Posts

Showing posts with the label जनपदीय

ब्रेकिंग न्यूज़::लखनऊ मेट्रो यात्री सेवा के लिए पूरी तरह तैयार :::---पढें खबर कबसे चलेगी

Image
यात्री सेवा के लिए पूरी तरह तैयार है लखनऊ मेट्रो के सभी स्टेशन| लॉक डाउन खत्म होने का है इंतजार|* *प्रबंध निदेशक, यूपीएमआरसीएल ने आज, चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक लखनऊ मेट्रो के सभी स्टेशनों का निरीक्षण किया|* *लखनऊ; दिनांक: 31.03.2020* *भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आदेश 40-3/2020-डी-दिनांक-24.03.2020 के अनुसार, भारत सरकार के सभी मंत्रालय /विभाग /राज्य /केंद्र शासित प्रदेश सरकार और राज्य /केंद्र शासित प्रदेश प्राधिकरणों को आदेशित किया जाता है कि देश में कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के नियंत्रण और बचाव के लिए भारत सरकार और सार्वजनिक निगम के सभी कार्यालय पूरी तरह से अगले 21 दिनों तक बंद रहेंगे| तदनुसार लखनऊ मेट्रो का संचालन भी 21 दिनों (25.03.2020 से 14.04.2020) तक के लिए बंद कर दिया गया है।    इस अवधि के दौरान, भारत में संचालित सभी मेट्रो परियोजनाओं का संचालन, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश के अनुसार एनर्जेटिक स्टैंडबाय पर रखा जाना चाहिए, जिसके लिए ट्रैक्शन, सिग्नलिंग और टेलीकॉम सेवाओं की आवश्यकता होती है, जो एनर्जेटिक कंडीशन में रहें और एक ट्रेन

ब्रेकिंग न्यूज़ एटा:*आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी एवं कालाबाजारी करने वालों पर होगी प्रभावी कार्यवाही-डीएम सुखलाल भारती*

Image
*धर्माचार्योें, धर्मगुरूओं द्वारा कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए समाज में जागरूकता लाई जाए*-डीएम सुखलाल भारती* -----------------------------------------  *डीएम ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आमजनमानस से की अपील* ---------------------------------- *नगर पालिका द्वारा कैमीकल स्प्रे से सैनिटाइज किया गया कलक्ट्रेट परिसर* --------------------------------- *जनता कर्फ्यू के दौरान जनपदवासियों द्वारा विशेष एहतिहात बरतना बहुत आवश्यक* ----------------------------------- एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने समस्त जनपदवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु पूरी सावधानी बरतना एवं जागरूक रहना बहुत जरूरी है। हमें इसके लिए किसी भी स्तर पर घबराने की जरूरत नहीं हैं, जनसहयोग की इसमें बहुत बड़ी भूमिका है। उन्होंने जनपद के सभी धर्माचार्याें एवं धर्मगुरूओं से कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए समाज में जागरूकता फैलाने की अपील करते हुए कहा कि इस दिशा में विभिन्न धर्म गुरूओं द्वारा की गई पहल स्वागत करने के योग्य है। जनपद के समस्त बस स्टैण्डों, रेलवे स्टेशनों आदि पर सघन चैकिंग की जाए। साम

ब्रेकिंग झाँसी नगर पालिका परिषद समथर के मीटिंग हॉल में लगी आग से मचा हड़कंप::--

Image
झांसी जनपद की नगर पालिका परिषद समथर के मीटिंग हॉल में अचानक आग लग जाने से अग्गा बाजार में हड़कंप मच गया  ।आनन फानन आग लग जाने की सूचना लोगों ने पुलिस थाना समथर एवं फायर ब्रिगेड को दी । शायं काल करीब 5:00 बजे अग्गा बाजार स्थित नगर पालिका परिषद समथर के नगर भवन के ऊपरी मंजिल पर बने मीटिंग हॉल में अचानक आग लग गई । बाजार के बीचो बीच पालिका  मीटिंग हॉल में आग लग जाने से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया । आग लगने की सूचना पर थानाध्यक्ष समथर विकेश बाबू पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह  व कई पार्षद गण भी मौके पर पहुंच गए लेकिन ऊपर की मंजिल पर आग लगी होने से उसे लोगों द्वारा बुझा पाना मुश्किल हो रहा था । ऊपर से बिजली के केबिल तारों में आग लग जाने से जगह-जगह अंदर से फॉल्ट हो रहा था । आनन-फानन नगर की विद्युत आपूर्ति बंद करा दी गई । आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को भी दी गई । ऊपर की मंजिल पर स्थित मीटिंग हॉल में लगी आग करीब एक घंटे तक धू-धू कर जलती रही हालांकि मीटिंग हॉल के नीचे वाले हिस्से में पालिका का रिकॉर्ड रूम है गनीमत रही कि आग नीचे वाले रिकॉर्ड रूम तक नहीं पह

