Posts

Showing posts with the label प्रादेशिक

ब्रेकिंग::--👉👉उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या के नेतृत्व में 42 जिलों में 447 सड़कों (3088 किलोमीटर) के कायाकल्प के लिए भारत सरकार से 2124 करोड रुपए की धनराशि स्वीकृत::==

Image
पी०एम०जी०एस०वाई० के तहत ग्रामीण मार्गों का होगा कायाकल्प *वाह्य सहायतित परियोजना अन्तर्गत चैड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण के 02 चालू कार्यों के हेतु रू0 36 करोड़ 20 लाख की धनराशि की गयी अवमुक्त* लखनऊ, दिनांक 14 जनवरी 2021 उ0प्र0 शासन द्वारा एशियन विकास सहायतित उ0प्र0 प्रमुख जिला मार्ग सुधार परियोजना के अन्तर्गत स्वीकृत 02 चालू कार्यों पर रू0 36 करोड़ 20 लाख की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण द्वारा जारी किया गया है। इन 02 परियोजनाओं के तहत विश्व बैंक खण्ड कानपुर द्वारा मोहनलालगंज-मौरावां उन्नाव मार्ग (एम0डी0आर0-52सी) के चैनेज 1.310 से 54.114 कि0मी0 तक के अपग्रेडेशन/निर्माण कार्य के लिये रू0 20 करोड़ तथा विश्व बैंक खण्ड, अलीगढ़ अलीगढ़-सोरों के चैनेज 263.00 से 61.81 किमी0 तक के अपग्रेडेशन/निर्माण कार्य के लिये रू0 16 करोड़ 20 लाख की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इन दोनों परियोजनाओं पर अब तक रू0 239 करोड़ 17 लाख 52 हजार की धनराशि का आवंटन किया जा चुका है। इन परियोजनाओं की कुल स्वीकृत लागत रू0 420 करोड़ 86 लाख 77 हजार है। उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभाग

ब्रेकिंग::--👉👉उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने मकर संक्रांति के पर्व पर देश व प्रदेशवासियों को दी बधाई:::==

Image
*नाबार्ड वित्त पोषित आर0आई0डी0एफ0 योजना के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के 13 चालू कार्यों हेतु रू0 65 करोड़ 67 लाख 22 हजार की धनराशि की गयी स्वीकृत* लखनऊ, दिनांक 13 जनवरी 2020 उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में नाबार्ड वित्त पोषित आर0आई0डी0एफ0 योजना अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के 13 ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख/अन्य लिजा मार्ग के चैड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण के चालू कार्यों हेतु रू0 65 करोड़ 67 लाख 22 हजार की धनराशि का आवंटन उ0प्र0 शासन द्वारा किया गया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण विभागद्वारा जारी कर दिया गया है। इन 13 कार्यों में जनपद महराजगंज में 02 तथा आगरा, कौशाम्बी, अयोध्या, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर, बस्ती, मेरठ, रामपुर व बिजनौर में 01-01 कार्य शामिल हैं। जारी शासनादेश में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि आवंटित धनराशि का उपयोग परियोजनाओं पर ही मानक एवं विशिष्टियों के अनुरूप व्यय की जाय तथा निर्माणाधीन मार्गों के गुणवत्तायुक्त निर्माण की प्रगति की नियमित समीक्षा कर समयान्तर्गत पूर्ण करने एवं समीक्षा रिपोर्ट

ब्रेकिंग::--👉👉प्रधानमंत्री ने 24वें राष्ट्रीय युवा उत्सव के अन्तर्गत राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव-2021 को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित किया::==पढें विस्तार से खबर

Image
मुख्यमंत्री कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित हुए, हमारा युवा खुलकर अपनी प्रतिभा और अपने सपनों के अनुसार खुद को विकसित कर सके, इसके लिए आज माहौल तैयार किया जा रहा: प्रधानमंत्री नई शिक्षा नीति लागू की गयी है, जो व्यक्ति,  निर्माण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण करेगी,  स्वामी जी की प्रेरणा ने आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा दी,  स्वामी विवेकानंद जी ने भारत को उसकी ताकत  याद दिलाई और एहसास कराया प्रधानमंत्री जी के ‘नये भारत’ के संकल्प को साकार करने में युवाओं की विशेष भूमिका है: मुख्यमंत्री, प्रदेश सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए कृत संकल्पित, इसके दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं व कार्यक्रम संचालित राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव-2021 में उ0प्र0 की सुश्री मुदिता मिश्रा ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया लखनऊ: 12 जनवरी, 2021 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती के अवसर पर 24वें राष्ट्रीय युवा उत्सव-2021 के अन्तर्गत राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव-2021 को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी इस कार्यक्रम में वर्

