरक्षक श्री रामशंकर राजपूत, प्रख्यात कवि व देश भारती पब्लिक इंटर कालेज के प्रबंधक श्री वेदव्रत वाजपेयी, अंतरराष्ट्रीय मूर्तिकार प्रोफेसर कृष्ण चंद्र वाजपेयी सहित कई गण्यमान व्यक्ति मौजूद रहे। इस अवसर पर विशेष वन सचिव डॉ. तिवारी ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष हमारी जीवन रेखा हैं और प्राण ऊर्जा

कानपुर.ब्रेकिंग::--👉👉महामहिम का आज कानपुर में दूसरा दिन 39 लोगो से करेंगे मुलाकात::==पढें विस्तार से खबर

Image
मा0राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी का दिनांक 25 जून 2021 को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर स्वागत करते राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी। : कानपुर...👉👉महामहिम का आज कानपुर में दूसरा दिन 39 लोगो से करेंगे मुलाकात. जनप्रतिनिधियों, आईटी के प्रोफेसर समेत कही उद्यमियों से करेंगे आज राष्ट्रपति मुलाकात.  कल सुबह महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने पैतृक गॉव परौख जायेगे.अपने पैतृक गॉव परौख में महामहिम राष्ट्रपति सबसे पहले पथरी देवी के करेंगे दर्शन.  परौख गॉव में 5 हजार लोगों को राष्ट्रपति करेंगे सम्बोधित . : *लखनऊ👉👉राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 जून को लखनऊ में करेंगे आम्बेडकर सांस्कृतिक कल्चरल सेंटर का शिलान्यास,29 जून को सुबह 11 बजे लोकभवन में होगा कार्यक्रम, सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी रहेंगी मौजूद,दलित नेताओ को भी किया जाएगा आमंत्रित l:   योगी सरकार  लखनऊ में बनाएगी अंबेडकर स्मारक, 45 करोड़ के खर्च का लगाया गया है अनुमान, BSP के परिवर्तन स्थल का जवाब देगी बीजेपी सरकार,राष्ट्रपति कोविंद से शिलान्यास करवाने की तैयारी l 29 जून को अंबेडकर

ब्रेकिंग::--👉👉एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना की ब्रांडिंग हेतु प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयांे में ओडीओपी डिस्प्ले सेंटर स्थापित कराया जाये::== डा0 नवनीत सहगल

Image
अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, डा0 नवनीत सहगल ने कहा कि एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना की ब्रांडिंग हेतु प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयांे में ओडीओपी डिस्प्ले सेंटर स्थापित कराया जाये।  इस मे जनपदों में चिन्हित ओडीओपी उत्पाद का प्रदर्शन किया जाये। इसके साथ ही प्रदेश के सभी औद्योगिक आस्थानों में अवस्थापना सुविधा को और अधिक सुदृढ़ किया जाय।       डा0 सहगल ने यह निर्देश आज लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में एमएसएमई विभाग की समीक्षा के दौरान दिये।  उन्होंने कहा कि ओडीओपी योजना के तहत अधिक से अधिक वर्चुअल एक्जीविशन का आयोजन किया जायेगा।  वर्चुअल एक्जीविशन में प्रतिभाग करने वाले हस्तशिल्पियों एवं उद्यमियों को एमडीए योजना के तहत लाभ दिये जाने पर विचार किया जायेगा