*डीएम ने मलावन, बाहिदवीवीपुर गौशाला का किया औचक निरीक्षण*:::--

Image
*गौशाला में पशुओं हेतु हरे चारे का प्रबंध करते हुए बेहतर देखभाल करें* ---------------------------------- *नोडल अधिकारियों द्वारा अपनी आवंटित गौशाला का नियमित निरीक्षण किया जाए-डीएम* ------------------------- एटा। डीएम सुखलाल भारती ने लगातार सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त हो रही जनशिकायतों के उपरान्त गुरूवार को देरशाम तहसील एटा सदर क्षेत्र के अन्तर्गत मलावन एवं बाहिदवीवीपुर गौशाला का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने सर्वप्रथम विकासखण्ड सकीट क्षेत्र के बाहिदवीवीपुर ग्राम पंचायत के अन्तर्गत 120 लाख की लागत से आरईएस द्वारा बनवाई गई गौशाला का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि गौशाला में लगभग 300 पशु उपस्थित मिले, सभी पशुओं की डीएम ने अपने समझ गिनती कराई, साथ ही तैनात कर्मचारियों संतोष, जागेश, योगेन्द्र, जसवीर को निर्देश दिए कि पशुओं की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।  एटा।*डीएम ने निरीक्षण के दौरान* मौजूद डिप्टी सीवीओ रामहरि एवं पशुधन प्रसार अधिकारी को हिदायत दी कि पशुओं के स्वास्थ्य का परीक्षण नियमित रूप से होना चाहिए। डीएम ने मलावन गौशाला

ब्रेकिंग न्यूज़ *अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एटा जनेश्वर मिश्र सभागार में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम*::--

Image
*जनपद न्यायाधीश श्रीमती रेणु अग्रवाल ने सम्मान समारोह का दीप प्रज्ज्वलित करके किया शुभारंभ* ----------------------------------------- *उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह देकर किया गया सम्मानित* ------------------------------------------------------ * जनपद एटा**कलक्ट्रेट से प्रभात फेरी के आयोजन के साथ ही निकाली गई जनजागरूकता रैली* ------------------------- *सभापति, डीएम, एसएसपी, एडीएम, एएसपी ने होली के अवसर पर दी जनपदवासियों को शुभकामनाएं* ----------------------------------- एटा। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव, जिलाधिकारी सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मदन वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्रा सहित समस्त अधिकारियों ने होली के पावन पर्व पर समस्त जनपदवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है।   उन्होंने कहा कि हर्षउल्लास, रंगों से भरा होली का यह पर्व परस्पर स्नेह व सौहार्द की भावना का प्रसार करने तथा सभी के जीवन मे सुख, समृद्धि व खुशहाली लाने में सहायक

ब्रेकिंग न्यूज़:केयर फाउंडेशन की महिलाओं ने किया लखनऊ मेट्रो मैं सफ़र, कुमार केशव, प्रबंध निदेशक, यूपीएमआरसी ने लखनऊ मेट्रो की 2.51 करोड़वीं यात्री को किया सम्मानित:::--

Image
लखनऊ;दिनांक:07,03,2020 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आज बहराइच के ग्रामीण इलाकों से आयी केयर फाउंडेशन की लगभग 45 महिलाओं के एक समूह ने लखनऊ मेट्रो के इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन से सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन और सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से वापस इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन तक यात्रा करी। अपनी इस यात्रा में उन्होंने हजरतगंज मेट्रो स्टेशन का भी दौरा किया, जहाँ उत्तर प्रदेश मेट्रो और  केयर फाउंडेशन की तरफ से मासिक स्वत्छता और महिला सशक्तिकरण पर आयोजित एक संवादात्मक सत्र में भी भाग लिया। इस सत्र में डॉ. ऋतु त्रिवेदी, वैज्ञानिक, केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई) लखनऊ, ने उनसे मासिक स्वच्छता और महिला सशक्तीकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से बात करी और एक खुशहाल जीवन जीने के लिए स्वत्छता का महत्व समझाया। महिलाओं ने श्री कुमार केशव, प्रबंध निदेशक, यूपीएमआरसी को उनके जीवन को एक ऐसा यादगार दिन देने के लिए और लखनऊ मेट्रो में यात्रा का अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया। यात्रा के दौरान महिलाओं को मेट्रो की तरफ से जलपान भी दिया गया। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन

सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं का निराकरण:::--

Image
जनपद एटा की तहसील जलेसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए *डीएम सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह* आदि। *जनपद एटा3 मार्च मंगलवार*  *इस दौरान* सीडीओ मदन वर्मा, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, सीएमओ डॉ0 अजय अग्रवाल, एसडीएम अरुण कुमार, तहसीलदार आरके त्यागी, पीडीडीआरडीए निर्मल कुमार द्विवेदी, समाज कल्याण अधिकारी रश्मी यादव, बीएसए संजय सिंह,  डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी,  डीएसओ राजीव मिश्रा, डीपीओ एसपी पाण्डेय आदि समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण, थाना प्रभारी मौजूद हैं।  

ब्रेकिंग न्यूज़ एटा नागरिकता संशोधन अधिनियम CAA, जुमे की नमाज़ को लेकर जनपद में बरती गई विशेष सतर्कता* ::::-------

Image
*डीएम, एसएसपी सहित अन्य अधिकारियो ने पुलिस बल के साथ रूट मार्च कर जाना सुरक्षा व्यवस्था का हाल* --------------------------------- एटा। पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर तनाव एवं शुक्रवार को जुमे की नमाज को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में पुलिस, प्रशासन अलर्ट रहा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर इरफान नासिर खान सहित अन्य अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ शहर में रूट मार्च पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।  *डीएम, एसएसपी ने इस अवसर पर* शहर के प्रमुख चौराहे माया पैलेस के निकट पहुंचकर यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया। डीएम, एसएसपी ने इस अवसर पर जिले के संभ्रांत नागरिकों एवं आमजनमानस वार्ता कर संपूर्ण जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। डीएम ने इस अवसर पर निर्देश दिए कि जिले में यदि कोई माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी जाए। कानून एवं शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। *डीएम ने विकासखंड

ब्रेकिंग न्यूज़ एटा::*डीएम, एसएसपी ने यूपी बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का लिया जायजा:::---

Image
*सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा नियमित परीक्षा केंद्रों का भ्रमण सुनिश्चित किया जाए-डीएम* ---------------------------------- एटा। जिला मजिस्ट्रेट सुखलाल भारती, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने सोमवार को अपरान्ह में द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की रसायन विज्ञान, नागरिक शास्त्र की आयोजित परीक्षा का केन्द्रों पर पहुंचकर जायजा लिया। डीएम, एसएसपी ने इस दौरान सर्वप्रथम राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रामनगर,  राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बाकलपुर,  मोहर सिंह इंटर कॉलेज वसुंधरा, उल्फत राय इंटर कॉलेज खेड़ा वसुंधरा में आयोजित परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान केंद्र व्यवस्थापको को निर्देश दिये कि परीक्षा केंद्र पर नकल होने की शिकायत नहीं आनी चाहिए , अन्यथा केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, साथ ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट को भी नहीं बख्शा जाएगा। शासन की मंशानुसार हर हाल में नकल विहीन, शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षाएं संपन्न होनी चाहिए।   *डीएम ने इस अवसर पर* स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि परीक्षा कक्षों में नियमित रूप से भ्रमण किया जाए। यदि किसी केंद्र पर कोई समस्या है त

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने पेश की मानवता की मिसाल:::--