ब्रेकिंग::--👉👉पोल्ट्री फार्माें का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाये व मृत पक्षी की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही की जाये::==पशुधन मंत्री, श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी

Image
बर्ड फ्लूू के प्रति फैल रही भ्रान्तियों को दूर करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय, जनपदीय अधिकारियों को बर्ड फ्लू के प्रति अत्यधिक जागरूक रहने की आवश्यकता::---कृषि उत्पादन आयुक्त, श्री आलोक सिन्हा जनपदों द्वारा पोल्ट्री फार्मों की शत-प्रतिशत रिपोर्ट मुख्यालय पर भेजी जाये::==-प्रमुख सचिव, पशुधन, श्री भुवनेश कुमार लखनऊः  12 जनवरी, 2021 उत्तर प्रदेश के पशुधन, दुग्ध विकास एवं मत्स्य विकास कैबिनेट मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी ने कहा है कि जनता में बर्ड फ्लूू के प्रति फैल रही भ्रान्तियों को दूर करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू से घबराने की नहीं बल्कि सतर्क और सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने पशुपालन विभाग को प्रदेश के सभी पोल्ट्री फार्माें का नियमित रूप से निरीक्षण करने व मृत पक्षी की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। पशुधन मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी आज यहां योजना भवन में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के मण्डलीय अपर निदेशक एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठ

ब्रेकिंग ::--👉👉किसानों की आय दोगुनी करने के प्रति राज्य सरकार पूरी तरह संवेदनशील::==श्रीराम चौहान

Image
उद्यान राज्य मंत्री द्वारा 86 लाख रू0 से निर्मित सेन्टर आॅफ एक्सीलेंस फाॅर वेजिटेबिल हाईटेक नर्सरी का लोकार्पण, 18 लाख रू0 से डिमांस्टेªशन केन्द्र व पाॅली हाउस आदि होंगे विकसित, किसानों को शाकभाजी के तैयार पौध मिलेंगे दो रू0 प्रति पौध की दर से लखनऊ: दिनांक: 12 जनवरी, 2021 उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री श्रीराम चौहान ने आज मऊ जनपद के अन्तर्गत चन्द्रभानपुर में सेन्टर आॅफ एक्सीलेंस फाॅर वेजिटेबिल हाइटेक नर्सरी का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि यह हाइटेक नर्सरी 86 लाख रू0 से निर्मित हुई है। इस हाइटेक नर्सरी का निर्माण मेसर्स सबीर बायोटेक संस्था द्वारा किया गया है।  श्री चौहान ने लोकार्पण के उपरान्त आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस नर्सरी पर डिमांस्ट्रेशन के अलावा पाली हाउस, ड्रिप सिंचाई तथा अन्य विकास कार्य कराये जाएंगे। इन कार्यों पर कुल 18 लाख रू0 का व्यय प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि इस हाइटेक नर्सरी पर प्रतिमाह 03 लाख पौधे तैयार कर किसानों को न्यूनतम मूल्य पर उपलब्ध कराये जायेंगे। इससे शाकभाज

ब्रेकिंग::--👉👉पूरे प्रदेश में ड्राई रन को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के निर्देश::==पढें विस्तार से खबर

Image
ख्यमंत्री ने डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन का निरीक्षण किया मुख्यमंत्री ने कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के सम्बन्ध में जनपदों की व्यवस्थाओं की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की, कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य प्रत्येक दशा में भारत सरकार की गाइडलाइन्स के अनुरूप संचालित किया जाए मुख्यमंत्री ने जनपद मेरठ, सिद्धार्थनगर, वाराणसी, गोरखपुर तथा लखनऊ के जिलाधिकारियों तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से संवाद किया, वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की, कोविड-19 के दृष्टिगत प्रत्येक स्तर पर सावधानी बरती जाए: मुख्यमंत्री लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में निरन्तर जागरूक किया जाए, कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए रखें, इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को पूरी सक्रियता से कार्यशील रखा जाए, काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस सिस्टम को पूरी प्रतिबद्धता से संचालित करें मेडिकल टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से किया जाए, यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी सरकारी तथा निजी अस्पतालों में फायर सेफ्टी के प्रबन्धों का

ब्रेकिंग::राज भवन-👉👉एस0जी0पी0जी0आई0 का 25वां दीक्षान्त समारोह सम्पन्न::==पढें खास खबर

Image
बेहतर चिकित्सक के साथ अच्छे इंसान बने----मानवीय संवेदनाओं जैसे गुणों को अपने में समाहित करें----अंगदान करने हेतु जागरूकता एवं कैंसर ग्रस्त मरीजों को चिन्हित करने का अभियान चलाएं ----चिकित्सक विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण हेतु सतत् प्रयत्नशील रहें--आधुनिक चिकित्सा के साथ ही पारम्परिक चिकित्सा विधाओं को भी विकसित करने की अवश्यकता है -राज्यपाल     लखनऊः 9 जनवरी, 2021 ‘ दीक्षांत-समारोह एक विशिष्ट अवसर है। यह अवसर एक प्रतीक और एक संकेत भी है कि आज से अमूल्य मानव-सम्पदा के रूप में, राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए आपको दीक्षा प्राप्त हो गयी है। इसके साथ ही आपके ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी भी आती है। यह अवसर छात्रों को उन उद्देश्यों की भी याद दिलाता है, जिनके साथ उन्होंने ज्ञानार्जन की यात्रा प्रारम्भ की थी।’ ये विचार उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाध्यक्ष श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के 25वें दीक्षान्त समारोह में व्यक्त किये। उन्होंने पदक व उपाधियां प्राप्त छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं मानवीय संवेदनाओं जैसे गुणों को अपने में समा

ब्रेकिंग::--👉👉उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने रू०52.80 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का किया शिलान्यास::==पढें विस्तार से खबर

Image
रु०691.29 लाख की लागत से बनने वाले निरीक्षण भवन का भी किया शिलान्यास। जनता की समस्याओं का किया जाए त्वरित निदान::==-श्री केशव प्रसाद मौर्य  लखनऊः 9 जनवरी 2021 उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज संगम नगरी प्रयागराज में मम्फोर्डगंज बलरामपुर हाउस से सलोरी मार्ग पर दो लेन रेल उपरिगामी सेतु का शिलान्यास एवं भूमि पूजन  किया। इस सेतु की कुल लागत 52.80 करोड़ एवं लंबाई 738 मी0 है। इस आरओबी के निर्माण से स्थानीय निवासियों को आने जाने में होने वाली समस्याओं से निजात मिलेगी।भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह के बाद आम जनों को संबोधित करते हुए कहा कि  सरकार प्रयागराज सहित पूरे प्रदेश में विकास करने के लिए पूरी  तरह से प्रतिबद्ध व संकल्पबद्ध हैं।  उन्होंने कहा  कि सरकार गरीबों, किसानों, मजदूरों व सर्व समाज के कल्याण व उनके हितों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। सोशल सेक्टर के क्षेत्र में भी अनेक महत्वाकांक्षी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है ।हम सबकी जिम्मेदारी है  कि इन योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को दिलाने में मदद करें ।कहा कि उत्तर प्रदेश में नई सड़कों के निर्म

ब्रेकिंग::--👉👉55 लाख मीट्रिक टन का धान खरीद लक्ष्य आज हुआ पूरा, खरीद अभी भी जारी रहेगी::==पढें विस्तार

Image
पश्चिमी उ0प्र0 में 31 जनवरी, 2021 तक खरीद की जायेगी, पूर्वी उ0प्र0 में 28 फरवरी, 2021 तक खरीद की जायेगी, अब तक 1370606 किसानों द्वारा आॅनलाइन पंजीकरण कराया गया, 10377.76 करोड़ रूपये के मूल्य का धान खरीदते हुए 1062714 किसानों को किया गया लाभन्वित लखनऊ 8 जनवरी 2021       उत्तर प्रदेश सरकार ने इस वर्ष निर्धारित क्रय लक्ष्य 55.00 लाख मी0टन से अधिक खरीद कर ली है।  अब तक कुल 55.52 लाख मी0टन धान की खरीद हो गयी है, जो कि लक्ष्य का 100.96 प्रतिशत है। 10377.76 करोड़ रूपये के मूल्य का धान खरीद कर 1062714 किसानों को मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत लाभन्वित किया गया है। जबकि गतवर्ष इसी अवधि में कुल 44.37 लाख मी0टन की खरीद की गयी थी। यह जानकारी खाद्य आयुक्त श्री मनीष चौहान ने आज यहां दी। श्री चौहान ने बताया कि शासन द्वारा जारी धान क्रय नीति में इस वर्ष 4000 क्रय केन्द्र प्रस्तावित किये गये थे, जिसके सापेक्ष खाद्य एवं रसद विभाग तथा विभिन्न क्रय एजेन्सियों के कुल 4451 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये, जबकि गतवर्ष 3000 क्रय केन्द्र प्रस्तावित थे। इसके अतिरिक्त पंजीकृत सहकारी समितियों, मल्टी स्टेट को-आॅपरेटिव