Image
दिनांक-23-2-20 को हैदरगढ़ डिपो की बस संख्या- UP 78 FN 1736 के लखनऊ से गोरखपुर मार्ग पर संचालन के दौरान एक यात्री का सामान से भरा बैग व 29200 रुपये छूट गए जिसपर बस परिचालक श्री उमेश शुक्ला द्वारा सब यात्रियों के उतरने के बाद बैग के बारे में एआरएम श्री काशी प्रसाद को सूचना दी गयी ।  एआरएम  द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में परिचालक द्वारा सम्बंधित यात्री से बात की गई तो वह अपने खोये हुए बैग के मिलने की बात से बहुत खुश हुए और आज दिनांक 24 फरवरी 2020 को बस यात्री श्री ईश्वर चंद विद्यासागर, सेवा निवृत्त इंजीनियर, एरिगेशन विभाग, डिपो कार्यशाला अमौसी से अपना बैग व पैसे पाकर खुश हुए । उपरोक्त सराहनीय कार्य हेतु बस के चालक परिचालक एवं एआरएम श्री काशी प्रशाद के कुशल नेतृत्व एव प्रबन्ध तंत्र की प्रशंसा की।

ब्रेकिंग न्यूज़ एटा: *डीएम, एसएसपी ने शहर के कैलाश मंदिर पहुंचकर महाशिवरात्रि की तैयारियों का लिया जायजा*:::---

Image
*डीएम ने मंदिर परिसर में समुचित सफाई व्यवस्था हेतु ईओ को दिए निर्देश* --------------------------------- एटा। जिला मजिस्ट्रेट सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने गुरुवार को अपराह्न में शहर की प्रमुख कैलाश मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ-सफाई आदि को चेक किया। डीएम ने निर्देश दिए कि महाशिवरात्रि का पर्व 21 फरवरी को जिलेभर में मनाया जाएगा। इस अवसर पर शिव भक्तों, श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न गंगाघाटों, नदियों व सरोवरों से पवित्र जल लेकर शिव मंदिरों, शिवालयों में जलाभिषेक किया जाएगा। इस हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है  मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों की भी तैनाती की गई है, किसी भी क्षेत्र में कोई व्यवधान नहीं होने दिया जाएगा।  * डीएम ने कहा कि* शिव भक्तों, श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सहयोग हेतु प्रशासन एवं पुलिस पूर्ण सतर्क है। शहर के प्रमुख कैलाश मंदिर पर आने वाले सभी भक्तों को मैं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।  मंदिर परिसर में समुचित साफ-सफाई रहनी चाहिए, जरूरी है कि मंदिर परिसर में जलाभिषेक के दौरान नियमित साफ सफाई होती रहे, ईओ द्वारा इस ओर गंभ

वैलेंटाइन डे' को 'फैमिली यूनिटी डे' के रुप मनाने हेतु सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ के छात्र छात्राओं द्वारा हेड ऑफिस स्टेशन रोड ब्रांच से जी पी ओ तक पैदल मार्च कल::--

Image
🎤 *फैमिली यूनिटी मार्च*: वैलेंटाइन डे' को 'फैमिली यूनिटी डे' के रुप मनाने हेतु सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ के छात्र छात्राओं द्वारा एक मार्च निकाला जा रहा है,। पदिनांक: *13 फरवरी 2020* लखनऊ दिन:   *गुरुवार* समय: *सुबह 10:00 बजे CMS हेड आफिस, हुसैन गंज, स्टेशन रोड से आरंभ तथा 11:00 बजे जीपीओ चौराहे पर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सामने समापन*     

 एटा।ब्रेकिंग न्यूज़*ईसन नदी को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से डीएम ने किया औचक निरीक्षण*::--

Image
*ग्राम पंचायत, मनरेगा, सिंचाई विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अभियान के रूप में होगी सफाई*  ----------------------------------------- *ईशन नदी के किनारे जो भी अतिक्रमण है उसे सख्ती के साथ हटाया जाएगा* ----------------------------------------------------- *सफाई के उपरान्त खुलने वाले जलश्रोतों से नदी में पानी आने के बाद किसान कर सकेंगे सदुपयोग-डीएम* ---------------------------------------------------- *नोडल अधिकारी श्रीमती अपर्णा यू0 की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक संपन्न* ---------------------------------- *जल निगम के सहयोग से पालिका द्वारा निकाय क्षेत्र में जल निकासी के बेहतर इंतजाम किए जाएं* -------------------------------------------------------- *जल निगम के सहयोग से पालिका द्वारा निकाय क्षेत्र में जल निकासी के बेहतर इंतजाम किए जाएं* ----------------------------------- आमजनमानस को बेसिक सुविधाएं उपलब्ध कराने में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए-नोडल अधिकारी* --------------------------------------   एटा। डीएम सुखलाल भारती ने अधिकारियों के साथ