ब्रेकिंग राजभवन::--👉👉घर बच्चों की प्रथम पाठशाला है, अभिभावक बच्चों को मोबाइल के दुरूपयोग से बचायें::==महामहिम राज्यपाल

Image
- माताएं बच्चों में पौष्टिक एवं सुपाच्य भोजन की आदत डालें, माताएं अंधविश्वास एवं सामाजिक कुरीतियों से बचें,प्रेरणादायक कथाओं से बच्चों का मानसिक विकास होता है::== राज्यपाल ----- लखनऊ: 5 जनवरी, 2021 शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की अधिक जरूरत है, क्योंकि घर बच्चे की प्रथम पाठशाला है और मां उसकी प्रथम शिक्षिका होती है। यह विचार उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी में आयोजित आंगनवाड़ी प्रशिक्षण कार्यक्रम में ‘मातृ शिक्षा एवं शिशु की देखभाल’ विषय पर अपने उद्बोद्धन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री सौभाग्यशाली हैं कि वह माताएं हैं और टीचर भी हैं। शिक्षा में लगभग 60 फीसदी व आंगनवाड़ी में 100 फीसदी महिलाएं काम कर रही हैं। बाल विकास एवं महिला कल्याण विभाग में गांव से लेकर शहर तक महिलाओं की कड़ी है। घर पर 3 वर्ष तक माताएं बच्चों को संस्कार देती हैं। 9 माह गर्भ में रखती है। उसके पूर्व में वह किशोरी होती है। किशोरावस्था से ही महिलाओं को जानकार व कुशल बनाना है। समस्त किशोरी का हीमोग्लोबिन चेक हो और उसे ठीक रखा जाए। गर्भ के दौरान महि

ब्रेकिंग::--👉👉मिशन रोजगार के अन्तर्गत आयुष विभाग के नवचयनित 1065 आयुर्वेद/होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों का नियुक्ति पत्र वितरण किए गए:::==पढें विस्तार से खबर

Image
  मिशन रोजगार के अन्तर्गत आयुष विभाग के नवचयनित 1065 आयुर्वेद/होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आयुष विभाग के नवचयनित आयुर्वेद/होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये 142 योग वेलनेस सेण्टर्स का उद्घाटन, उ0प्र0 आयुष टेलीमेडिसिन का शुभारम्भ मुख्यमंत्री ने 05 जनपदों के नवनियुक्त चिकित्सकों से वर्चुअल संवाद किया, प्रदेश में पिछले 25 वर्षाें में आयुष विभाग की सबसे बड़ी नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण, यह नियुक्तियां पूर्णरूप से निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से की गयींउ0प्र0 आयुष टेलीमेडिसिन का शुभारम्भ करने वाला देश का पहला राज्य, योग वेलनेस सेण्टर प्रदेश में हेल्थ टूरिज्म को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं आयुष मिशन भारत की परम्परागत चिकित्सा पद्धति को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने का सबसे अच्छा माध्यम: मुख्यमंत्रीवैश्विक महामारी कोरोना ने पूरी दुनिया को भारत की परम्परागत चिकित्सा पद्धति के बारे में सोचने को मजबूर कियाप्रधानमंत्री ने आयुष मिशन को अभियान का रूप दिया और आयुष मंत्रालय का गठन क

ब्रेकिंग::--👉👉‘सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान’ का शुभारम्भ::==पढें विस्तार से खबर

Image
टी0बी0 हारेगा, देश जीतेगा अभियान-18 वर्ष से कम उम्र के क्षय रोगियों को गोद लेने की मुहिम शुरू --क्षय रोग नियंत्रण हेतु ग्राम प्रधानों को भी जिम्मेदारी दें--टी0बी0 नियंत्रण हेतु स्वयं सेवी संस्थाओं की भी सहभागिता हो--गांव स्वच्छ, स्वस्थ एवं समृद्ध हो - राज्यपाल -----लखनऊ: 2 जनवरी, 2021----- क्षय रोग एक गम्भीर बीमारी है ये हम सभी के लिये चुनौती बनी हुई है। इसे हराने के लिये हमे सुनियोजित तरीके से कार्य योजना बनानी होगी। ये विचार उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने 2 जनवरी से 12 जनवरी तक चलने वाले ‘सक्रिय क्षय रोग खोज अभियान’ के शुभारम्भ अवसर पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और देश को टी0बी0 मुक्त बनाना है। इसके लिये हमें वृद्धाश्रम, नारीगृह, कारागार, मलिन एवं श्रमिक बस्तियां, आंगनवाड़ी केन्द्र तथा प्राथमिक विद्यालयों में क्षय रोग से ग्रसित मरीजों को गंभीरतापूर्वक चिन्हित करना होगा। राज्यपाल ने कहा कि उचित होगा कि इस अभियान से टी0बी0 के साथ-साथ एच0आई0वी0 तथा कुपोषित बच्चों को भी जोड़ा जाय। राज्यपाल ने कहा कि कोरोना के समय स्वयं सेवी संस्थाओ

ब्रेकिंग::--👉👉नवीन तकनीकी से बनाई जा रही सड़कों के बारे में इंजीनियर्स की दो दिन की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस आयोजित कराई जाएगी::--- केशव प्रसाद मौर्य

Image
शहरों के बाईपास/रिंग रोड/फ्लाईओवर के 02 चालू कार्यों हेतु रू0 04 करोड़ 10 लाख 50 हजार की धनराशि की हुयी अवमुक्त लखनऊ: 01 जनवरी, 2021 उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग व सेतु निगम के उच्चस्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह  नई तकनीक से बनाई जा रही सड़कों के बारे में आई0आई0टी 0एवं अन्य विशेषज्ञ संस्थानों के साथ अभियंताओं की 2 दिन की वर्चुअल कांफ्रेंस आयोजित कराएं , जिसमे नई तकनीकी के सम्बन्ध   में विचार विमर्श के साथ विस्तार से प्रकाश डाला जाए, ताकि पुराने व अनुभवी अभियंताओं और विशेषज्ञों तथा नए अभियंताओं के बीच अच्छा आपसी तारतम्य  बन पाएगा बनेगा और गुणवत्तापूर्ण ढंग से और भी अच्छे काम  होंगे।  श्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को अपने आवास  7- कालिदास मार्ग पर लोक निर्माण विभाग व   सेतु निगम के उच्चस्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उनके उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसी परियोजनाएं जिनके आगणन समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए शासन को भेजे गए हैं ,उनकी सूची प्रस्तुत की जाए तथा शासन से उनकी जल्दी से जल्दी स्वीकृति प्राप्त की जा

मुख्यमंत्री कल 31 दिसम्बर, 2020 को जनपद भदोही में नवनिर्मित कारपेट बाजार का लोकार्पण करेंगे

Image
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा जनपद भदोही के कारपेट को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान प्रदान करने के लिए कारपेट बाजार का निर्माण कराया गया कारपेट बाजार के माध्यम से स्थानीय उद्यमियों तथा कारोबारियों को अपने उत्पादों के विक्रय तथा प्रदर्शन की सुविधा प्राप्त होगी   लखनऊ: 30 दिसम्बर, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कल 31 दिसम्बर, 2020 को जनपद भदोही में नवनिर्मित कारपेट बाजार का लोकार्पण करेंगे। यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा जनपद भदोही के कारपेट को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान प्रदान करने के लिए कारपेट बाजार का निर्माण कराया गया है। इसके माध्यम से स्थानीय उद्यमियों तथा कारोबारियों को अपने उत्पादों के विक्रय तथा प्रदर्शन की सुविधा प्राप्त होगी।  भदोही स्थित कारपेट बाजार परियोजना का क्षेत्रफल लगभग 7.50 एकड़ है। इस परियोजना की लागत 179.47 करोड़ रुपए है। नवनिर्मित कारपेट बाजार में मुख्यतः 02 भवनों-शाॅपिंग मार्ट तथा प्रदर्शनी हाॅल का निर्माण किया गया है।  7

ब्रेकिंग::--👉👉माघ मेले में सुरक्षा व स्वच्छता के किए जाएं पुख्ता इंतजाम::==केशव प्रसाद मौर्य

Image
लखनऊः29 दिसम्बर, 2020    उत्तर प्रदेश के  उपमुख्यमंत्री  श्री केशव प्रसाद मौर्य ने  प्रयागराज माघ मेले में कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुपालन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के  निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाये। मेले को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यस्थायें एवं कार्यवाही समय से सुनिश्चित करने के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है।  उप मुख्यमंत्री ने मेला क्षेत्र में पाण्टुन पुलों के निर्माण कार्य, विद्युत, पानी, सड़कों पर चकर्ड प्लेट बिछाने सहित अन्य कार्यों को समय से पूरा करने के लिए कहा है। उन्होंने घाटों के बनाये जाने के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराने के लिए कहा है। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से पानी में बैरीकेटिंग कराये जाने के लिए कहा है, जिससे  कि कोई भी गहरे पानी में न जाये।  मेला क्षेत्र के निरीक्षण के उपरांत  उप मुख्यमंत्री ककरा, जमुनीपुर स्थित दुर्वासा आश्रम पहुंचकर वहां पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए पूजा-अर्चना की।  इस  दौरान  फूलपुर

ब्रेकिंग👉👉::--*उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम मुख्यालय* एवं *लखनऊ क्षेत्र* के मध्य हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन::==पढें खबर

Image
आज दिनांक 27-12-2020 को मिनी स्टेडियम , विनय खंड (गोमती नगर) में स्थित बैडमिंटन हाल में *उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम मुख्यालय* एवं *लखनऊ क्षेत्र* के मध्य एक बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । इस मैच के मुख्य अतिथि *श्री एस के दुबे*  (मुख्य प्रधान प्रबंधक प्रशासन) थे । मुख्य प्रधान प्रबंधक संचालन *श्री पी आर बेलवारियर* , मुख्य प्रधान प्रबंधक प्राविधिक *श्री जयदीप वर्मा* , प्रधान प्रबंधक *श्री राजीव चौहान* , अधिशासी अभियंता  *मो. इरफान* एवं स्टाफ ऑफिसर *श्री आशुतोष गौड़* भी मौजूद रहे । इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम मुख्यालय विजयी रही । प्रतियोगिता में निम्नानुसार मैच खेले गए - 1. मेंस डबल्स में मुख्यालय के *एस के दुबे* एवं *एस डी शर्मा* ने लखनऊ क्षेत्र के *जीतेन्द्र* एवं *हरिओम* को 15-11 , 15-10 से हराया । 2. मेन्स डबल्स के अन्य मैच में लखनऊ क्षेत्र के *गोपाल दयाल* एवं  *जीतेन्द्र* ने मुख्यालय के *अजय मेहरोत्रा* एवं *योगेंद्र सेठ* को 15-10 , 15-12 से हराया । 3. मेन्स सिंगल्स में मुख्यालय के *अवध यादव* ने लखनऊ क्षेत्र के *जितेंद्र* को 15-14 , 15-12 ने हराया । 4. मिक

ब्रेकिंग::--👉👉राजभवन खेल प्रतियोगिता 2020 का समापन::==पढें विस्तार से खबर

Image
  राज्यपाल ने विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया  लखनऊः 27 दिसम्बर, 2020 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में 20 दिसम्बर, 2020 से चल रही ‘राजभवन खेल प्रतियोगिता 2020’ के समापन अवसर पर आज विभिन्न खेलों के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।  इन हाउस राजभवन खेल प्रतियोगिता 2020 में क्रिकेट, वालीबाॅल, वालीबाॅल सूटिंग, बैडमिंटन, कैरम, टेबल टेनिस, शतरंज, 50 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, ट्राफी दौड़, जूडो, जूडो रेस, म्यूजिकल चेयर, मटका दौड़, रस्सा-कसी, बैलून गेम, क्रिकेट बाल थ्रो, लेमन एण्ड स्पून रेस तथा बच्चों की जलेबी रेस का आयोजन हुआ। इन खेल प्रतियोगिताओं में कुल 323 प्रतिभागियों ने सहभाग किया। यह खेल प्रतियोगिता गत वर्ष से राज्यपाल की प्रेरणा से आयोजित हो रही है। पुरस्कार वितरण के बाद अपने उद्बोधन में राज्यपाल ने कहा कि मुझे खुशी है कि इस प्रतियोगिता में छोटे बच्चों से लेकर राजभवन की महिलाआंे ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपनी-अपनी खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि खेल एवं व्यायाम से हमारा तन एवं मन स्वस्थ रहता है। खेल से हमारे